कुछ दिन पहले खबर आई थी कि वरिष्ठ बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती हैं। अभिनेता, जल्द ही 90 साल के होने वाले हैं, उन्हें सामान्य जांच (रूटीन चेकअप) के लिए मुंबई के एक अस्पताल ले जाया गया था। मगर उन्हें सांस फूलने की समस्या हो रही थी इसलिए उन्हें एडमिट कर लिया गया था।

सोमवार सुबह धर्मेंद्र की पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी मुंबई एयरपोर्ट पर नज़र आईं, और वहाँ मौजूद फोटोग्राफ़रों ने धर्मेंद्र की सेहत के बारे में पूछा।

पपराज़ी अकाउंट्स पर साझा किए गए वीडियो में हेमा मालिनी मुंबई एयरपोर्ट पहुँचते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने रुककर फोटोग्राफ़रों का अभिवादन किया, जिसके बाद जब उनसे धर्मेंद्र की तबीयत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हाथ जोड़कर भगवान का धन्यवाद करने का इशारा करते हुए कहा कि धर्मेंद्र अब ठीक हैं।

अभिनव कश्यप के विवादित बयानों पर बोले भाई अनुराग कश्यप: वो बिजनेस माइंडेड…

पत्रकार विक्की लालवानी ने एक्स (Twitter) पर लिखा, “धर्मेंद्र ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में हैं। जब मैंने अस्पताल से संपर्क किया तो मुझे बताया गया कि यह दिग्गज अभिनेता सांस फूलने की शिकायत लेकर आए थे। फिलहाल उनके सभी पैरामीटर ठीक हैं और वे स्थिर हैं।” उन्होंने आगे लिखा, “मैं ब्रीच कैंडी अस्पताल से जुड़ा और वहाँ के एक व्यक्ति ने बताया, ‘धर्मेंद्र सांस फूलने की शिकायत लेकर आए थे। वे आईसीयू में हैं और फिलहाल आराम कर रहे हैं।’”

उनकी आख़िरी पोस्ट में लिखा था, “‘क्या चिंता की कोई बात है?’ मैंने पूछा। ‘नहीं, अभी चिंता की कोई बात नहीं है। वे स्थिर हैं। उनके पैरामीटर ठीक हैं- हार्ट रेट 70 है, ब्लड प्रेशर 140 बाय 80 है। उनका यूरिन आउटपुट भी ठीक है।’ धर्मजी के लिए पूर्ण और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना।”

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी अभिनेत्री ईशा देओल, ने 2 नवंबर को अपना 44वां जन्मदिन मनाया। हाल ही में अपने माता-पिता के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए ईशा ने लिखा, “मैं जो हूँ, आप दोनों की वजह से हूँ। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूँ, मेरे पापा और मम्मा, सभी को ढेर सारा धन्यवाद, जिन्होंने मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएँ और आशीर्वाद दिया। आप सब खुश, स्वस्थ और मज़बूत रहें।”

‘कोई मराठी एक्ट्रेस है…’, गोविंदा के अफेयर की अफवाहों पर पहली बार पत्नी सुनीता आहूजा ने किया रिएक्ट, बोलीं- रंगे हाथ न पकड़ लूं…

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र पहली बार 1970 की फ़िल्म ‘तुम हसीन मैं जवान’ के सेट पर मिले थे। उस समय धर्मेंद्र पहले से ही प्रकाश कौर से विवाहित थे और उनके चार बच्चे थे- बेटे सनी और बॉबी, और बेटियाँ अजीता और विजेता देओल। काफ़ी विरोध का सामना करने के बावजूद, हेमा और धर्मेंद्र ने 1980 में शादी कर ली। बाद में उनके दो बेटियाँ हुईं- ईशा और अहाना देओल।

धर्मेंद्र 8 दिसंबर को 90 वर्ष के होने जा रहे हैं, वे जल्द ही फ़िल्म इक्कीस में नज़र आएँगे। जिसमें अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ सिमर भाटिया भी हैं, जो सुपरस्टार अक्षय कुमार की भांजी और अल्का भाटिया की बेटी हैं, और इसी फ़िल्म से अपना अभिनय डेब्यू कर रही हैं। इस फ़िल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन कर रहे हैं, और इसमें धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत भी नज़र आएँगे।