द केरल स्टोरी पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे है। जहां रिलीज के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है, तो वहीं लगातार फिल्म पर रोक लगाने की मांग उठ रही है। फिल्म की कहानी केरल की चार लड़कियों के धर्मांतरण पर आधारित है, जिसके चलते बहुत से लोग इसको रिलीज करने के पहले से ही विरोध में थे।
कई राज्यों में फिल्म को बैन किया गया है। तो वहीं बहुत से राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री भी किया गया है। बढ़ते विवादों के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में इस फिल्म के प्रदर्शन पर अब रोक लगा दी है।
उनका कहना है कि राज्य में शांति बनाए रखने के लिए फिल्म द केरल स्टोरी पर रोक लगाई गई थी, क्योंकि फिल्म में दिखाई गई चीजें राज्य की व्यवस्था के लिए घातक हो सकती हैं। फिल्म पर पश्चिम बंगाल में द केरल स्टोरी पर बैन लगाए जाने के बाद जाने माने फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ममता बनर्जी पर तंज कसा है। फिल्ममेकर ने सीएम पर मानहानि का मुकद्दमा करने की चेतावनी भी दी है।
विवेक अग्निहोत्री ने ममता बनर्जी पर कसा तंज
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ट्विटर पर ममता बनर्जी का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि बहुत जरूरी, इस वीडियो में मुझे लगता है कि ममता दीदी मेरे बारे में बात कर रही हैं। हां मैं खिलाफत के भड़काए गए डायरेक्ट एक्शन नरसंहार के बचे लोगों का साक्षात्कार करने के लिए बंगाल आया था, और नेपाल की पाठ की भूमिका। तुम डरे क्यों हो? द कश्मीर फाइल्स नरसंहार और आतंकवाद के बारे में था।
मानहानि का मुकदमा करने की दी चेतावनी
विवेक अग्निहोत्री ने आगे लिखा कि आपको क्या लगता है कि यह कश्मीर के लोगों को बदनाम करने के लिए बनाई गई थी? आप किस आधार पर इतनी नफरत से कहते हैं कि इसे एक राजनीतिक दल के जरिए फंड किया जाता है? मैं आपके खिलाफ मानहानि का मुकदमा और नरसंहार खंडन का मामला क्यों न दर्ज करूं? और मैं फिल्म को द दिल्ली फाइल्स कहा जाता है न कि बंगाल फाइल्स और कोई मुझे चुप नहीं करा सकता है।
ममता बनर्जी ने क्या कहा था
बता दें कि ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुऐ कहा था कि बीजेपी कुछ स्टार्स को फंड करती है। वो बंगाल फाइल्स के नाम की एक फिल्म बना रहे हैं और बंगाल भी आए थे। इस दौरान उन्होंने विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स का भी जिक्र किया और कहा कि वो फिल्म कश्मीरी लोगों को बदनाम करने के लिए बनाई गई थी।