उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। विपक्षी दल सत्तारूढ़ बीजेपी और सीएम योगी पर हमलावर हैं। सोशल मीडिया पर भी जुबानी जंग छिड़ी है। इसी बीच रिटायर्ड आईएएस अफसर सूर्य प्रताप सिंह ने सीएम योगी को घेरा है। सीएम की पोस्ट पर तंज कसते हुए सूर्य प्रताप सिंह ने उन्हें यूपी के हालात पर ध्यान देने को कहा।
दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर एक पोस्ट में जीवन का मंत्र बताते हुए लिखा था- ‘हम जीवन में कितने दिन जी रहे हैं, यह महत्वपूर्ण नहीं है। हमने कैसा जीवन जिया, यह महत्वपूर्ण होता है।’ सीएम योगी के इसी ट्वीट पर सूर्य प्रताप सिंह ने टिप्पणी की और लिखा- ‘योगी जी, आप महंत के साथ-साथ एक CM भी हैं, आप तो अच्छा जीवन जी ही रहे होंगे। आपके कारण यूपी के लोगों ने कैसा जीवन जिया, क्या यह आपके लिए महत्वपूर्ण नहीं? कृपया विचार करें, महाराज।’
पूर्व आईएएस ने एक अन्य पोस्ट में भी सीएम योगी को घेरा और लिखा- ‘गंगा में तैरती लाशें, श्मशान के बाहर फुटपाथ तक प्रतीक्षा करती अर्थियां याद हैं,ना? ऑक्सीजन के लिए लाइनें, दवा व बेड के लिए गिड़गिड़ाते लोग याद हैं, ना? मुंह से हवा फूंकती असहाय पत्नी, ई रिक्शा में पुत्र का शव, एंबुलेंस के अभाव में तड़पते लोग, याद है, ना? ऐसा जीवन किसके कारण जिया?’
सीएम योगी की इसी पोस्ट पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी तंज भरे अंदाज में टिप्पणी की। अखिलेश यादव ने लिखा- ‘महत्वपूर्ण ये नहीं है कि हमने कैसा जीवन जिया, महत्वपूर्ण ये है कि हमारी वजह से लोगों ने कैसा जीवन जिया। भाजपा ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। अब तो भाजपाइयों के प्रवचन तक अच्छे नहीं लगते, उनके दिए गये वचन की तो क्या ही बात करें। ये वापस लौटने की तैयारी है। #भाजपा_ख़त्म।’
सीएम योगी के पोस्ट पर तमाम यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं। प्रशांत सिंह नाम के यूजर ने लिखा- ‘महाराज जी, माफ करिए अब ऐसे जीवन ने तो बेरोजगार युवाओं का जीवन नरक बना दिया है।’
पत्रकार रणविजय सिंह ने लिखा- ‘आज की बयानबाजी, CM योगी का ट्वीट :- “हम जीवन में कितने दिन जी रहे हैं, यह महत्वपूर्ण नहीं है. हमने कैसा जीवन जिया, यह महत्वपूर्ण होता है।” पूर्व CM अखिलेश का जवाब :- “महत्वपूर्ण ये नहीं है कि हमने कैसा जीवन जिया, महत्वपूर्ण ये है कि हमारी वजह से लोगों ने कैसा जीवन जिया।” एक यूजर ने लिखा- ‘आज अखिलेश यादव और औवेसी भी सोच रहे होंगे कि ये मार्केट में उनका नया Competitor कहां से आ गया?।’