फिल्ममेकर अशोक पंडित ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के एक बयान का वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा है। ट्विटर पर अशोक पंडित ने लिखा कि “कान खोलकर सुन लो राहुल बाबा! पाकिस्तान को आज एक मजबूत फौज की जरूरत है क्योंकि 73 साल में भारत में ऐसी हुकूमत नहीं आई, जैसी आज है!। ये सुन कर प्रत्येक देशभक्त भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाना चाहिए”।

वीडियो में क्या बोल रहे हैं इमरान खान?: अशोक पंडित द्वारा शेयर किये गए वीडियो में इमरान खान कह रहे हैं कि ‘पाकिस्तान को एक मज़बूत फौज की जरूरत है तो आज जरूरत है और क्यों जरूरत है क्योंकि हमारे साथ जो हमारा हमसाया है.. 73 साल की तरीख में ऐसी हुकुमत नहीं आई जो आज हिन्दुस्तान में है’। पाक पीएम के इस वीडियो को शेयर करते हुए अशोक पंडित ने पीएम नरेन्द्र मोदी के ट्विटर हैंडल को टैग भी किया है।  

संसद में राहुल गांधी ने क्या कहा था? बता दें कि राहुल गांधी ने 2 फरवरी को संसद में बोले हुए भारत सरकार की विदेश नीति की आलोचना की थी। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि ‘आपकी नीति ने चीन-पाकिस्तान को एकजुट करने का काम किया और अब यह सबसे बड़ी चुनौती भारत के सामने है’।

चीन और पाकिस्तान को लेकर मोदी सरकार पर हमला: राहुल गांधी ने कहा था कि चीन के पास एक क्लियर प्लान है और जिसकी नींव उसने डोकलम और लद्दाख में रखी है। इतना ही नहीं, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कश्मीर पर सरकार के फैसले को गलत बताया था। सदन में राहुल गांधी ने कहा था कि भारत की विदेश नीति का सबसे बड़ा रणनीतिक लक्ष्य पाकिस्तान और चीन को अलग रखना रहा है लेकिन आपने (मोदी सरकार) जो किया है, वह ये है कि आप उन दोनों (पाक-चीन) को एक साथ ले आए हैं।’

राहुल गांधी के इसी बयान का जवाब देने के लिए और तंज कसने के लिए अशोक पंडित ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के उस बयान का वीडियो शेयर किया है जिसमें वे यह कह रहे है कि आजादी के बाद भारत में इतनी मजबूत सरकार (केंद्र में बीजेपी) आई है। इसीलिए अब पाकिस्तान को एक मजबूत फौज चाहिए।