कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच राज्य में कांवड़ यात्रा की अनुमति देने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले का उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को संज्ञान लिया। इस पर पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा- वोट से ज्यादा लोगों की चिंता करो।’
दरअसल, योगी सरकार ने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर का खतरा जताए जाने के बावजूद 25 जुलाई से यात्रा की मंगलवार को अनुमति दे दी थी। इसके बाद से कई लोग इसके पक्ष में तो कई लोग इसका विरोध करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य़ प्रताप सिंह ने भी एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने योगी सरकार को लताड़ लगाई।
सूर्य प्रताप सिंह ने कहा- ‘सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद देना चाहिए कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए, यूपी द्वारा 25 जुलाई से कांवड़ यात्रा की अनुमति का, स्वतः संज्ञान लिया। PM मोदी ने भी तीसरी लहर से सचेत किया है, शायद योगी जी ने सुना नहीं। योगी जी, कृपया वोट से अधिक लोगों के जीवन की चिंता करो।’
सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद देना चाहिए कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए, यूपी द्वारा 25 जुलाई से कांवड़ यात्रा की अनुमति का, स्वतः संज्ञान लिया।
PM मोदी ने भी तीसरी लहर से सचेत किया है,शायद योगी जी ने सुना नहीं।
योगी जी, कृपया वोट से अधिक लोगों के जीवन की चिंता करो। pic.twitter.com/LMorqtj5j1
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) July 14, 2021
पूर्व आईएएस के इस पोस्ट को देख कर ढेरों लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे। रचना शर्मा नाम की एक यूजर ने कहा- ‘कांवड़ यात्रा तो हर बार होगी, पर आने वाली कोरोना की लहर को देखते हुए योगी जी ऐसा निर्णय ना लें। लोगों की जान की चिंता करें। देश में मरने वालों की जनसंख्या का तो ख्याल करें। कांवड़ यात्रा एक आडम्बर है। इसकी आड़ में ऐसे ऐसे कुकर्म होते हैं, जिससेे ईश्वर भी शर्मिंदा हो जाये।’
अनुराधा नाम की महिला यूजर बोलीं- योगी जी की गणना अलग है। राकेश नाम के यूजर ने कहा- ‘कभी सुना था प्रधानमंत्री के आगमन के कारण सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षाऐं रद्द हुई हों ? जी हां बनारस में परिक्षाऐं रद्द।’ शबनम नाम की महिला ने कहा- ‘शायद अब वोटों का मूल्य लोगों के जीवन से ज्यादा है। हम सब ने बंगाल में इसका उदाहरण देख लिया।’
एक अन्य महिला यूजर ने कहा- ‘इस समय वेक्सीनेशन सबसे जरूरी है।’ हरनाथ नाम के यूजर बोले- ‘योगी जी घोड़े पर चढ़कर सरपट चले जा रहे हैं, किसी की सुन नहीं रहे। इतनी हठधर्मी ठीक नहीं है गंम्भीरता दिखानी चाहिए।’