Delhi Violence: दिल्ली हिंसा को लेकर केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस को घेरने वालीं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। तमाम लोग उन्हें ही दिल्ली में हुई हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर ने उनपर निशाना साधते हुए ‘नागिन’ तक कह डाला। दरअसल, हिंसा के बाद से ही स्वरा, केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस पर निशाना साध रही हैं।

एक यूजर ने स्वरा के उस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, जिसमें उन्होंने हिंसा के लिए बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को जिम्मेदार ठहराया था, ‘नागिन ये तुम्हारा डसा हुआ है। 2 महीने से जहर फैला रही हो और अब मातम का नाटक कर रही हो, एक दिन तुमको इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। ऊपर वाला सब देख रहा है।’

हालांकि स्वरा भी पीछे नहीं हटीं और ट्रोल्स को करारा जवाब देती दिखीं। एक ट्वीट के जवाब में स्वरा ने अपना बचाव करते हुए लिखा, ‘आप मेरी चिंता न करें अंकल, ये सारी मौतें तुम्हारी आइडियॉलिजी के टट्टुओं की देन है। एक दिन ये आग हम सबके घर आएगी और ये तुम लोगों की वजह से होगा।’

ट्रोल्स के हमलों के बीच कई लोग स्वरा को सपोर्ट करते भी दिखे। एक यूजर ने लिखा- ‘अगर ऊपर वाला अभी तक होता तो तुम न बचे होते।’ इसपर एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ऊपर वाला नहीं गुजरात वाला, सब छीले जाएंगे.. सब।’

बता दें कि कल भी कई लोग #ArrestSwaraBhasker हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे थे और स्‍वरा पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। गौरतलब है कि एक्ट्रेस के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिसमें वे दिल्ली हिंसा, सीएए और एनआरसी पर अपनी बात रखती दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में स्‍वरा कहती नजर आ रही हैं, ‘हम ऐसे देश में रह रहे हैं, जहां सुप्रीम कोर्ट एक फैसले में बाबरी मस्‍ज‍िद ग‍िराने को गलत ठहराता है और उसी फैसल में उसे ग‍िराने वालों को र‍िवॉर्ड भी देता है’।

स्‍वरा के इस बयान पर कई यूजर्स ने उनको घेरा और कहा कि स्वरा भास्कर सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट पर सवाल खड़े कर रही हैं। यूजर्स ने स्‍वरा के बयानों को भड़काऊ बताते हुए लिखा कि दिल्ली में हिंसा को भड़काने में उनका भी हाथ है। उनपर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए।