इस वक्त देशभर में दुर्गा पूजा चल रही है, जगह-जगह पांडाल सजे हैं जहां पूजा-अर्चना और डांडिया प्रोग्राम चल रहे हैं। इसी बीच गुजराज और मध्यप्रदेश में गरबा के दौरान बवाल की खबरें सामने आ रही हैं। फिल्म निर्माता अविनाश दास ने भी देवी के पांडाल में मुस्लिम युवकों की एंट्री पर मचे बवाल को लेकर ट्विटर पर तंज कसा है।
उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें दुर्गा माता के पांडाल में दो शख्स मग्न होकर नांच रहे हैं। उनमें से एक मुस्लिम है। इस वीडियो को कैप्शन देते हुए अविनाष ने लिखा,”एक बंगाल है,जहां कोलकाता के मोहम्मद अली पार्क में हो रही दुर्गा पूजा का ये नजारा है। दूसरी ओर गुजरात है,जहां डांडिया कर रहे मुसलमानों को पीटा जा रहा है। आपको बंगाल जैसा देश चाहिए या गुजरात जैसा -ये तय कर लेना चाहिए!”
यूजर्स की प्रतिक्रिया
फिल्ममेकर के ट्वीट पर तमाम लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है। निशांत शर्मा ने लिखा,”गुजरात जैसा, इसमें पूछना क्या है?”संजीव गुप्ता ने लिखा,”दोनों मामलों में जो फर्क है वो है इरादे का।”
महावीर सिंह ने लिखा,”बंगाल जैसा देश चाहिए। वही बंगाल जिसने सांप्रदायिकता का विरोध करने वाले विवेकानंद, रविंद्र नाथ टैगोर, ईश्वर चंद्र विद्यासागर और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसी महान हस्तियां इस देश को दी।” जबकि अमित मिश्रा ने लिखा,”गुजरात जैसा चाहिए जिसने महात्मा गांधी दिए सरदार पटेल दिए और अब नरेंद्र मोदी।”
आपको बता दें कि अहमदाबाद में गरबा के दौरान हिंदू संगठनों ने दो मुस्लिम युवकों को पकड़ा था और उनकी पिटाई भी की थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इससे पहले मध्यप्रदेश के इंदौर में भी गरबा के दौरान हिंदू संगठनों ने मुस्लिम युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। उनका कहना था कि वो वहां मौजूद युवतियों की तस्वीर खींच रहे थे।
गौरतलब है कि ऑप इंडिया की एडिटर नुपुर शर्मा ने इस मामले में ट्वीट करते हुए लिखा था,”प्रिय मुसलमानों गरबा एक धार्मिक मामला है, यह मनोरंजन नहीं है। ये शक्तिशाली देवी और उनके नौ रूपों की उपासना का उत्सव है। यदि आप भी इसमें शामिल होना चाहते हैं, तो घर वापसी करें और मां की स्तुति करें। अन्यथा, कृपया दूर रहें।” इसपर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कहा था कि संघियों के खाली दिलों से छोटा कुछ नहीं है।
