coronavirus india: मध्य प्रदेश के इंदौर में डॉक्टरों के साथ हुई बदसलूकी और उनपर हुए पथराव के चलते देशभर के लोगों में भारी आक्रोश है। अब इस पूरे मामले पर मशहूर शायर राहत इंदौरी (Rahat Indori) ने भी प्रतिक्रिया दी है। राहत इंदौरी ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए इस घटना की कड़ी निंदा की है। राहत इंदौरी ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘दोस्तों कल जो हमारे शहर में वाक्या पेश आया, उसकी वजह से यकीन मानिए कि सारे मुल्क के लोगों के सामने शर्मिंदगी से गर्दन झुक गई, शर्मसारी हुई।
दुखी मन से राहत इंदौरी ने आगे कहा, ‘ये लोग जो आपके मुहाफिज हैं, आपके साथी थे, आपके मुआविन थे। आपकी हालत, आपकी तबियत देखने आए थे। उनके साथ जो सलूक किया गया है उससे पूरा हिंदुस्तान हैरत में है। इस वक्त सब लोग यही सोच रहे हैं कि ये जो इंदौर शहर इतना पढ़ा-लिखा, इतना तमीजों वाला है आखिर इस शहर को क्या हो गया। किसकी नजर लग गई किन अफवाहों में आप घिर गए खुदा के लिए सोच-समझकर कदम उठाएं वो जो आपके पास आ रहे हैं, आपकी मदद के लिए आ रहे हैं। डॉक्टर, हेल्थ ऑफिसर, पुलिस, ये सब हमारे मददगार हैं। इनकी मदद आप करेंगे तो वक्त कल हमारी मदद करेगा शुक्रिया।’
#Indore pic.twitter.com/l7m2hSAF68
— Dr. Rahat Indori (@rahatindori) April 2, 2020
गौरतलब है कि इस वक्त भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। कोविड-19 के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है जिसके चलते स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान की बाजी लगा कर डटे हुए हैं लेकिन कुछ लोग हैं कि उन पर पत्थर बरसा रहे हैं। इंदौर में स्वास्थ्य कर्मियों से मारपीट और पथराव का मामला टाटपट्टी बाखल इलाके का है जिसमें कोरोना वायरस के मद्देनजर एक बुजुर्ग महिला की स्क्रीनिंग करने गए स्वास्थ्य कर्मियों की टीम पर पत्थर बरसाए गए और उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर मारा गया। हालांकि इस घटना के बाद पुलिस ने कुछ लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।
कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते इस वक्त पूरे भारत में 21 दिनों का लॉक डाउन है। इस बात की घोषणा खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए दी थी। पीएम मोदी ने कहा था कि अगर इन 21 दिनों में हम न संभले तो फिर हो सकता है कि हम 21 साल पीछे चले जाएं। इस वक्त भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 56 हो गई है वहीं इससे संक्रमित लोगों का आकड़ा 2300 के पार चला गया है। वहीं अगर पूरे विश्व की बात करें तो इस वक्त 10 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं और 53 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा दी है।

