हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं, जो अभिनय करने के साथ-साथ साइड बिजनेस भी करते हैं और देखा जाए तो सेलेब्स का हॉस्पिटैलिटी बिजनेस में आना कोई नई बात नहीं है। शिल्पा शेट्टी, गौरी खान, कपिल शर्मा समेत कई ऐसे स्टार्स हैं, जिन्होंने अपने रेस्टोरेंट बिजनेस में काफी सफलता हासिल की है। अब हम आपको ‘धुरंधर’ फिल्म के एक ऐसे सितारे के बारे में बताने वाले हैं, जिनका लक इस मामले में उतना अच्छा नहीं रहा।

दरअसल, उन्होंने शायद भारत का पहला हाई-प्रोफाइल मेंबर्स-ओनली नाइट क्लब शुरू किया था। यह एक साहसी और नया प्रयोग था, लेकिन नियम-कानूनी परेशानियों और एक पुलिस रेड के बाद उस नाइट क्लब को बंद करना पड़ा और इसे शुरू करने वाले कोई और नहीं बल्कि अर्जुन रामपाल थे।

यह भी पढ़ें: ‘काश मैं भी 60 साल की उम्र में…’, सलमान खान ने जन्मदिन से पहले बताई अपनी ख़्वाहिश, मसल्स-बाइसेप्स दिखाते शेयर की फोटो

आसानी से नहीं जा सकते थे क्लब के अंदर

बता दें कि आम सेलिब्रिटी रेस्टोरेंट्स की तरह अर्जुन के उस क्लब में कोई भी आसानी से अंदर नहीं जा सकता था। साल 2009 में दिल्ली के ITDC द्वारा संचालित होटल सम्राट में लॉन्च हुए इस क्लब में सिर्फ मेंबर्स या उनके साथ आए मेहमानों को ही एंट्री मिलती थी। यह क्लब 17,000 स्क्वायर फीट में फैला था और इसमें अल्ट्रा-लक्जरी इंटीरियर, स्वारोवस्की झूमर, सेंटरपीस के तौर पर एक बारोक फाउंटेन और छह से ज्यादा रेजिडेंट DJ थे।

LAP जल्द ही दिल्ली के हाई-प्रोफाइल लोगों का पसंदीदा ठिकाना बन गया। साल 2011 में इसने ‘फॉर्मूला वन इंडियन ग्रांड प्रिक्स’ की ऑफिशियल आफ्टर-पार्टियों को होस्ट किया, जिसमें लेडी गागा भी शामिल हुई थीं। अगले साल अर्जुन रामपाल ने क्लब को चार महीने के लिए बंद कर, ताकि उसे री-डिज़ाइन कराया जा सके। फिर क्लब में ऊंचे बैठने का एरिया, आरामदायक सोफे, पुराने जमाने का एहसास देने वाली बड़ी पेंटिंग, बड़ा डांस फ्लोर, नया बार और क्लब के बाहर एक पॉप-अप रेस्टोरेंट भी जोड़ा गया।

इसके बारे में बात करते हुए उस समय रामपाल ने IANS से कहा, “मैं लोगों के लिए एक एक्सपीरियंस बनाना चाहता हूं। जब मुझे लगा कि यह अब उतना अच्छा नहीं लग रहा, तो हमने स्ट्रक्चर को फिर से बनाने और देखने का फैसला किया। पॉप-अप रेस्टोरेंट हर छह महीने में मेन्यू बदलेगा।”

शाहरुख खान के साथ जाते थे अर्जुन

LAP में एंट्री बहुत महंगी थी। F1 पार्टियों के दौरान वॉक-इन एंट्री का कवर चार्ज 15 हजार से 25 हजार रुपये के बीच था, जबकि प्रीमियम मेहमानों को 40 हजार तक चुकाने पड़ते थे, जिसमें खाना और ड्रिंक्स शामिल होते थे। वहीं, मेंबरशिप की शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया गया।

उसमें मेंबर्स को डिस्काउंट और अपने साथ 6 मेहमानों को लाने की अनुमति मिलती थी। वहीं, क्लब के बीच में मौजूद सेंटर टेबल (जिस पर करीब 10 लोग बैठ सकते थे) बुक करने के लिए कम से कम 50 हजार रुपये खर्च करने की गारंटी देनी पड़ती थी। अर्जुन रामपाल अक्सर वहां अपने दोस्त शाहरुख खान के साथ आते थे और डीजे बजाते थे।

ऐसे बंद हुआ अर्जुन का क्लब

फिर साल 2012 के निर्भया केस के बाद दिल्ली में नाइट क्लब इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा। इसके बाद सख्त नियम लागू हुए और क्लबों के खुलने-बंद होने के समय पर कड़ी पाबंदियां लगा दी गईं। ज्यादातर क्लबों को रात 1 बजे तक बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा। उस समय अर्जुन रामपाल ने इस फैसले का सार्वजनिक रूप से विरोध किया। उनका कहना था कि जल्दी बंद करने से रोजगार पर असर पड़ता है और इससे महिलाओं की सुरक्षा की समस्या का कोई समाधान नहीं होता।

अर्जुन ने कहा, “हम भी लोगों को नौकरी देते हैं, जब आप क्लब और इंस्टीट्यूशन बंद कर देंगे, तो उन लोगों की नौकरी चली जाएगी। वे क्या करेंगे… वो और क्राइम करेंगे क्योंकि वे ग्रेजुएट नहीं हैं। मेरे बाउंसर और मेरे सिक्योरिटी वाले गुंडे थे, जिन्हें अब अच्छी नौकरी मिल गई है। मैं उन्हें रिहैबिलिटेट कर रहा हूं। सरकार को इन सब चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है।”

एक्टर को आखिरी झटका जुलाई 2016 में लगा, जब LAP पर क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स यूनिट ने छापा मारा, क्योंकि उस पर तय समय से ज्यादा काम करने और एक्सपायर हो चुके लाइसेंस पर चलने का आरोप था। एक्टर पर बकाया पैसे न देने के भी आरोप लगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन रामपाल पर होटल सम्राट का लगभग 4.5 करोड़ रुपये का किराया बकाया था, जिसमें से सिर्फ 2.5 करोड़ रुपये ही दिए गए थे। इन विवादों के बाद, LAP हमेशा के लिए बंद हो गया।

यह भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Collection: 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी ‘धुरंधर’, रणवीर सिंह की फिल्म ने ‘कांतारा 2’ को छोड़ा पीछे