Ashoke Pandit: बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर अशोक पंडित अपने ट्वीट्स के जरिए आए दिन चर्चा में बने रहते हैं। इस बार उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम पर तंज कसा। अशोक ने अपने पोस्ट में लिखा-‘कार्ती चिदंबरम ने हिंट दिया है कि वे कांग्रेस के प्रेसिडेंट बनना चाहते हैं। भाई टैलेंट तो कूट-कूटकर भरा है कांग्रेस प्रेसिडेंट बनने के लिए। चोरी करने में ये चिदंबरम परिवार भी गांधी परिवार से कम नहीं है…।’

दरअसल, कार्ति चिदंबरम ने एक ट्वीट किया था, जिसके जवाब में अशोक पंडित ने उनपर निशाना साधा। कार्ति ने अपनी पोस्ट में लिखा था- ‘गूगल एक सक्सेसफुल कंपनी क्यों है, जानते हैं? क्योंकि वह टैलेंट को आगे बढ़ने का मौका देती है। यहां से सीख लेनी चाहिए।’ पंडित के इस ट्वीट पर ढेरों रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा- ‘कांग्रेस प्रेसिडेंट बनने के प्रॉसेस बहुत एडवांस हैं। इनका नाम नहीं आएगा, भले ही टैलेंट कूट कूटकर भरा हो।’

एक अन्य यूजर ने कहा- ‘हां टैलेंटेड तो हैं, बस कुछ मर्डर, डकैती और स्टॉकिंग के चार्जेज़ और लग जाएं तो भाजपा का अध्यक्ष भी बन सकते हैं।’ तो किसी ने कहा- ‘लेकिन वह ग्रेट ग्रैंड सन नहीं हैं ना। न ही वह नेहरू के रिश्तेदार और न ही गांधी सरनेम है उनका। हो सकता है वह टैलेंटेड हों लेकिन गांधी जैसी बात नहीं है ना।”

https://twitter.com/ashokepandit/status/1282377887144804352?s=19

एक यूजर ने कहा- ‘पुत्र प्रेम में पार्टी को सोनिया गांधी खत्म कर देंगी। राहुल गांधी से लाख गुना बेहतर, ज्योतिरादित्य सिंधिया की अनदेखी कर कांग्रेस ने मध्यप्रदेश खोया और अब सचिन पायलट की अनदेखी कर राजस्थान खोने की तैयारी है। कांग्रेस को प्रतिभावान युवाओं की नहीं हार्दिक पटेल जैसों की जरूरत है।’

इस बीच शशि थरूर ने भी एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि- मुझे ऐसा लगता है कि देश को एक लिबरल पार्टी की जरूरत है। ऐसे में अशोक पंडित ने शशि थरूर का मजाक उड़ाते हुए कहा कि ‘अरे किसे भाषण दे रहे हो।’ इस पर एक यूजर ने रिएक्ट किया- ‘सोनिया जी को बोल नहीं सकते , मन में रखे हुए हैं,  ट्वीट कर बोल रहे हैं। ‘ तो किसी ने कहा- ‘ट्विटर के विदेश मंत्री’। एक ने कहा- ‘भैंस के आगे बीन बजाए, भैंस बैठ पगुराए’।