पूर्वी उत्तर प्रदेश में बाढ़ से हालात और खराब हो गए हैं। तो वहीं पश्चिम बंगाल में भी बाढ़ का कहर जारी है। ऐसे में पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी और सीएम योगी आदित्यनाथ की एक-एक तस्वीर शेयर की। तस्वीरों में पश्चिम बंगाल की सीएम और यूपी सीएम की तुलना की जा रही है।

दरअसल, पश्चिम बंगाल के कई जिलों में बाढ़ के चलते ममता बनर्जी प्रभावित इलाके में बिना किसी साधन के पहुंचीं। वहीं सीएम योगी जब यूपी में बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा लेने पहुंचे तो चॉपर में बैठ कर उन्होंने इलाके का सर्वेक्षण किया। ऐसे में चुटकी लेते हुए पूर्व आईएएस सूर्य़ प्रताप सिंह ने कई ट्वीट किए।

सीएम योगी और सीएम ममता बनर्जी के फिजिकल एक्शन की तुलना करते हुए उन्होंने कटाक्ष किया- ‘जमीनी बनाम हवा हवाई सर्वेक्षण। #बाढ़ #खेला।’ एक अन्य पोस्ट पर उन्होंने कहा- ‘पूर्वी उत्तर प्रदेश में बाढ़ के हालात भयावह हैं, लोगों का आशियाना उजड़ रहा है, खाने को अन्न नहीं है, उनका जीवन उस मुहाने पर आ खड़ा है जहां से आगे जाने का कोई रास्ता नहीं नजर आ रहा। उत्तरप्रदेश की मीडिया को शर्म आनी चाहिए कि वो गरीबों का दर्द दिखा सकें इतनी भी ग़ैरत नहीं बची उनमें।’

पूर्व आईएस अधिकारी ने एक और पोस्ट किया जिसमें उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- ‘आज जिस गंगा में बाढ़ से गरीब के घर तैर रहे हैं, हाल ही में हज़ारों शव भी तैरे थे। न सरकार को और न मीडिया को ये सब दिख रहे हैं।’ बता दें, पश्चिम बंगाल के कई जिले भयंकर बाढ़ की चपेट में हैं। अब तक बाढ़ की चपेट में आने से करीब ढ़ाई लाख लोग बेघर हो गए हैं।

वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक दर्जनभर लोगों की मौत की भी खबर है। इधर, उत्तर प्रदेश में भी बारिश से हालात खराब हैं। बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण नदियां ऊफान पर हैं। राज्य में 24 जिलों के 600 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ हवाई सर्वेक्षण करते नजर आए।