मलयालम फिल्म निर्देशक लिजू कृष्णा को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बीते रविवार को उन्हें शूटिंग के दौरान केरल के कन्नूर जिले से हिरासत में लिया गया। उनपर आरोप है कि प्रेम प्रसंग के बहाने उन्होंने महिला के साथ कई बार रेप किया।
पुलिस के मुताबिक पीड़िता निर्देशक की फिल्म ‘पदवेत्तु’ के क्रू का हिस्सा है। उसकी शिकायत के बाद लिजू के खिलाफ मामला दर्ज कर ये कार्रवाई की गई है। लिजू को आईपीसी की धारा 376 (यौन उत्पीड़न के लिए सजा) के तहत गिरफ्तार किया गया है।
जब उनकी गिरफ्तारी की गई, उस वक्त वो अपने गृहनगर कन्नूर में अपनी आने वाली फिल्म ‘पदवेत्तु’ की शूटिंग कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि उन्हें सोमवार को कोच्चि के कोर्ट मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस इस मामले में कुछ चश्मदीद गवाह पेश करने की बात कर रही है।
सोशल मीडिया के जरिये की थी दोस्ती: पीड़िता द्वारा दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक लिजू और उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। जिसके बाद लिजू बीते दो सालों से उस महिला को अलग-अलग जगह ले जाकर उनका शारीरिक शोषण कर चुका है।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले पीड़िता ने मलयालम फिल्म उद्योग के महिला संगठन ‘वीमन इन सिनेमा कलेक्टिव’ के फेसबुक पेज पर लिज्जू द्वारा किए गए मानसिक और पेशेवर उत्पीड़न का जिक्र किया था। महिला ने लिखा था कि लिजू ने अपनी आने वाली फिल्म के निर्माण के लिए एक किराए का मकान लिया हुआ है। उसी के मकान में लिज्जू ने उसे साथ बलात्कार किया। इतना ही नहीं लिजू ने उसे घटना के बारे में किसी को नहीं बताने की धमकी भी दी थी।
आपको बता दें कि निर्देशक की गिरफ्तारी के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। फिल्म टीम के किसी भी सदस्य ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। उनकी ये फिल्म इस साल के अंत में सिनेमाघरों में आने की उम्मीद थी। इस फिल्म का निर्माण अभिनेता सनी वेन द्वारा किया गया है। इससे पहले भी दोनों ने मोमेंट जस्ट बिफोर डेथ नामक नाटक में साथ काम किया है।