Bollywood Biggest Diwali Parties: देशभर में दिवाली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी जमकर जश्न मना रहे हैं। बी-टाउन में तो बीते हफ्ते से ही इसकी धूम देखने को मिल रही है। यह कोई पहली बार नहीं है, बल्कि दिवाली के मौके पर हर साल सेलेब्स, डायरेक्टर और बड़े-बड़े फिल्म प्रोड्यूसर अपने घरों में पार्टी का आयोजन करते हैं, जिसमें बॉलीवुड के तमाम अन्य सितारे शिकरत करते हैं। हालांकि, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारें भी हैं, जिनके यहां की दिवाली पार्टी काफी फेमस है। इसमें शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक शामिल हैं।
अमिताभ के घर ‘जलसा’ में दिवाली पार्टी
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अमिताभ बच्चन के घर ‘जलसा’ में होने वाली दिवाली पार्टी का है। अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन हर साल काफी भव्य तरीके से इस पार्टी का आयोजन करते हैं, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारे शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार शामिल होते हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: तान्या मित्तल को लेकर मालती चाहर ने किया बड़ा दावा, लगाया एडल्ट टॉयज के बिजनेस करने का आरोप
शाहरुख और गौरी खान की ‘मन्नत’ पार्टी
अमिताभ बच्चन के बाद लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम शाहरुख खान की दिवाली पार्टी का है। जब उनका घर ‘मन्नत’ जगमगाता है, तो समझ लीजिए कि बॉलीवुड में त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है। खान परिवार की दिवाली पार्टी शहर की सबसे ग्लैमरस और शाही पार्टी मानी जाती है, जहां परंपरा और लक्जरी का बेहतरीन मेल देखने को मिलता है।
सालों से इस पार्टी में रणबीर कपूर, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट और अनन्या पांडे समेत कई सितारे शामिल होते आए हैं। समंदर किनारे बने इस बंगले के अंदर अलग-अलग थीम की सजावट, मोमबत्तियां, फूल और चमचमाती लाइट्स लगती हैं, जो हर साल इसे देखने लायक बना देती हैं। हालांकि, इस साल ‘मन्नत’ में रिनोवेशन का काम चल रहा है, इसलिए इस बार शाहरुख और गौरी की दिवाली पार्टी नहीं होगी।
मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर दिवाली पार्टी
अगर किसी पार्टी में फैशन का सबसे ज्यादा जलवा देखने को मिलता है, तो वह है मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी। मशहूर डिजाइनर का घर इस मौके पर एक एथनिक रैंप शो में बदल जाता है, जहां करीना कपूर, रेखा, कियारा आडवाणी और जान्हवी कपूर जैसी अभिनेत्रियां अपने शानदार स्टाइल से सबका ध्यान खींचती हैं। सालों में यह इवेंट बॉलीवुड के सबसे फैशनेबल और चर्चित सेलिब्रेशन में से एक रहा है। इस साल भी बीते हफ्ते ही मनीष मल्होत्रा ने पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स शामिल हुए थे।
एकता कपूर की दिवाली पार्टी
टीवी और फिल्मों की दुनिया को एक साथ लाने वाली एकता कपूर की दिवाली पार्टी भी काफी बेहतरीन होती है, जिसमें दिव्यांका त्रिपाठी, मौनी रॉय से लेकर कृति सेनन और तापसी पन्नू तक टीवी-बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री के सितारे होते हैं। इनके अलावा निखिल आडवाणी, शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा, अनिल-सुनीता, करण जौहर, रमेश तौरानी और अबू जानी-संदीप खोसला की दिवाली पार्टी भी बॉलीवुड की सबसे चर्चित पार्टियों में से एक होती हैं।