बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) कोरोना की चपेट में आ गई हैं। लंदन से लखनऊ लौटीं कनिका मेडिकल जांच में पॉजिटिव पाई गईं जिसके बाद उनको ट्विटर पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। इस बीच कवि कुमार विश्वास ने भी सिंगर सहित बॉलीवुड पर जमकर निशाना साधा और एक के बाद एक कई ट्वीट किए। कुमार विश्वास ने बॉलीवुड सितारों के देश समाज से कटे रहने सहित एहतियात नहीं बरतने को लेकर लिखा, ‘देश-समाज की हर तरह की जिम्मेदारियों से कटे रहने वाले ये बॉलीवुडिया चवन्निए कुछ दिन के लिए अपना नाचना-कूदना बंद कर देंगे तो क्या विश्व चेतना ख़त्म हो जाएगी ? इन्हें ये ज़रा भी अन्दाज़ा है कि देश के मध्य व निम्न-आयवर्ग को तुम ये विदेश-प्रवास से लाया क़हर थमा दोगे तो क्या होगा ?’
बता दें इससे पहले कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में कनिका कपूर को जाहिल करार देते हुए उनपर यूपी सरकार से कार्रवाई करने की मांग की। कुमार विश्वास ने लिखा, ‘इन जाहिलों का क्या करें? और हद्द तो ये है कि ये सेलेब्रिटी कहलाते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार को इनके स्वस्थ हो जाने के बाद इनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। सामाजिक उत्तरदायित्व का कोई बोध ही नहीं है क्या?’
इसके अलावा कुमार विश्वास ने बंद कॉलेजों स्कूलों के बावजूद शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर सरकरा, शिक्षामंत्रियों, शिक्षा विभाग को भी लपेटे में लिया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘देश की सरकारो, शिक्षामंत्रियो, शिक्षा-विभाग के उच्च अधिकारियों! ये शिक्षक क्या स्पेशल धातु के बने हैं जो इन्हें बिना परीक्षाओं के, बिना कक्षाओं के हर रोज़ परिसरों में जमा कर लेते हो? देश की हर ज़रूरत में शिक्षक साथ खड़े रहते हैं, कम से कम इस वैश्विक महामारी में तो इन्हें घर रहने दो।’
देश-समाज की हर तरह की ज़िम्मेदारियों से कटे रहने वाले ये बौलीवुडिया चवन्निए कुछ दिन के लिए अपना नाचना-कूदना बंद कर देंगे तो क्या विश्व चेतना ख़त्म हो जाएगी ?इन्हें ये ज़रा भी अन्दाज़ा है कि देश के मध्य व निम्न-आयवर्ग को तुम ये विदेश-प्रवास से लाया क़हर थमा दोगे तो क्या होगा ?
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 20, 2020
कवि ने अपने एक और ट्वीट में सरकार की समझ और जिम्मेदारी पर सवाल उठाते हुए लोगों से खुद से ही अपनी जिम्मेदारी उठाने की बात कही। उन्होंने लिखा, ‘अपने लिए, अपनों के लिए, अपनी-अपनी सरकारों की आस-तारीफ़ करना छोड़िए। एक नागरिक की ज़िम्मेदारी संभालिए भगवान-अल्लाह-वाहे गुरू के नाम पर प्लीज। ये सरकारें, ये बड़े लोग बहुत सीमित साधनों-समझ-ज़िम्मेदारी वाले है। इन्हें हमारे जीने-मरने से न फ़र्क़ पड़ा है न पड़ेगा।’
देश की सरकारो,शिक्षामंत्रियो,शिक्षा-विभाग के उच्च अधिकारियो ! ये शिक्षक क्या स्पेशल धातु के बने हैं जो इन्हें बिना परीक्षाओं के, बिना कक्षाओं के हर रोज़ परिसरों में जमा कर लेते हो ? देश की हर ज़रूरत में शिक्षक साथ खड़े रहते हैं,कम से कम इस वैश्विक महामारी में तो इन्हें घर रहने दो
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 20, 2020
कुमार विश्वास अपने इस ट्वीट को दोबारा शेयर करते हुए लिखा, ‘पहले भी कई बार दुहराया है, फिर कह रहा हूं! दुनिया की हर बड़ी समस्या, ग्रामीण अनपढ़ों और पिछड़ों के कारण से नहीं बल्कि इन तथाकथित अगड़ो और विद्याविशारदों के कौतुकों की वजह से पैदा हुई है! लखनऊ से आईं आज की ख़बरों ने मेरे इस अनुभव को और पुष्ट किया।’
गौरतलब है कि कनिका कपूर के शुक्रवार को कोरोनावायरस का टेस्ट हुआ था। रिपोर्ट में सिंगर को पॉजिटिव पाया गया था। कनिका कपूर को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। खबरों के मुताबिक सिंगर में ये संक्रमण 4 दिन पहले विकसित हुए हैं।