आईपीएल 2023 के 43वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 18 रन से हरा दिया। इस मैच के दौरान मैदान में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जहां पहले विराट कोहली की नवीन उल हक में भिड़ंत हुई।

फिर मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच तीखी बहस हो गई। ऐसा लग रहा था नौबत मारपीट तक ना पहुंच जाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके का भी रिएक्शन सामने आया है। केआरके ने गौतम गंभीर का जमकर मजाक उड़ाया है। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा है कि गंभीर ने ये बहुत बड़ी गलती कर दी है। यह घटना कर्नाटक के लोग हमेशा याद रखेंगे।

केआरके ने ट्वीट करते हुए क्या लिखा

कमाल राशिद खान लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। इसी क्रम में केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘आज भाजपा नेता गौतम गंभीर ने कर्नाटक टीम के खिलाड़ी विराट कोहली के प्रति काफी आक्रामकता दिखाई है। जो कर्नाटक के लोगों को पसंद नहीं आएगी। वे इसे 10 मई के मतदान के दिन तक याद रख सकते हैं। तो मुझे लगता है, गंभीर ने गंभीर गलती की है।’ इसी के साथ कमाल राशिद खान ने एक इमोजी भी शेयर की है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

कमाल राशिद खान के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। गौरव नाम के यूजर ने केआरके के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा कि ‘क्रिकेट का लफड़ा बॉलीवुड में जाता है, राजनीति में नहीं। बीजेपी को इतने हल्के में मत लेना।’ शिवम नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इसमें मतदान कहा से आ गया बीच में मतलब कुछ भी।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘गंभीर ने ठीक नहीं किया, पहले भी कर्नाटक के लोगों को गली दी थी, आज कोहली ने जवाब दिया तो गंभीर को बुरा लग गया।’

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच कहासुनी हुई हो। इससे पहले साल 2013 में भी गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे और विराट कोहली आरसीबी के लिए खेलते थे। इस दौरान भी दोनों के बीच काफी तीखी बहस देखने को मिली थी।