कश्मीरी पंडितों पर केंद्रित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को लेकर जारी सियासी घमासान थमता नहीं दिख रहा है। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मसले पर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। 24 मार्च को विधानसभा में अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि ‘आज सारे देश में भारतीय जनता पार्टी गली-गली में एक पिक्चर के पोस्टर लगा रही है। क्या इसलिये राजनीति करने आए थे, पिक्चरों के पोस्टर लगाए? अपने बच्चों को क्या जवाब दोगे? बच्चे पूछेंगे कि क्या करते हो…पिक्चर के पोस्टर लगाता हूं।’
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ‘8 साल सरकार चलाने के बाद अगर किसी देश के प्रधानमंत्री को विवेक अग्निहोत्री के चरणों में शरण लेनी पड़े तो इसका मतलब उस प्रधानमंत्री ने कोई काम नहीं किया है। 8 साल खराब कर दिये। कह रहे हैं कि कश्मीर फाइल्स को फ्री करो…अरे यू-ट्यूब पर डाल दो, फ्री हो जाएगी। टैक्स फ्री क्यों करवा रहे हो। इतना ही शौक है तो विवेक अग्निहोत्री यूट्यूब पर डाल दे, सारे जने देख लेंगे एक ही दिन के अंदर। कश्मीरी पंडितों के नाम पर कुछ लोग करोड़ों-करोड़ कमा रहे हैं और तुम लोगों को पोस्टर लगाने का काम दे दिया। आंखें खोलो…।’
दिल्ली CM केजरीवाल ने कहा कि तुम लोगों को कुछ न कुछ काम दे रखा है। पहले कृषि कानून था…मोदी जी की वाहवाही करनी थी। अब कश्मीर फाइल्स आ गई है। भेड़-बकरी की तरह हांक रहे हैं। दिमाग खोलिये।
बीजेपी शासित राज्यों में टैक्स फ्री: द कश्मीर फाइल्स पर जारी घमासान के बीच फिल्म को तमाम बीजेपी शासित राज्यों ने टैक्स फ्री कर दिया है। इसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, त्रिपुरा और गोवा जैसे सूबों की सरकारें शामिल हैं। कर्नाटक सरकार ने तो बाकायदे अपने विधायकों के लिए फिल्म का स्पेशल शो देखने का इंतजाम किया है। कई राज्यों में सरकारी कर्मियों को फिल्म देखने के लिए आधे दिन की छुट्टी आदि भी दी गई।
‘जिसे पसंद न आए दूसरी फिल्म बना ले’: आपको बता दें कि द कश्मीर फाइल्स को लेकर एक तबके के विरोध के बीच बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी थी और एक तरीके से फिल्म के पक्ष में स्टैंड लेते दिखे थे। उन्होंने कहा था कि द कश्मीर फाइल्स नाम की फिल्म आई है और एक इकोसिस्टम इसके विरोध में उतर गया है। जिस सच को लंबे समय से दबाया गया था, वह अब सामने आया है। अगर किसी को लगता है कि फिल्म में सच नहीं दिखाया गया है तो वह अपनी दूसरी फिल्म बना सकता है।
पीएम-गृहमंत्री से मुलाकात, Y कैटेगरी की सिक्योरिटी: तमाम विवादों के बीच बीते दिनों फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, एक्टर अनुपम खेर और दूसरे कलाकारों ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। बाद में गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम दूसरों नेताओं से भी मुलाकात की और उनके आधिकारिक हैंडल से इस मुलाकात की तस्वीरें जारी की गईं। इसी बीच केंद्र सरकार ने विवेक अग्निहोत्री को Y कैटेगरी सिक्योरिटी भी प्रदान की।
प्रोपगेंडा का आरोप, पलटवार भी: द कश्मीर फाइल्स पर प्रोपगेंडा का आरोप भी लग रहा है। एक वर्ग इस फिल्म में दिखाए गए तमाम सीन को झूठा करार दे रहा है और इसके पक्ष में तमाम दलीलें भी पेश कर रहा है। दूसरा वर्ग इस पर पलटवार भी कर रहा है। बीते दिनों प्रोपगेंडा के आरोपों पर चर्चित कवि डॉ. कुमार विश्वास ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि 80 साल पुराने विश्वयुद्ध के ‘सुने-सुनाए’ किस्सों पर बनी फिल्में कुछ लोगों के लिए ‘वक़्त के ज़रूरी दस्तावेज़’ हैं लेकिन आंखों के आगे घटी एक “नंगी बेबस सच्चाई” पर फ़िल्म से लोग असहज हैं? सच उनके लिए है जिनमें उसे सहने की ताकत है…।’