Entertainment News Updates 23 January: कपिल शर्मा और राजपाल यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ कल रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में सारा अली खान भी अहम रोल में हैं। सारा अली खान और वीर पहाड़िया रिलेशनशिप में रह चुके हैं ऐसे में उनकी जोड़ी देखने के लिए लोग उत्साहित हैं। कल विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर रिलीज हुआ। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर रश्मिका की मदद करके विक्की कौशल ने फैंस का दिल जीत लिया। दरअसल रश्मिका के पैरों में चोट लगी थी और विक्की हर वक्त ये कोशिश कर रहे थे कि उन्हें कोई दिक्कत ना हो।

Live Updates
18:24 (IST) 23 Jan 2025
Entertainment News LIVE: निधि सेठ ने की दूसरी शादी

'बिग बॉस 18' के विनर करणवीर मेहरा की एक्स वाइफ निधि सेठ ने दूसरी शादी कर ली है और उन्होंने इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं।

18:22 (IST) 23 Jan 2025
Entertainment News LIVE: वीर पहाड़िया ने किए महाकाल के दर्शन

अपनी डेब्यू फिल्म की रिलीज से पहले वीर पहाड़िया ने निर्माता अमर कौशिक के साथ महाकाल के दर्शन किए। उनकी यह मूवी कल यानी 24 जनवरी को रिलीज होने वाली है।

18:20 (IST) 23 Jan 2025
Entertainment News LIVE: राजनाथ सिंह ने की ‘स्काई फोर्स’ की तारीफ

'स्काई फोर्स' की रिलीज से पहले इसकी विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी फिल्म देखी और उसकी तारीफ की। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने भारतीय वायु सेना की प्रेरक कहानी को प्रदर्शित करने के लिए अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया और निर्माता दिनेश विजन की सराहना की। राजनाथ सिंह, सीडीएस और तीनों सेना प्रमुखों की मौजूदगी से टीम को बहुत सम्मान मिला।

15:44 (IST) 23 Jan 2025
Entertainment News LIVE: पुलिस को मिले शरीफुल के खिलाफ सबूत

सैफ अली खान के हमलावर के बांग्लादेशी होने के सबूत पुलिस को मिल गए हैं। पुलिस को आरोपी का ड्राइविंग लाइसेंस मिला है।

15:33 (IST) 23 Jan 2025
Entertainment News LIVE: आयुष्मान खुराना बने FICCI Frames के ब्रांड एंबेसडर

FICCI Frames, भारत के प्रीमियर ग्लोबल मीडिया और एंटरटेनमेंट कन्वेंशन, इस साल अपनी 25वीं सालगिरह का जश्न मनाने जा रहा है। इस खास मौके पर बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना को ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया है।

14:34 (IST) 23 Jan 2025
Entertainment News LIVE: मंगेश जकताप ने उठाया शान मिश्रा पर हाथ

टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, निर्माता मंगेश जकताप ने अपने पौराणिक शो के सेट पर अभिनेता शान मिश्रा पर हाथ उठाया। शान ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं की है।

14:32 (IST) 23 Jan 2025
Entertainment News LIVE: सैफ-करीना के घर की बढ़ रही सुरक्षा

सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद अब सैफ अली खान और करीना कपूर के घर पर फायर एक्सटिंगिशर आए हैं। कपल के बांद्रा वाले घर की सुरक्षा लगातार बढ़ाई जा रही है।

14:28 (IST) 23 Jan 2025
Entertainment News LIVE: ऑटो ड्राइवर को इनाम देंगे मीका सिंह

मीका सिंह ने सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को 1 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है, क्योंकि उन्होंने एक्टर को तुरंत और सुरक्षित रूप से अस्पताल पहुंचाया था, जब वह घायल थे।

14:24 (IST) 23 Jan 2025
Entertainment News LIVE: ऑटो ड्राइवर ने सैफ से मांगा ऑटो रिक्शा?

सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर का एक नया बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर एक्टर मुझे तोहफे में नया रिक्शा देना चाहें, तो मैं उसे स्वीकार कर लूंगा। इसके आगे उन्होंने कहा कि मांग नहीं रहा, अगर उनकी इच्छा होगी और वे देना चाहेंगे, तो मैं ले लूंगा। हालांकि, मुझे कोई लालच नहीं है।

14:21 (IST) 23 Jan 2025
Entertainment News LIVE: सैफ पर हमले के 10 दिन बाद जिम पहुंचे इब्राहिम

सैफ अली खान पर हुए हमले के लगभग 10 दिन बाद उनके बेटे इब्राहिम अली खान जिम पहुंचे हैं। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

12:46 (IST) 23 Jan 2025
Entertainment News LIVE: 'लवयापा' का गाना 'कौन किन्ना जरूरी सी' हुआ रिलीज

जुनैद खान और खुशी कपूर स्टारर फिल्म 'लवयापा' का नया गाना 'कौन किन्ना जरूरी सी' रिलीज हो गया है। इसे विशाल मिश्रा ने गाया है और इसके खूबसूरत लिरिक्स ध्रुव योगी ने लिखे हैं। वहीं, इस गए को म्यूजिक सुयश राय और सिद्धार्थ सिंह की जोड़ी ने दिया है।

12:43 (IST) 23 Jan 2025
Entertainment News LIVE: मीका सिंह ने की ऑटो ड्राइवर की तारीफ

अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सैफ अली खान ने उनकी जान बचाने वाले ऑटो ड्राइवर से मुलाकात की थी। अब उस ड्राइवर की मीका सिंह ने तारीफ की है और उसे 11 लाख रुपये देने की बात कही है। मीका सिंह ने सोशल मीडिया पर सैफ के ऑटो ड्राइवर को 51 हजार रुपये देने वाला पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि भाई प्लीज उसे 11 लाख रुपये दे दो, वो रियल हीरो है। मुंबई के ऑटो वाला जिंदाबाद।

12:40 (IST) 23 Jan 2025
Entertainment News LIVE: टीवी एक्टर देव जोशी ने की सगाई

टीवी शो 'बालवीर' में दिखाई दे चुके एक्टर देव जोशी इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने सगाई कर ली है और इसकी जानकारी सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए फैंस को दी है। एक्टर ने अपनी मंगेतर आरती के साथ एक दिल को छू लेने वाला वीडियो और फोटो पोस्ट की है।

12:37 (IST) 23 Jan 2025
Entertainment News LIVE: अक्षय कुमार ने किया सोशल मीडिया पर पोस्ट

अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' कल यानी 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में इसकी रिलीज से पहले एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं 150 से ज्यादा फिल्मों का हिस्सा रहा हूं, लेकिन 'एक सच्ची कहानी पर आधारित' शब्दों में कुछ खास ताकत होती है और सबसे बढ़कर, एक एयर फोर्स अधिकारी की वर्दी पहनना अविश्वसनीय से कम नहीं है। स्काई फोर्स सम्मान, साहस और देशभक्ति की एक अनकही कहानी है जिसे शेयर किया जाना चाहिए। इसे कल से सिनेमाघरों में देखें।

11:15 (IST) 23 Jan 2025
Entertainment News LIVE: सैफ अली खान केस में चाकू का तीसरा टुकड़ा हुआ बरामद

Entertainment News LIVE: सैफ अली खान पर जिस चाकू से हमला हुआ है उसका तीसरा टुकड़ा पुलिस ने बांद्रा लेक से बरामद किया है।

11:13 (IST) 23 Jan 2025
Entertainment News LIVE: सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटोवाले को एक्टर ने दी आर्थिक मदद

Entertainment News LIVE: सैफ अली खान ने उन्हें अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटोवाले को आर्थिक मदद दी है। यहां क्लिक करके आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं।

11:12 (IST) 23 Jan 2025
Entertainment LIVE News: जिन्हें लगा सैफ व्हीलचेयर पर आएंगे, उन्हें पूजा भट्ट का करारा जवाब

Entertainment LIVE News: पूजा भट्ट ने सैफ अली खान का सपोर्ट करते हुए उन लोगों को करारा जवाब दिया है जो सैफ अली खान मामले में दाल में कुछ काला बता रहे हैं। यहां क्लिक करके आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं।

09:40 (IST) 23 Jan 2025
Entertainment LIVE News: कपिल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। ये धमकी पाकिस्तान से ईमेल के जरिए दी गई है।

09:39 (IST) 23 Jan 2025
Entertainment LIVE News: गोपाल वर्मा को 3 महीने की सजा

Entertainment LIVE News: चेक बाउंसिंग मामले में राम गोपाल वर्मा को 3 महीने की सजा सुनाई गई है। उनपर 3.72 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। यहां क्लिक करके आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं।

09:09 (IST) 23 Jan 2025
Entertainment LIVE News: छिपकर मां श्रीदेवी की फिल्में देखती थीं जान्हवी और खुशी

Entertainment LIVE News: जान्हवी कपूर और खुशी कपूर छिपकर मां श्रीदेवी की फिल्में देखा करती थीं। हाल ही में खुशी ने खुलासा किया कि हम लोगों को मॉम की फिल्में देखने की इजाज़त नहीं थी, लेकिन हम छिपकर उनकी फिल्में देख लिया करते थे।

09:06 (IST) 23 Jan 2025
Entertainment LIVE News: विक्की कौशल के स्वीट जेस्चर ने जीता फैंस का दिल

कल विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की फिल्म 'छावा' का ट्रेलर लॉन्च हुआ। रश्मिका के पैरों में चोट थी फिर वो ट्रेलर लॉन्च के लिए पहुंची थीं। इस दौरान विक्की कौशल हर वक्त ये ध्यान रख रहे थे कि रश्मिका को कोई दिक्कत ना हो।

09:03 (IST) 23 Jan 2025
Entertainment LIVE News: कल रिलीज होगी अक्षय कुमार की स्काई फोर्स

अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स कल बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म में सारा अली खान और वीर पहाड़िया भी हैं। वीर पहाड़िया और सारा अली खान रिलेशनशिप में रह चुके हैं। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी देखने के लिए फैंस उत्साहित हैं।