9 साल से दिल्ली के डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया को शराब घोटाला मामले को लेकर सीबीआई की कस्टडी में आए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफ दे दिया है।
वहीं मनीष सिसोदिया को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया है। इसी बीच जाने-माने फिल्ममेकर अशोक पंडित ने इस मामले पर तंज कसा है। पंडित का कहना है कि सिसोदिया कि गिरफ्तारी से लाखों बच्चों का भविष्य खराब होने से बच गया है।
अशोक पंडित ने ट्वीट कर क्या लिखा
बॉलीवुड फिल्ममेकर और सोशल एक्टिविस्ट अशोक पंडित ने आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल आप ने ट्वीट किया था कि ‘करोड़ों बच्चों का भविष्य संवारने की चाह रखने वाले एक ईमानदार शिक्षा मंत्री को मोदी ने गिरफ़्तार करवाया। वाक़ई में ये देश के इतिहास का काला दौर है।
इस पर फिल्ममेकर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘सिसोदिया के जेल के अंदर जाने से बच्चों का भविष्य बर्बाद होने से बच गया। नहीं तो सड़कों पर शराब पीकर गिरते हुए नज़र आते।’
फिल्ममेकर के ट्वीट पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
अशोक पंडित के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कवीर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अपने घर की कहनी बाहर मत बताओ वरना शोर मच जाएगा।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘पंडित जी आप पूरे दिल्ली के बच्चों को बोल रहे हैं और उनके माता पिता की परवरिश पर सवाल उठा रहे हैं। अगर सिसोदिया जेल नहीं जाते तो दिल्ली के बच्चों के माता पिता नकारा साबित हो जाते।’
देव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आप खुद को चाचा नेहरू समझ रहे हो क्या। वो वक्त असग था, अब टाइम अलग है।’ केशव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘क्या सिसोदिया इन बच्चों के हाथ में शिक्षा के साथ एक फ़्री बोतल देने वाले थे,जो सभी शराबी बन जाते?’