हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र 12 नवंबर को ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए, जिसके बाद उनके डॉक्टर ने बताया कि अब एक्टर के आगे का इलाज उनके घर भी किया जाएगा। यह खबर सुनने के बाद काफी लोग चिंता में आ गए कि जब उनकी हालत नाजुक है, तो आखिर क्यों उन्हें ऐसे अचानक अस्पताल से डिस्चार्ज दिलाया गया। कई लोगों ने परिवार पर भी सवाल उठाए। अब धर्मेंद्र के डॉक्टर प्रतित समदानी ने खुद इसका जवाब दे दिया है।
क्यों अस्पताल से डिस्चार्ज हुए धर्मेंद्र
धर्मेंद्र को लगभग एक हफ्ते पहले मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट कराया गया था। इसके कुछ दिन बाद हेमा मालिनी ने बताया कि वह ठीक हैं। फिर खबर आई कि अभिनेता को वेंटिलेटर पर रखा गया है और इसके बाद दिन बाद उनके निधन की खबरें भी आने लगी। हालांकि, ईशा देओल और हेमा मालिनी ने पोस्ट करते हुए निधन की सभी अफवाहों को खारिज किया। फिर 12 नवंबर को धर्मेंद्र को डिस्चार्ज मिल गया।
अब अभिनेता के डॉक्टर प्रतित समदानी ने विक्की लालवानी से बात करते हुए बताया कि आखिर क्यों उन्हें डिस्चार्ज किया गया। विक्की ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर इस बातचीत को कैप्शन में लिखा। उन्होंने बताया कि डॉक्टर समदानी ने कहा, “धर्मेंद्र का परिवार घर पर ही उनका इलाज जारी रखना चाहता था।”
परिवार चाहता था घर पर रहें धर्मेंद्र
फिर डॉक्टर से पूछा गया कि क्या यह देओल परिवार का कॉल था। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि हां, दोनों बच्चे और उनकी मां की यही मर्जी थी। वह चाहते थे कि धर्मेंद्र घर लौट आए और सबके साथ समय बिताएं। उनके परिवार का मानना है कि एक्टर उनकी जिंदगी का बड़ा हिस्सा हैं। वह साथ रहेंगे और जल्दी रिकवर करेंगे।
