Coronavirus: जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में पूरी दुनिया आ चुकी है। भारत में भी इससे संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। लिहाजा 22 मार्च को पूरे देश में ‘जनता कर्फ्यू’ लागू किया गया है। ‘जनता कर्फ्यू’ को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। इस बीच फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने भी जनता कर्फ्यू पर तंजभरा ट्वीट किया।
बता दें, अनुभव सिन्हा ने तंज कसने के लिए पीएम मोदी के बालाकोट एयरस्ट्राइक को लेकर दिए उस वक्तव्य का सहारा लिया जिसमें उन्होंने बादल और बारिश में भारतीय विमान के पाकिस्तानी रडार से बचने की बात कही थी। अनुभव सिन्हा ने ट्वीट किया, ‘जो रिश्ता बादल और राडार में हैं वही रिश्ता बारह घंटे और कोरोना में है। बाक़ी आप लोग देख लो।’
हाल ही में फिल्म थप्पड़ के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने शाहीनबाग में प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं से जगह को खाली करने की अपील की थी। उन्होंने लिखा था, ‘और शाहीन बाग़, आपकी हिम्मत की दाद है। पर अब समय आ गया है कि इस विद्रोह को आने वाले कुछ समय के लिए मुल्तवी कर दिया जाय। आपकी बात बाआवाज़ ए बुलंद कह और सुन ली गयी है। आपके साथ खड़े लोगों की तादाद गिन ली गयी है। अब आपके हाथों नुक़सान होने की गुंजाइश है। न होने दें।’
जो रिश्ता बादल और राडार में हैं वही रिश्ता बारह घंटे और कोरोना में है। बाक़ी आप लोग देख लो।
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) March 21, 2020
इसी बाबत अपने एक और ट्वीट में उन्होंन ने लिखा, ‘मुल्क पहले है। घर जाइए लड़ाई फिर की जाएगी। ये बेहद असाधारण हालात हैं। इनसे लड़ के आगे निकलना है पहले। आपकी अपनी वेल-बींग का सवाल है। घर जाएं। जो आप सब ने किया उसके लिए सलामी है आप सबको।’
अनुभव सिन्हा ने इससे पहले लोगों को आइसोलेशन की खासियत बतात हुए लिखा, ‘आइसोलेशन बुरी चीज नहीं है। यह अच्छा है, ज़िम्मेदार है, आइसोलेशन के दौरान आपको पढ़ने, सोने, संगीत सुनने, रिश्तेदारों से बात करने, शो देखने, खिड़की से बाहर देखने और जीवन को देखने को मिलता है।’
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?