बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह बॉलीवुड से लेकर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अक्सर अपनी राय रखते नजर आते हैं। केआरके फिल्मों के रिव्यू तो करते ही हैं इसके अलावा वह लगभग हर सेलेब्स पर निशाना भी साधते नजर आते हैं।
हालांकि एक्टर को इस वजह से कई बार मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है। ऐसा बहुत ही कम होता है कि केआरके किसी की तारीफ में दो शब्द बोलें। लेकिन हाल ही में किया गया केआरके का एक ट्वीट सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। एक्टर ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया है। केआरके ने CJI की तारीफ में क्या कुछ लिखा आइए आपको बताते हैं।
केआरके ने की CJI चंद्रचूड़ की तारीफ
कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “सीजेआई चंद्रचूड़ को धन्यवाद जो बिना किसी डर और पक्षपात के अपना काम कर रहे हैं। वह भारत को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।’ भारत को ऐसे ईमानदार जजों की अधिकाधिक आवश्यकता है।” केआरके का यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते भी नजर आ रहे हैं।
CJI ने हाल ही में मणिपुर हिंसा पर कही थी यह बात
दरअसल हाल ही में मणिपुर हिंसा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को इस मामले में कार्रवाई करने के लिए करीब एक हफ्ते का वक्त दिया था। जिसके बाद चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने इस मामले पर सरकार को कड़ी फटकार लगाई है।
सीजेआई ने कहा कि आप यह कह कर इस घटना को नहीं दबा सकते कि देश के अन्य राज्यों में भी महिलाओं के खिलाफ अपराध हो रहे हैं। इसी के साथ सीजेआई चंद्रचूड़ ने ये भी कहा कि ये मामला निर्भया जैसा नहीं है। वो भी काफी भयावर था। लेकिन ये एक अलग तरह का मामला है। कमाल राशिद खान ने इसी फैसले के बाद सीजेआई की तारीफ की है।
कौन हैं CJI चंद्रचूड़
बता दें कि जस्टिस चंद्रचूड़ देश के 50वें प्रधान न्यायाधीश यानी CJI हैं। उनका जन्म 11 नवंबर 1959 को हुआ था। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से वकालत की पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में भी पढ़ाई की। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी, हार्वर्ड लॉ स्कूल, येल लॉ स्कूल और यूनिवर्सिटी ऑफ विटवॉटरलैंड में लेक्चर भी दिया है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट आने से पहले कई हाईकोर्ट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। गौरतलब है कि जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के पिता यशवंत विष्णु चंद्रचूड़ देश के 16वें चीफ जस्टिस थे।