बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र सिनेमा के सफल एक्टर में से एक हैं। उन्होंने बॉलीवुड को अब तक कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। धर्मेंद्र को इंडस्ट्री में हीमैन के नाम से जाना जाता है। उन्होंने फिल्म ‘दिल भी तुम्हारा हम भी तुम्हारे’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म के बाद उन्होंने लगातार हिट पर हिट फिल्में दीं। वहीं इंडस्ट्री में वो हेमा मालिनी के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहे हैं।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

दरअसल धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे और पहली पत्नी के होने के बावजूद वो हेमा मालिनी के प्यार में पड़ गए। धर्मेंद की पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है। बॉबी और सनी देओल, धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के ही बच्चे हैं। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी साल 1970 में फिल्म ‘तुम हसीन, मैं जवां’ की शूटिंग के दौरान पहली बार मिले थे। इस फिल्म में दोनों लीड रोल में थे और इसी दौरान दोनों प्यार में पड़ गए थे। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के प्यार के चर्चे भी खूब हुए थे और 1980 में धर्मेंद्र ने पहली पत्नी को तलाक दिये बिना ही हेमा मालिनी से शादी की थी। इतना ही नहीं उन्होंने हेमा से शादी करने के लिए अपना धर्म भी बदल लिया था।

हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से शादी तो करली लेकिन वो आज तक अपने ससुराल नहीं गई हैं। यहां तक कि उन्होंने सौतेले बेटे सनी देओल से भी शादी के पुरे 12 सालों बाद बात की थी। दोनों ने पहली बार साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल आशना है’ की शूटिंग के दौरान बातचीत की थी। दरअसल इस फिल्म में शाहरुख खान, दिव्या भारती के अलावा हेमा मालिनी और डिंपल कपाड़िया भी थीं। इस फिल्म की प्रोड्यूसर खुद हेमा मालिनी ही थीं।

हेमा मालिनी ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में इस किस्से के बारे में बताया है ‘शूटिंग शुरू होने के कुछ दिन पहले प्लेन के पायलट का एक्सीडेंट हो गया था। जिसकी वजह से डिंपल डर गईं और उन्होंने इस बारे में सनी देओल को बताया। वहीं डिंपल को इतना परेशान देख सनी भी फिल्म के सेट पर पहुंच गए थे। बाद में सनी मुझसे मिलने आए। उस वक्त हमने पहली बार बात की थी।