बॉलीवुड लेजेंड एक्टर दिलीप कुमार का बुधवार सुबह निधन हो गया। जिसके बाद पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। शाम 5 बजे दिलीप कुमार को अंतिम बिदाई दी गई है। मुंबई के सांताक्रूज में दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। दिलीप कुमार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई है। दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर, पुलिस बैंड और राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई।
इससे पहले तमाम स्टार-सुपरस्टार्स दिलीप कुमार के घर उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। इस बीच सुपरस्टार शाहरुख खान भी दिलीप कुमार के घर पहुंचे। शाहरुख खान जब दिलीप कुमार की पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो से मिले तो वह उन्हें देख फूट फूट कर रोने लगीं। इस बीच सोशल मीडिया पर शाररुख और सायरा बानो की कुछ तस्वीरें भी वायरल होने लगीं। तस्वीरों में सायरा बानो रोती दिख रही हैं और शाहरुख उनके बगल में बैठ कर उनका दुख बांट रहे हैं।
शाहरुख खान के अलावा और भी कई सेलेब्स दिलीप कुमार को अंतिम बिताई देने पहुंचे। शबाना आज्मी, धर्मेंद्र, सीएम उद्धव ठाकरे, करण जौहर, जॉनी लीवर, जूनियर महमूद, अनुपम खेर तमाम स्टार्स दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।
दिलीप कुमार के डॉक्टर पारकर ने बताया था कि वह चाहते थे कि दिलीप कुमार 100 साल की उम्र पार करें। उन्होंने कहा ‘भगवान दिलीप साहब की आत्मा को शांति दे। जैसा आप सब जानते हैं कि दिलीप साहब को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। डॉक्टर्स उनके इलाज में लगे हुए थे। हम 21 सालों से उनके इलाज में लगे हुए थे। हम सब चाहते थे कि दिलीप साहब 100 साल की उम्र पूरी करें।’
बता दें, दिलीप कुमार ने 7 जुलाई की सुबह 98 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा। इस खबर के बाद से ही सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ गई है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिलीप कुमार के निधन पर शोक प्रकट किया और उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की।
दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को पाकिस्तान में हुआ था और उनका पहला नाम यूसुफ खान था। बाद में उन्हें पर्दे पर दिलीप कुमार के नाम से शोहरत मिली। एक्टर ने अपना नाम एक प्रोड्यूसर के कहने पर बदला था, जिसके बाद उन्हें स्क्रीन पर दिलीप कुमार के नाम से लोग जानने लगे।