उत्तर प्रदेश की योगी सरकार शहरों में लोगों की आवासीय जरूरतों को पूरा करने के लिए नई टाउनशिप नीति लेकर आ रही है। जिसके अनुसार अब छोटी जमीनों पर भी कॉलोनियां बसाई जा सकेंगी।

दो लाख से कम आबादी वाले शहरों में न्यूनतम 12.5 एकड़ और बड़े शहरों में 25 एकड़ में नई कॉलोनियां बन सकेंगी और टाउनशिप बसाने वालों को जमीन की रजिस्ट्री पर 50 फीसदी छूट दी जाएगी। वहीं अब एससी व एसटी यानी दलितों और अनिसूचित जनजाति की जमीन लेने के लिए अब डीएम की अनुमति की अनिवार्यता नहीं रहेगी।

अब योगी आदित्यनाथ के इस फैसले पर कॉमेडियन राजीव निगम ने तंज कसा है। कॉमेडियन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अब डीएम को पूजा पाठ करवाने की जिम्मेदारी दी गई है। इसलिए उन्हें और सभी बोझों से मुक्त कर दिया गया।

राजीव निगम ने ट्वीट करते हुए क्या लिखा

जाने माने कॉमेडियन राजीव निगम ने एक न्यूज पोस्ट शेयर किया है। जिसमें लिखा है कि अब UP में SC, ST और अनुसूचित जनजातियों की जमीन लेने के लिए DM की अनुमति की ज़रुरत नहीं रहेगी। यूपी सरकार ने लिया फ़ैसला। इस पर राजीव निगम ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि DM लोगों को अपने अपने क्षेत्र में पूजा पाठ कराने की ज़िम्मेदारी दी गयी है इसलिए सरकार ने उनके काम का बोझ कम करते हुए ये काम अपने ऊपर ले लिया है..वाह योगीजी वाह।

सपा सरकार ने भी कसा तंज

समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने भी ट्वीट किया है कि ‘अब दलितों की जमीन पर आसानी से भाजपाई भूमाफिया कब्जा कर सकेंगे। दलितों को डरा धमका का उनकी जमीन सस्ते दामों पर खरीद सकेंगे। भाजपा शासित योगी सरकार दलित विरोधी है। भाजपा के नेता भू माफिया हैं। भाजपा के नेता गुंडागर्दी करके दलितों जमीनें कब्जाते हैं और उस पर बिल्डिंग खड़ी करते हैं।’

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

राजीव निगम के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। मंगल सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि उन जमीनों पर ये सांप का खेल दिखाएंगे। एक यूजर ने लिखा कि ऐसे लोग कितने क्रूर और निर्दयी होते होंगे जो गरीबों को उजाड़ने के लिए क़ानून लेकर आते हैं । अमृता नाम की यूजर ने लिखा कि कहा था न बारी बारी सबका नंबर आएगा, आगे आगे देखिये होता है क्या।