Kanika Kapoor: बॉलीवुड की ‘बेबी डॉल’ फेम सिंगर कनिका कपूर ने कोरोना वायरस को हरा दिया और कोविड-19 से छुटकारा पाया। लेकिन कानूनी पचड़ों से जुड़ी चीजों ने अभी भी उनका पीछा नहीं छोड़ा है। कनिका जब से कोरोना बीमारी से ठीक हुई हैं, अपने परिवार के साथ वक्त बिता रही हैं। लेकिन इस बीच उनके घर कुछ पुलिसवाले आए जिन्होंने कनिका को एक नोटिस पकड़ाया और थाने आ कर हाजिरी देने के लिए कहा। सोमवार को शालीमार गैलेंट अपार्टमेंट में सिंगर कनिका को नोटिस मिला।
इस नोटिस में कनिका को बताया गया है कि 30 अप्रैल को उनका बयान दर्ज किया जाएगा। इसको लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। जिस वक्त पुलिस कनिका के घर आई थी, कनिका उस वक्त घर पर मौजूद थीं। वह पुलिसवालों से मिलीं और उन्होंने पुलिस से कहा कि वह चाहें तो अभी भी उनका बयान ले सकते हैं।एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि कनिका के घर में पुलिस आई है औऱ कनिका उनसे अपने बयान को लेकर बात कर रही हैं।
ट्विटर पर शेयर इस पोस्ट को कैप्शन दिया गया- ‘ ‘बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को 30 अप्रैल सुबह 11 बजे लखनऊ के सरोजनीनगर स्टेशन पर पेश होने का नोटिस दिया गया है।’ कनिका ने कहां आप अभी बयान दर्ज कर लीजिए, IO ने कहा आप थाने में आकर दर्ज कराए बयान शालीमार गैलन्ट अपार्टमेंट में कनिका ने ख़ुद रिसीव किया नोटिस।’
Watch: Exclusive Video: 'बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को 30 अप्रैल सुबह 11 बजे लखनऊ के सरोजनीनगर स्टेशन पर पेश होने को नोटिस दिया गया है'
कनिका ने कहां आप अभी बयान दर्ज कर लीजिए,IO ने कहा आप थाने में आकर दर्ज कराए बयान
शालीमार गैलन्ट अपार्टमेंट में कनिका ने ख़ुद रिसीव किया नोटिस pic.twitter.com/VHRj5BIUFJ— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) April 27, 2020
वीडियो में एक पुलिस अधिकारी कनिका से बात करते हुए कहता है- ’30 अप्रैल को 11 बजे आपका बयान दर्ज करना चाहते हैं। आज 27 तारीख है। तीन दिन का टाइम आपको इसलिए दे रहे हैं ताकि आप मेंटली प्रिपेयर हो जाएं। चाहें तो किसी से सलाह ले लें।’ तभी कनिका कपूर कहती हैं कि ‘हम ले चुके हैं सलाह सर आप चाहें तो अभी बयान ले सकते हैं।’ पुलिसकर्मी कहते हैं कि – ‘लीगल नोटिस सर्व होने के बाद ही आपको वहां आना होगा औऱ बयान दर्ज कराना होगा।’
इस बीच वीडियो में कनिका कहती हैं कि ‘आप बस नोटिस देने आए थे?ऐसे ही भिजवा देते? फिर अफवाह फैलेंगी नहीं तो। मजाक उड़ा कर रखा हुआ है हमारे देश का हमारा। जिन्होंने कुछ किया है जाकर पकड़ें उनको, हमारे पीछे क्यों पड़े हैं।’

