Entertainment News Updates: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आ रही है। मलयालम फिल्ममेकर शफी का निधन हो गया है। उन्होंने 56 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। वहीं, दीपिका पादुकोण ने मां बनने के बाद पहली बार रैंप वॉक किया। दरअसल, सब्यसाची के 25वें एनिवर्सरी शो में एक्ट्रेस का जलवा देखने को मिला। इसके अलावा फेमस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा भेष बदलकर महाकुंभ पहुंचे हैं।

वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स के दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। चलिए जानते हैं मूवी ने कितना कलेक्शन किया है। इसके साथ ही यह मूवी अब विवादों में भी आ गई है। यहां पढ़ें मनोरंजन से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर।

Live Updates
17:21 (IST) 26 Jan 2025
Entertainment News LIVE: अटैक के बाद पहली बार घर से बाहर निकले सैफ

सोशल मीडिया पर सैफ अली खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अटैक के बाद पहली बार टाइट सिक्योरिटी के बीच अपनी पत्नी करीना कपूर के साथ बाहर जाते हुए नजर आ रहे हैं।

17:18 (IST) 26 Jan 2025
Entertainment News LIVE: सना खान ने दिखाई दूसरे बेटे की झलक

सना खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह अपने पति और दूसरे बेटे के साथ नजर आ रही हैं। हालांकि, इसमें उनके बेटे का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है।

17:17 (IST) 26 Jan 2025
Entertainment News LIVE: रिलीज से पहले विवादों में आई ‘छावा’

महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने शनिवार को कहा कि मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी के जीवन पर आधारित विक्की कौशल अभिनीत फिल्म ‘छावा’ को रिलीज से पहले विशेषज्ञों के लिए प्रदर्शित किया जाना चाहिए और और आपत्तिजनक सभी चीजें हटा देनी चाहिए।

14:10 (IST) 26 Jan 2025
Entertainment News LIVE: सेलेब्स ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

देश आज 26 जनवरी को 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। ऐसे में अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, मलाइका अरोड़ा और अनन्या पांडे समेत कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।

13:07 (IST) 26 Jan 2025
Entertainment News LIVE: विवियन की पत्नी ने बताया पार्टी में क्यों नहीं आए करण

विवियन डीसेना की पत्नी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पति और एक्टर के साथ दिखाई दे रही हैं। ऐसे में जब विवियन से सवाल किया गया कि उन्होंने करणवीर को पार्टी में क्यों नहीं बुलाया, तो इस पर उनकी पत्नी ने जवाब दिया कि एक्टर ने नहीं, बल्कि उन्होंने लोगों को पार्टी में इनवाइट किया। ये पार्टी विवियन के लिए सरप्राइज थी। वहीं, करणवीर को नहीं बुलाने पर नूरन ने कहा कि उन्होंने उन लोगों को इनवाइट नहीं किया, जिन्होंने विवियन को हर्ट किया।

13:03 (IST) 26 Jan 2025
Entertainment News LIVE: 76वां गणतंत्र दिवस पर अनु मालिक ने रिलीज किया नया गाना

संगीतकार अनु मलिक ने 76वें गणतंत्र दिवस पर संविधान को लेकर एक गाना तैयार किया है, जिसके बोल ‘ये संविधान है, बाबा साहेब का वरदान है’ जैसे हैं। इस सॉन्ग को लेखक, गीतकार और पत्रकार विष्णु शर्मा ने लिखा है और इसे सिंगर दिव्य कुमार ने गाया है। वहीं, गाने को जी म्यूजिक ने रिलीज किया है।

13:00 (IST) 26 Jan 2025
Entertainment News LIVE: सपना चौधरी ने लगाई महाकुंभ में डुबकी

रेमो डिसूजा के बाद अब सपना चौधरी भी महाकुंभ पहुंची हैं और उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी भी लगाई है। इसकी कई तस्वीरें और वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं।

11:00 (IST) 26 Jan 2025
Entertainment News LIVE: सैफ अली खान केस में आया नया ट्विस्ट

मुंबई पुलिस ने खान के घर पर मिले फिंगरप्रिंट्स को सीआईडी के फिंगरप्रिंट ब्यूरो को भेजा था। सिस्टम द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में पाया गया है कि प्रिंट्स शरीफुल के प्रिंट्स से मेल नहीं खाते। सूत्रों ने बताया कि सीआईडी ​​ने मुंबई पुलिस को सूचित किया है कि टेस्ट का नतीजा नेगेटिव है। मुंबई पुलिस ने आगे की जांच के लिए और सैंपल भेजे हैं।

10:54 (IST) 26 Jan 2025
Entertainment News LIVE: दूसरे दिन ‘स्काई फोर्स’ ने की इतनी कमाई

‘स्काई फोर्स’ में अभिनेता अक्षय कुमार ने विंग कमांडर कुमार ओम आहूजा का किरदार निभाया है। एक तरफ ओपनिंग डे पर फिल्म को अच्छी शुरुआत मिली, तो दूसरे दिन इस मूवी के कलेक्शन में भारी उछाल देखने को मिला। चलिए जानते हैं कि इस मूवी ने शनिवार को कितना कलेक्शन किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

10:53 (IST) 26 Jan 2025
Entertainment News LIVE: ‘द दिल्ली फाइल्स’ से सामने आई मिथुन चक्रवर्ती की पहली झलक

विवेक अग्निहोत्री की अगली फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर’ का काफी इंतजार किया जा रहा है, क्योंकि उनके पहले के कामों में असल घटनाओं और कंट्रोवर्सियल मुद्दों पर आधारित फिल्मों ने बहुत चर्चा बटोरी है। इस फिल्म के साथ फिर से इतिहास और समाज के संवेदनशील पहलुओं को उजागर किया जाएगा। इसी बीच, मिथुन चक्रवर्ती का फिल्म से पहला लुक सामने आया है, जिसमें वो एक दमदार और इंटेन्स अवतार में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत की जाएगी, और यह 15 अगस्त 2025 को दुनियाभर में रिलीज होगी।

09:47 (IST) 26 Jan 2025
Entertainment News LIVE: विवादों में आई अक्षय कुमार की स्काई फोर्स

अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को रिलीज हुए अभी दो ही दिन हुए हैं। ऐसे में यह फिल्म अब विवादों में आ गई है। दरअसल, फिल्म ने कर्नाटक के कोडवा समुदाय में रोष पैदा कर दिया है। समुदाय के कई सदस्यों ने सोशल मीडिया पर फिल्म निर्माताओं पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा है कि फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर अज्जमादा बोप्पय्या देवय्या को कर्नाटक के कूर्ग या कोडगु में कोडवा समुदाय के एक अधिकारी के रूप में दिखाने के बजाय तमिल के रूप में दिखाया गया है।

09:43 (IST) 26 Jan 2025
Entertainment News LIVE: भेष बदलकर महाकुंभ पहुंचे रेमो डिसूजा

फेमस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा हाल ही में महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने कई वीडियो और फोटो शेयर किए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि वह भेष बदलकर वहां पहुंचे हैं। हालांकि, उनका यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

09:41 (IST) 26 Jan 2025
Entertainment News LIVE: सब्यसाची के एनिवर्सरी शो में दिखा दीपिका का जलवा

सब्यसाची के 25वें एनिवर्सरी शो में दीपिका पादुकोण ने अपने जलवे बिखेर दिए। मां बनने के बाद ये उनकी पहली पब्लिक अपीयरेंस थी और उन्होंने ऐसा लुक कैरी किया कि हर कोई बस देखता रह गया। व्हाइट पैंट, टॉप और ट्रेंच कोट के साथ सब्यसाची के शानदार नेकलेस, जिसमें चोकर और रूबी-डायमंड क्रॉस पेंडेंट शामिल था, दीपिका ने शो की शुरुआत ही धमाकेदार अंदाज में की।

09:39 (IST) 26 Jan 2025
Entertainment News LIVE: मलयालम फिल्म निर्माता शफी का निधन

मलयालम सिनेमा के समृद्ध हास्य-व्यंग्य वाली फिल्में बनाने के लिए मशहूर मलयालम फिल्म निर्माता शफी का शनिवार को निधन हो गया। वह 56 वर्ष के थे। शफी को 16 जनवरी को स्ट्रोक के बाद कोच्चि के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 25 जनवरी को अंतिम सांस लेने से पहले कुछ दिनों तक उनकी हालत गंभीर थी।