Shah Rukh Khan Birthday: बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान आज 2 नवंबर को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में बी-टाउन के सेलेब्स से लेकर दुनिया भर में मौजूद उनके फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। किंग खान ने छोटे पर्दे से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और फिर ‘दीवाना’ मूवी के साथ बॉलीवुड में कदम रखा। एक्टर अपने अभिनय से आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। उन्होंने रोमांटिक से लेकर एक्शन तक लगभग हर जॉनर की फिल्मों में काम किया है।
उनकी एक-एक मूवी देखने के लिए दर्शक किसी भी हद तक चले जाते हैं। छोटे बच्चे से लेकर वृद्ध इंसान तक हर कोई शाहरुख खान का फैन है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे ज्यादा लड़कियां क्यों किंग खान की इतनी दीवानी होती हैं। सिर्फ फिल्मों की वजह से ही लड़कियां ‘बादशाह’ को पसंद नहीं करती हैं, बल्कि उनके अंदर कई दूसरी क्वालिटी भी है, जो उन्हें बाकी स्टार्स से अलग बनाती है। ऐसे में चलिए आज आपको उनके जन्मदिन पर एक्टर की 5 ऐसी क्वालिटी उन्हें बताते हैं, जो उन्हें किंग ऑफ रोमांस बनती हैं।
रोमांटिक फिल्मों से बनाया लोगों को दीवाना
ये बात सच है कि सबसे पहले शाहरुख ने अपनी रोमांटिक फिल्मों के जरिए ही लोगों को अपना दीवाना बनाया। एक्टर की रोमांटिक फिल्मों को देखने के बाद उनकी महिला फैन हसबैंड और ब्वॉयफ्रेंड को लेकर भी उसी तरह के सपने देखने लगीं।
महिलाओं की करते हैं इज्जत
शाहरुख खान जितने अच्छे एक्टर हैं, उतने ही अच्छे इंसान भी हैं और ये बात उनके फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई जानता है। एक्टर महिलाओं की काफी इज्जत करते हैं, उन्हें कई बार गौरी खान से लेकर रानी मुखर्जी की साड़ी पकड़कर उन्हें स्टेज तक छोड़ते हुए देखा गया है। एक बार एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अभिनेता से सवाल किया था कि जब भी आप किसी लड़की को स्टेज पर बुलाते हैं, तो वो देखने में ज्यादा सुंदर नहीं होती, ऐसा क्यों। इसके जवाब में किंग खान ने कहा था कि मुझे वो खूबसूरत लगती है, मुझे हर महिला खूबसूरत लगती है।
वन वुमन मैन हैं शाहरुख खान
शाहरुख खान और गौरी खान की लव स्टोरी तो हर कोई जनता है कि कैसे वह गौरी के लिए मुंबई आए। उन्हें अपना हमसफर बनाने के लिए कई मुश्किलों का सामना किया और आज भी शादी के सालों बाद दोनों साथ में हैं। हालांकि, अभिनेता बनने के बाद उनका का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जोड़ा गया, लेकिन दोनों में से किसी ने भी इन बातों पर ध्यान नहीं दिया और न ही उनके बीच मनमुटाव देखने को मिला।

केयरिंग पिता हैं किंग खान
शाहरुख खान जितने अच्छे एक्टर और पति हैं, उतने ही अच्छे वह पिता भी हैं। उन्होंने बेटे अबराम के जन्म से लेकर सुहाना खान की पढ़ाई और आर्यन खान के ड्रग्स मामले में जेल जाने तक हर बार बेस्ट पिता होने का रोल प्ले किया है।
एक्टर की पर्सनैलिटी पर फिदा हैं लोग
इस बात में कोई शक नहीं है कि शाहरुख खान की पर्सनैलिटी के लोग दीवाने हैं। उनके कपड़ों से लेकर हेयरस्टाइल तक फैंस कॉपी करते हैं। यहां तक कई एक्ट्रेस ने उनके खुशबु की तारीफ की है।
इसके साथ ही अगर आप शाहरुख और अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा जानना चाहते हैं। तो इस खबर को क्लिक करके यहां पढ़ें।