दिल्ली में हुए दंगे के बाद केजरीवाल सरकार पर विरोधी निशाना साध रहे हैं। वहीं आप के नेता भाजपा को घेरने में लगे हुए हैं। इसी बीच लेखक और प्रोफेसर आनद रंगनाथन ने एक ट्वीट किया कि उनके पास केजरीवाल की एक रिकॉर्ड कॉल आई थी, जिसमें वह योग क्लास के बारे में पूछ रहे थे। इस पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने तंज कसा है।
आनंद रंगनाथन ने ट्विटर पर लिखा कि “अभी एक कॉल आया है। चंडीगढ़ नंबर से अरविंद केजरीवाल की तरफ से, जो पहले से ही रिकॉर्ड किया गया था। उन्होंने कहा कि अगर आप में से 25 लोग योग करना चाहते हैं तो उनकी सरकार हर दिन एक योग प्रशिक्षक भेजेगी। मुक्त अयोध्या दर्शन के बाद, विशाल तिरंगे, नुक्कड़ हनुमान चालीसा पाठ के बाद छोटा मोदी का एक और महान विचार।”
इस पर जवाब देते हुए अशोक पंडित ने लिखा कि’ मुझे उम्मीद है कि योग शिक्षक, अमानुल्लाह खान और सोनू चिकना नहीं होंगे। इस पर अब लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। संजय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘शिक्षक तो अब्दुल और रहमान ही निकलेंगे।’ अय्यर बालान नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कोई समस्या नहीं है, जब हमारे पास बाबा रामदेव जैसे सर्वश्रेष्ठ योग शिक्षक हैं।’
संजय नाम की आईडी से लिखा गया कि ‘अगर योग सिखाने अमानतुल्लाह खान और सोनू चिकना आएगा तो मैं सीखने ही नहीं जाऊंगा।’ निशांत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कुछ लोगों के लिए तो योग भी हराम माना गया है।’ शशि रंजन प्रशाद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘केजरीवाल के पीएम बनने पर सोनू चिकना को भारतीय सेना में शूटिंग इंस्ट्रक्टर नियुक्त किया जाएगा।’
अंशु नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आप के राज में कुछ भी हो सकता है।’ काव्या नाम की यूजर ने लिखा कि ‘मैं गुजरात से हूं, 2 दिन पहले मुझे कोटा राजस्थान नंबर से कॉल आया। मनीष सिसोदिया की रिकॉर्डेड आवाज थी। जैसे ही मैंने उनकी आवाज पहचानी, मैंने कॉल काट दिया।’
अशोक राजदान नाम के यूजर ने लिखा कि ‘8 साल में एक भी योगा के टीचर की दिल्ली में नियुक्ति नहीं हुई है। केजरीवाल कब तक अपने झूठे प्रचार के लिए जनता के टैक्स के पैसे बर्बाद करते रहोगे?’ राघव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘योग शिक्षक की निःशुल्क सेवा प्राप्त करने के लिए आपके पास 25 व्यक्तियों के पास स्थान होना चाहिए। यदि किसी के पास दिल्ली में इतना बड़ा स्थान है तो वह न्यूनतम 2 लाख प्रति माह की आय अर्जित कर सकता है और 10k प्रति माह की लागत से व्यक्तिगत योग शिक्षक की व्यवस्था कर सकता है।’