राजधानी दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में प्रदूषण से हालत खराब है। दिल्ली के आस-पास की हवा इस कदर जहरीली हो गई है कि सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। दिल्ली की ये हालत पहली बार ऐसी नहीं हुई है। बीते कुछ सालों से यह समस्या गंभीर होती जा रही है।
केंद्र से लेकर सुप्रीम कोर्ट, राज्य सरकारें केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जैसी अन्य एजेंसियां प्रदूषण के रोक-थाम के लिए सक्रिय हैं। दिल्ली के प्रदूषण पर चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा ने चिंता जताई है। अब इस पर जाने-माने फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
चीफ जस्टिस के पोस्ट पर विवेक अग्निहोत्री ने दी प्रतिक्रिया
दरअसल विवेक रंजन अग्निहोत्री ने चीफ जस्टिस सतीश चंद्र का एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि “आज मॉर्निंग वॉक पर नहीं जा सका। क्योंकि आंखों में जलन महसूस हो रही थी। जब कार से आ रहे थे तो कुछ दूरी के बाद मुझे कुछ साफ दिखाई नहीं दे रहा था।”
चीफ जस्टिस के पोस्ट पर विवेक अग्निहोत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि “आख़िरकार कोई बोला। कृपया बोलें, विरोध करें, असहयोग करें… आप जो भी कर सकते हैं करें लेकिन पर्यावरण के लिए बोलें। सरकारों पर दबाव डालो या मत डालो लेकिन कृपया इसे यथाशीघ्र ठीक करें। क्योंकि मरे हुए लोग बोल नहीं सकते।”
2029 चुनाव में पर्यावरण बड़ा मुद्दा होगा
इसके अलावा विवेक अग्निहोत्री ने अपने एक और ट्वीट में लिखा कि ” भारत के 5 सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली तीसरे नंबर पर है। राष्ट्रपति से लेकर सबसे छोटे क्लर्क तक, सीजेआई से लेकर अधिकांश पर्यावरण एनजीओ, राज्य सरकार, एमसीडी, दूतावास… वे सभी जो दिल्ली में रहते हैं। क्या उन्होंने कभी नहीं सोचा कि इसका हमेशा के लिए हल किया जाना चाहिए? मुंबई के साथ भी ऐसा ही है। राज्यपाल, सरकार, वित्तीय, मीडिया और मनोरंजन जगत के सभी लोग मुंबई में हैं… फिर भी, कोई भी कोई भी कोई कदम नहीं उठा रहा है। क्या समाधान है? लगातार सार्वजनिक विरोध? असहयोग…। मुझे लगता है कि 2029 में चुनाव में पर्यावरण एक बड़ा मुद्दा होगा।”