Saif Ali Khan Attack Case Updates: सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात हमला हुआ था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वो पांच दिनों के लिए पुलिस कस्टडी में है और पुलिस उससे इस मामले में हर एंगल से सवाल कर रही है। बीती रात पुलिस बांग्लादेश के रहने वाले मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को सैफ अली खान और करीना कपूर के घर ले गई, जहां उससे पूरा क्राइम सीन रीक्रिएट करवाया गया। अब मुंबई पुलिस इस बात की जानकारी देगी कि आरोपी ने घटना को कैसे अंजाम किया। सैफ अली खान अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। उन्हें वाइट शर्ट और डेनिम जींस में वॉक करके कार तक जाते देखा गया। इसके बाद वो कार में बैठकर अपने घर पहुंचे जहां उनपर जानलेवा हमला हुआ। सैफ अली खान की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी अब रोनित रॉय की सिक्योरिटी कंपनी संभालेगी। एक्टर होने के साथ साथ वो एक सिक्योरिटी देने वाली कंपनी के ओनर भी हैं।
सैफ अली खान पर जो हमला हुआ उसके बाद एक्टर की फैमिली ने रोनित रॉय की सिक्योरिटी कंपनी प्रोटेक्शन के लिए हायर की है।
Saif Ali Khan Attack Live Updates: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की सर्जरी के बाद पहली तस्वीर सामने आई है। एक्टर लीलावती अस्पताल से घर के लिए रवाना हुए तो उन्होंने वाइट शर्ट और ब्लू डेनिम जींस पहनी थी। एक्टर ने फैंस को ग्रीट किया और गाड़ी में बैठ गए।
बॉलीवुड की पिता-बेटी की जोड़ी, श्रद्धा कपूर और शक्ति कपूर ने हाल ही में मुंबई में रियल एस्टेट में इनवेस्ट किया है। कपूर्स ने पीरामल महालक्ष्मी साउथ टॉवर में 6.24 करोड़ रुपये में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है। यह संपत्ति रेसकोर्स के पास है।
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को आज 5 दिन बाद छुट्टी मिल गई है। कुछ देर पहले पत्नी करीना कपूर और बेटी सारा अली खान को सैफ के पास अस्पताल जाते हुए देखा गया था। दोनों सैफ को अस्पताल से घर लाने पहुंची थीं। इनके अलावा करिश्मा कपूर को भी अस्पताल में देखा गया था। सैफ अली खान और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए सतगुरु शरण बिल्डिंग स्थित उनके घर के आसपास CCTV कैमरे भी लगाए जा चुके हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
सैफ अली खान पर हमले के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है। वो आज अस्पताल से अपने घर लौटने वाले हैं, ऐसे में उनके घर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। उनके घर पर सीसीटीवी कैमरे लग रहे हैं।
#WATCH | Mumbai: CCTV cameras are being installed at the residence of actor Saif Ali Khan
— ANI (@ANI) January 21, 2025
Khan was stabbed by an intruder at his residence, in the early morning of January 16. pic.twitter.com/6Y9p2sF2ne
सैफ अली खान को 5 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली है। उनके कुछ रूटीन चेकअप होंगे और फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।
टीवी एक्टर और प्रोड्यूसर संदीप सिकंद ने बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा को सपोर्ट किया था। अब जब वो इस शो के विनर बन गए हैं तो लोग संदीप सिकंद को सोशल मीडिया पर भर-भरकर गालियां दे रहे हैं। संदीप, करण को सपोर्ट करने शो में भी गए थे अब उनका कहना है कि मैसेज में उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है।
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर विजय रंगराजू उर्फ राज कुमार का निधन हो गया है। वह फिल्म की शूटिंग के दौरान जख्मी हुए थे, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनका निधन हो गया।
सैफ अली खान पर हुए हमले पर ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ को-एक्टर अक्षय कुमार ने रिएक्शन दिया है। अक्षय ने कहा कि सैफ ने हमलावर से अपने परिवार को बचाया वो बहुत बहादुर है। अक्षय ने कहा, “यह बहुत अच्छा है कि वह सुरक्षित हैं। यह बहुत अच्छा है, हम खुश हैं। उनके सुरक्षित होने से पूरी इंडस्ट्री बेहद खुश है. और, यह उनकी बहुत बहादुरी थी कि उन्होंने अपने परिवार की रक्षा की और इसके लिए उन्हें सलाम।” अक्षय ने कहा कि दोनों ने पहले ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ फिल्म की थी, मगर अब वो साथ में ‘दो खिलाड़ी’ करेंगे।
सैफ अली खान के हमले के आरोपी ने नदी पार कर भारत में एंट्री ली थी। वहीं मुंबई पुलिस की जांच में पता चला है कि सिम पाने के लिए उसने बंगाल के निवासी के आधार का इस्तेमाल किया था। मोहम्मद शरीफुल इस्लाम ने पुलिस को बताया कि उसने बांग्लादेश में कक्षा 12 तक की पढ़ाई की है, उसके दो भाई हैं और वह रोजगार की तलाश में भारत आया था।
प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में दुनियाभर से श्रद्धालु आ रहे हैं, इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस से ग्लोबल स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा भी अपने पति निक जोनस और बेटी के साथ महाकुंभ पहुंचीं।
सबा अली खान ने अपने भाई-अभिनेता सैफ अली खान के स्वास्थ्य के बारे में एक अपडेट शेयर किया है। सबा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “भाई के साथ समय बिताकर बहुत अच्छा लगा। पिछले दो दिनों के दौरान उन्हें पॉजिटिव बने रहने और धीरे-धीरे और लगातार ठीक होते देखकर खुशी हुई। जबकि मुझे अभी तक एहसास नहीं हुआ था कि मेरी उंगली में फ्रैक्चर हो गया है, मुझे भाई और मुझे अब्बा की क्रिकेट चोटों की याद आ गई…”
सोमवार को कहा जा रहा था कि सैफ अली खान को एक या दो दिन और अस्पताल में रहना पड़ सकता है। अब खबर आ रही है कि एक्टर को आज लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है।
पुलिस को शक है कि आरोपी सैफ अली खान और करीना के छोटे बेटे जेह को किडनैप कर के उनसे मोटी रकम मांगना चाहता था। सैफ अली खान एक हिंसक घटना का शिकार हो गए जब आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद ने मुंबई के बांद्रा पश्चिम में उनके आवास में घुसकर उन पर कई बार चाकू से हमला किया। उनके सात साल के बेटे तैमूर उनके साथ इलाज के लिए लीलावती अस्पताल पहुंचा।
सैफ अली खान पर हुए हमले में पुलिस आरोपी से हर तरह से पूछताछ कर रही है। बीती रात पुलिस बांग्लादेश के रहने वाले आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को लेकर सैफ के घर गई थी, जहां उससे सीन को रीक्रिएट करवाया गया। एएनआई ने वीडियो ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इसके साथ लिखा है, “सैफ अली खान पर हमला मामले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के साथ पुलिस क्राइम सीन को रीक्रिएट करने के बाद सैफ अली खान के आवास से निकल गई।”
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Police along with Mohammad Shariful Islam Shehzad, the accused in the Saif Ali Khan attack case, leave from Saif Ali Khan's residence after recreating the crime scene. pic.twitter.com/txkYhOFsLM
— ANI (@ANI) January 21, 2025