कोरोना वायरस के संकट के बीच फिल्म डायरेक्टर दिव्य खोसला कुमार ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए खरी खोटी सुनाई है। फिल्म डायरेक्टर ने केजरीवाल के टीवी विज्ञापनों पर करोड़ों खर्च को लेकर हमला बोलते हुए ट्वीट किया, ‘मैं भारतीय नागरिक होने के नाते अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहती हूं कि इस तरह के मुश्किल समय में जब देश को धन की जरूरत है, आप टीवी पर अपने निजी विज्ञापनों में करोड़ों रुपए क्यों खर्च कर रहे हैं?’

दिव्य खोसला कुमार के इस ट्वीट पर यूजर्स की कई प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। डायरेक्टर से लोग सवाल पूछ रहे हैं कि यही सवाल श्रीमान मोदी से क्यों नहीं पूछा रही हो। क्या तुम बीजेपी की प्रवक्ता हो। एक यूजर ने लिखा, ‘उचित सम्मान के साथ, क्या आप यही सवाल केंद्र से यह पूछ सकती हैं कि वे सांसदों के लिए कुछ फैंसी बिल्डिंग पर 20 हजार करोड़ क्यों खर्च कर रहे हैं, जब देश को इन कठिन समय से पार पाने के लिए सभी संभव नकदी की आवश्यकता है?’

एक ने लिखा, ‘मेरे पास हिंदुत्व गैंग से फाइट करने के लिए समय नहीं है। कहानी खत्म।’ एक यूजर ने लिखा, ‘यह जागरूकता के लिए है। जो कि जीवन बचाने के लिए सबसे अधिक है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे लगता है अरविंद केजरीवाल फंड कंज्यूमर की तरह नहीं है। लेकिन जब वह ऐसा रहे हैं तो इस बुरे दौरे के लिए ठीक नहीं है।’

मालूम हो कि देश में कोरोना वायरस के अभी तक कुल मामले 1071 हो गए हैं। इस खतरनाक वायरस से 29 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके के विभिन्न अस्पतालों में करीब 175 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षणों के बारे में जांच हुई है। मालूम हो कि यहां एक मस्जिद में इस महीने की शुरुआत में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। उस दौरान कोरोना संक्रमण की बात सामने आई थी। यहां मलयेशिया, इंडोनेशिया, सऊदी अरब, किर्गिस्तान से भी पर्यटक आते हैं। इतना ही नहीं इस क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि दो अन्य की रिपोर्ट पॉजिटिव भी आई थी।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?