Tunisha sharma Death Case News: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) ने टीवी सेट पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, टी ब्रेक के दौरान तुनिशा टॉयलेट में गईं और वहां से बहुत देर तक नहीं निकली, तो दरवाजा तोड़ा गया। दरवाजा तोड़ने के बाद उनका शव फंदे से लटका मिला। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में तुनिशा के को-स्टार शीजान खान (Sheezan Khan) को गिरफ्तार भी किया है।
तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत के बाद पुलिस कई लोगों से इस मामले में पूछताछ कर रही है। पुलिस अभी तक 14 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। वहीं अब इस मामले पर सियासत तेज हो गई है। एक ओर जहां भाजपा के नेता इसे लव जिहाद का मामला बता रहे हैं, वहीं कांग्रेस और टीएमसी ने भाजपा नेताओं के इस बयान पर पलटवार किया है।
कांग्रेस नेता नाना पटोले ने क्या कहा
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए कहा है कि तुनिषा आत्महत्या मामले को लव जिहाद से जोड़ना गलत है। बीजेपी हिंदू-मुस्लिम की राजनीति चमकाना चाहती है इसलिए इस तरह के बयान दे रही है। उन्होंने कहा कि अटल जी ने हमेशा देश को जोड़ने का काम किया है। राहुल गांधी की भारत जोड़े यात्रा में भी अटल जी के विचारों को जगह दी गई है। ऐसे में इस मामले को लेकर हिंदू-मुस्लिम नहीं किया जाना चाहिए।
टीएमसी प्रवक्ता ने बीजेपी पर साधा निशाना
तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस मुद्दे को लेकर कहा कि भाजपा को ‘बीमार राक्षस’ कहना समझदारी होगी। मृतका अभिनेत्री के शव का पोस्टमॉर्टम भी पूरा नहीं हुआ है और भाजपा ने पहले से ही अपने घृणित राजनीतिक एजेंडे के लिए उसकी दुखद मौत का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।
गिरीश महाजन ने क्या कहा था
महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा नेता गिरीश महाजन ने तुनिशा की मौत को लव जिहाद का मामला करार दिया। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि ऐसे मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। तुनिषा शर्मा की मौत लव जिहाद का मामला है और राज्य पुलिस मामले की जांच कर रही है। हम इसके खिलाफ सख्त कानून लाने पर विचार कर रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र बीजेपी नेता राम कदम ने भी इस मामले को लव जिहाद एंगल से जोड़ा है।