स्टेट न्यूज की लाइव डिबेट में दीपक चौरसिया के सामने कांग्रेस नेता रागिनी नायक उस वक्त बिफर पड़ीं, जब कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी प्रवक्ता अपशब्द बोलने लगे। इस पर कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक बुरी तरह भड़क गईं और दीपक चौरसिया को कहने लगीं कि इनको चुप कराया जाए।
रागिनी नायक इस बीच लगातार दीपिक चौरसिया से कहती रहीं कि आपके चैनल में हो रही बदतमीजी को रोका जाए। लेकिन तब तक सब साइलेंट रहे। इसके बाद रागिनी नायक ने डिबेट के बीच में पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के लिए बोलना शुरू कर दिया जिसके तुरंत बाद दीपक चौरसिया ने रिएक्ट किया।
रागिनी नायक ने इस डिबेट के हिस्से को अपने अकाउंट से शेयर किया और तंज कसते हुए लिखा- ‘लगभग 1 मिनट तक मैंने एंकर महोदय से अनुरोध किया कि भाजपा प्रवक्ता को अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने से रोकें। पर उनके कानों पर जूं नहीं रेंगी। जैसे ही मैंने ‘तड़ीपार अमित शाह’ और ‘Snoopgate माफ़िया मोदी’ कहा तो देखिए कितनी ज़ोर का झटका लगा’।
बीजेपी नेता मनोज यादव डिबेट में कहते नजर आए- ‘आप हमारे नरेंद्र मोदी को कुछ भी कहेंगे? हमारे लोगों का अपमान किया, वैक्सीन लगाने वालों का अपमान किया। राजनीति आप लोग करते हैं।’
लगभग 1 मिनिट तक मैंने एंकर महोदय से अनुरोध किया कि भाजपा प्रवक्ता को अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने से रोकें
पर उनके कानों पर जूं नहीं रेंगी
जैसे ही मैंने ‘तड़ीपार अमित शाह’ और ‘Snoopgate माफ़िया मोदी’ कहा
तो देखिए कितनी ज़ोर का झटका लगा pic.twitter.com/4pqbAaYFUV
— Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) August 5, 2021
इस बीच रागिनी नायक ने डिबेट में कहना शुरू कर दिया- ‘इस तरह के शब्दों का मैं प्रयोग बर्दाश्त नहीं करूंगी। इन्हें रोकिए, इस आदमी को रोकिए। अपने चैनल में बदतमीजी होने से रोकिए आपके चैनल पर हो रही बदतमीजी को रोकना आपका काम है। आपको देखना है कि ऐसी भाषा का प्रयोग आपके चैनल पर न हो। मैं भी कहूंगी तड़ीपार अमित शाह, मैं भी कहूंगी माफिया मोदी।’
इसके बाद दीपक चौरसिया कहते हैं- ‘ना ना ना आप दोनों ही शब्दों की मर्यादा लांघ रहे हैं। आपको भी प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। गृह मंत्री के लिए नहीं करना चाहिए।’