दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मैनेजर दिशा सालियन की मौत के मामले में महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अहम घोषणा की है। उन्होंने दिशा सालियन मामले में एसआईटी द्वारा जांच किए जाने के आदेश दिए हैं। उनके मुताबिक इस मामले में SIT का गठन किया जाएगा, जो बारीकी से जांच करेगी।
आदित्य ठाकरे की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
इस मामले में एसआईटी के हस्तक्षेप के बाद अब आदित्य ठाकरे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हालांकि फडणवीस ने कहा है कि इस जांच का उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं है। बता दें कि इस मामले की जांच करने की मांग भाजपा की ओर से की गई थी।
विधानसभा में बीजेपी विधायक नितेश राणे ने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री से मांग की थी कि इस मामले की दोबारा जांच की जाए। इस मुद्दे के लिए विधानसभा को कुछ पलों के लिए स्थगित करना पड़ा।
हालांकि नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार का कहना है कि इस जांच की कोई जरूरत नहीं है। उनका कहना है कि सीबीआई पहले ही इस मामले में पहले ही बता चुकी है। सीबीआई ने अपनी जांच में पाया कि दिशा सालियन की मौत संतुलन बिगड़ने के बाद चौदहवीं मंजिल से गिरने से हुई थी।
बता दें कि दिशा की मौत को दो साल बीत चुके है। कुछ दिनों पहले ही सीबीआई द्वारा दिशा की मौत को आकस्मिक मौत करार दिया गया है। सीबीआई ने कहा था कि दिशा की मौत नशे की हालत में छत से गिरने से हुई थी। अपनी जांच में सीबीआई ये साफ कर चुकी है कि दिशा सालियन की मौत और सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले का एक दूसरे से कोई लेना-देना नहीं है।
कब हुई थी दिशा की मौत?
दिशा की मौत 8 जुलाई 2020 को मुंबई के मलाड में एक बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरकर से हुई थी। 28 वर्षीय दिशा की मौत को हत्या बताया जा रहा था। सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में ही जोड़कर दिशा की मौत की जांच शुरू की थी।