Entertainment News Updates: सुष्मिता सेन को अक्सर अपने एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ देखा जाता है और फैंस को लगता है कि दोनों आज भी साथ हैं। मगर अब रोहमन ने अब कहा है कि वो सिंगल हैं, लेकिन लोगों को लगता है कि वो सुष्मिता के साथ रिश्ते में हैं। विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ को रिलीज हुए 36 दिन पूरे हो चुके हैं और ये फिल्म आज भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने 36वें दिन भी 2.10 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 574.95 करोड़ हो गया है। धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का फाइनल तलाक हो गया है और इस दौरान धनश्री का एक म्यूजिक वीडियो भी रिलीज हुआ। उनके गाने के लिरिक्स कुछ ऐसे हैं जिससे हर किसी को लग रहा है कि ये उनका चहल को जवाब है। मीडिया ने धनश्री को तलाक पर सवाल किया, लेकिन धनश्री ने उन्हें नया गाना सुनने को कहा। मनोरंजन से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां बने रहिए।

Live Updates
22:50 (IST) 22 Mar 2025
Entertainment News: दिग्गज अभिनेता राकेश पांडे का निधन

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राकेश पांडे का निधन हो गया है। उन्होंने 77 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।

19:15 (IST) 22 Mar 2025
Entertainment News LIVE: शाहरुख खान ने किया स्टेज पर डांस

शाहरुख खान ने स्टेज पर केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह और आरसीबी के प्लेयर विराट कोहली के साथ डांस भी किया। किंग खान ने पहले रिंकू सिंह के साथ अपने ‘डंकी’ के गाने ‘लुट-पुट गया’ पर डांस किया। इसके बाद किंग ने कोहली के साथ ‘पठान’ के गाने ‘झूम जो पठान’ पर डांस किया।

18:36 (IST) 22 Mar 2025
Entertainment News LIVE: करण औजला ने अपने गानों से जमाया रंग

पंजाबी सिंगर करण औजला ने आईपीएल 18 की ओपनिंग सेरेमनी में अपने गानों से जबरदस्त धमाल मचा दिया है। उनके गानों पर स्टेडियम में बैठे लोग झूमते हुए नजर आ रहे हैं।

18:34 (IST) 22 Mar 2025
Entertainment News LIVE: दिशा पाटनी ने किया आईपीएल में परफॉर्म

श्रेया घोषाल के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने आईपीएल में परफॉर्म किया है। उन्होंने अपने डांस से रंग जमा दिया है।

18:32 (IST) 22 Mar 2025
Entertainment News LIVE: यश की ‘टॉक्सिक’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक’ का लोग बहुत बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे। अब मेकर्स ने बता दिया है कि यह मूवी कब आने वाली है। दरअसल, शनिवार को इसकी रिलीज डेट सामने आ गई है। यह मूवी अगले साल यानी 19 मार्च, 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

18:23 (IST) 22 Mar 2025
Entertainment News LIVE: श्रेया घोषाल ने किया परफॉर्म

आईपीएल 18 की ओपनिंग में शाहरुख खान के अलावा फेमस सिंगर श्रेया घोषाल भी पहुंची हैं। श्रेया स्टेज पर अपने गाने गाकर परफॉरमेंस दे रही हैं।

18:22 (IST) 22 Mar 2025
Entertainment News LIVE: आईपीएल में शाहरुख खान ने दी स्पीच

आईपीएल के 18वें सीजन का आगज हो गया है और इसकी शुरुआत शाहरुख खान ने स्पीच देकर की। बता दें कि एक्टर अपनी टीम को सपोर्ट करने कोलकाता पहुंचे हैं।

16:55 (IST) 22 Mar 2025
Entertainment News LIVE: ‘बिग बॉस 18’ के कंटेस्टेंट्स का हुआ रियूनियन

‘बिग बॉस 18’ के कंटेस्टेंट्स रहे सारा और अरफीन खान ने अपने घर पर इफतार पार्टी का आयोजन किया। इस दौरान उस सीजन के कई कंटेस्टेंट एक साथ नजर आए, जिसमें विवियन, चाहत, दिग्विजय समेत कई स्टार्स नजर आए।

16:53 (IST) 22 Mar 2025
Entertainment News LIVE: आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में होगी ‘पठान’ की एंट्री

आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज आज 22 मार्च से होने वाला है, जिसमें शाहरुख खान भी अपनी टीम को सपोर्ट करते हुए दिखाई देंगे। एक्टर कोलकाता पहुंच गए हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक पोस्ट भी किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि पार्टी पठान के घर पर रखोगे, तो मेहमान नवाजी के लिए पठान खुद आएगा और पटाखे भी लाएगा। आज शाम 6 बजे देखिये आईपीएल 18 का मेगा सेलिब्रेशन।

15:18 (IST) 22 Mar 2025
Entertainment LIVE News: हर्षवर्धन राणे ने पैपराजी से की अपनी तुलना

हर्षवर्धन राणे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पैपराजी से कह रहे हैं वो और पैप्स में ज्यादा अंतर नहीं है। जैसे वो लोग एक जगह पर इंतजार करते हैं, उसी तरह एक्टर भी एक जगह रुककर इंतजार कर सकते हैं।

14:06 (IST) 22 Mar 2025
Entertainment LIVE News: Jolly LLB3 की रिलीज डेट आई सामने

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर Jolly LLB 3 की घोषणा करते हुए लिखा, “#xclusiv… अक्षय कुमार – अरशद वारसी: ‘जॉली एलएलबी 3’ की रिलीज डेट तय… ायकॉम18स्टूडियोज ने बहुप्रतीक्षित ॉलीएलएलबी3 के लिए 19 सितंबर 2025 की तारीख तय की, जो फ्रेंचाइजी

की सबसे बड़ी फिल्म है।”

13:49 (IST) 22 Mar 2025
Entertainment LIVE News: करण जौहर ने की ‘केसरी 2’ की घोषणा

करण जौहर ने आधिकारिक तौर पर ट’केसरी चैप्टर 2′ के टीजर रिलीज और नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। टीज़र 24 मार्च को रिलीज किया जाएगा और फ़िल्म 18 अप्रैल, 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

13:04 (IST) 22 Mar 2025
Entertainment LIVE News: बागेश्वर धाम में उर्वशी रौतेला ने बांटा प्रसाद

उर्वशी रौतेला इन दिनों धर्म के कामों में व्यस्त नजर आ रही हैं। अब उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बागेश्वर धाम में प्रसाद बांटते हुए नजर आ रही हैं।

13:03 (IST) 22 Mar 2025
Entertainment LIVE News: पैपराजी की शादी में पहुंच रूपाली गांगुली ने दिया सरप्राइज

रूपाली गांगुली ने पैपराजी अंकित की शादी में पहुंचकर उन्हें सरप्राइज दिया। जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। आप भी देखें…

11:45 (IST) 22 Mar 2025
Entertainment LIVE News: एकता कपूर ने साधा निशाना

एकता कपूर ने हंसल मेहता और अनुराग कश्यप पर तंज कसा है, जो इन दिनों हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ अपनी राय रख रहे हैं। एकता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा, “जब इंडियन क्रिएटर्स इस बात पर रोते हैं कि हमारे इंडियन कॉन्टेंट में अब दम नहीं रहा है, मुझे ये चीज खराब लगती है। वो लोग इंटरनेशनल टीवी सीरीज और फिल्मों की तारीफ कर रहे हैं। मुझे सोच में पड़ गई हूं कि अगर वो ऐसा कर रहे हैं तो क्या ये उनका ईगो है, गुस्सा है या फिर वो अपने दिमाग में गलत धारणा हमारे सिनेमा को लेकर बनाते जा रहे हैं। जब ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ और मेरे जिगरी दोस्त हंसल मेहता की फिल्म ‘बकिंघम पैलेस’ थिएटर्स में चल नहीं पाईं तो क्या हम यहां सही चीज को दोष दे सकते हैं? ऑडियन्स की वजह से ये फिल्में नहीं चल पाईं। पर ये भी बात है कि इसमें रियल लोग भी आते हैं जो कॉन्टेंट को पसंद करते हैं, लेकिन जब हम ऑडियन्स को दोष देते हैं तो उसमें वो लोग भी पिस जाते हैं, जिन्हें फिल्म पसंद आई।”

11:21 (IST) 22 Mar 2025
Entertainment LIVE: Grok AI ने पहली बार मांगी माफी?

इस वक्त एलन मस्क का AI चैटबॉक्स Grok काफी चर्चा में हैं, ग्रोक ने हाल ही में ‘कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगाया था और अब उनसे माफी मांग ली है। दरअसल फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने X (पूर्व में ट्विटर) पर ग्रोक के माफीनामे का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें ग्रोक ने माना कि उसकी प्रतिक्रिया बायस्ड रिपोर्ट पर आधारित थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

10:40 (IST) 22 Mar 2025
Entertainment LIVE News: समय रैना ने पोस्टपोन किया भारत दौरा

कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना ने अपने बहुप्रतीक्षित भारत दौरे को पुनर्निर्धारित करने की घोषणा की है, जिससे प्रशंसक निराश तो हैं, लेकिन समझदार भी हैं। यह कदम उनके कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर चल रहे कानूनी विवाद के बीच उठाया गया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और कानून प्रवर्तन एजेंसियों का भी ध्यान आकर्षित किया है।

इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी में समय रैना ने लिखा, “नमस्ते दोस्तों, मैं अपने भारत दौरे को पोस्टपोन कर रहा हूं। आप सभी को जल्द ही रिफंड मिल जाएगा, जल्द ही मिलते हैं।”

09:33 (IST) 22 Mar 2025
Entertainment LIVE News: रणबीर इलाहाबादिया के विवादों में घिरने के बाद पहले बार सामने आया कथित गर्लफ्रेंड का रिएक्शन

रणबीर इलाहाबादिया की कथित गर्लफ्रेंड निक्की शर्मा को बीती रात इफतार पार्टी में देखा गया। जहां उनसे बिना नाम लिए रणबीर इलाहाबादिया विवाद को लेकर पूछा गया कि ऐसे में जब उनके पास कॉल आते हैं तो वो क्या करती हैं। उन्होंने इस पर जवाब देते हुए कहा कि वो फोन ही नहीं उठातीं।

09:10 (IST) 22 Mar 2025
Entertainment LIVE News: ऐश्वर्या राय के फोन कॉल से परेशान हो जाते हैं अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन को फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ में उनके अभिनय के लिए शोशा रील अवार्ड्स 2025 का बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। इसके बाद अर्जुन कपूर ने मजाकिया अंदाज में अभिषेक बच्चन से एक सवाल पूछा। उन्होंने पूछा, “कौन है वो इंसान जो जब कहते हैं, ‘अभिषेक, मैं तुमसे बात करना चाहता हूं’, तो आप स्ट्रेस में आ जाते हैं? किसका ‘मैं तुमसे बात करना चाहता हूं’ कॉल आपको स्ट्रेस देता है?” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

08:26 (IST) 22 Mar 2025
Entertainment LIVE News: ‘छावा’ का जारी है दमदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

छावा ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 35 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में अनुमानित ₹ 572.85 करोड़ की कमाई की। ‘छावा’ को रिलीज हुए 36 दिन पूरे हो चुके हैं और ये फिल्म आज भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने 36वें दिन भी 2.10 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 574.95 करोड़ हो गया है।

08:25 (IST) 22 Mar 2025
Entertainment LIVE News: तलाक के बाद रिलीज हुआ धनश्री का नया गाना, लोगों ने बताया ‘मास्टर स्ट्रोक’

धनश्री और युजवेंद्र चहल का तलाक 20 मार्च को फाइनल हुआ और इसी दिन धनश्री का नया गाना भी रिलीज हुआ। गाने का टाइटल है ‘देखा जी देखा मैंने’ और ये गाना इ वक्त यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। गाने के जो बोल हैं उन्हें सुनकर लोगों का कहना है कि ये धनश्री की तरफ से मास्टर स्ट्रोक है। गाने में धनश्री को टॉक्सिक रिश्ते में दिखाया है, जिसमें चीटिंग, घरेलू हिंसा सब है। अब लोग इस गाने को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

07:47 (IST) 22 Mar 2025
Entertainment LIVE News: गणेश आचार्य ने की बॉलीवुड और साउथ की तुलना

कोरियोग्राफर-निर्देशक गणेश आचार्य ने दावा किया है कि बॉलीवुड की तुलना में साउथ इंडस्ट्री की तारीफ की। भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के साथ उनके यूट्यूब चैनल भारती टीवी पर एक इंटरव्यू में, गणेश ने साझा किया कि अल्लू अर्जुन ने उन्हें पुष्पा में उनकी कोरियोग्राफी का श्रेय देने के लिए बुलाया, जो किसी भी बॉलीवुड सितारे ने कभी नहीं किया। उन्होंने कहा, “वे अपने तकनीशियनों का बहुत सम्मान करते हैं। वे बस एक बार अपना मेकअप करवाने जाते हैं और फिर लंच के लिए चले जाते हैं। इस बीच, कोई मैनेजर नहीं होता, कोई मेकअप नहीं होता।”

07:33 (IST) 22 Mar 2025
Entertainment LIVE News: तलाक पर सवाल किया तो धनश्री ने ऐसे दिया जवाब

धनश्री और युजवेंद्र चहल का तलाक हो चुका है और इसके साथ ही धनश्री ने का नया गाना रिलीज हुआ है। इस मौके पर जब मीडिया ने धनश्री से पूछा कि वो तलाक वाले दिन के बारे में कुछ कहना चाहती हैं तो उन्होंने कहा ‘गाना देखो गाना’।