CAA Protest, Citizenship Amendment Act (CAA) 2019, Bollywood Protest: देश के कई राज्यों में Citizenship Amendment Act को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इस बीच बॉलीवुड की कई नामी हस्तियां भी इस प्रोटेस्ट को सपोर्ट करती आईं। परिणीति चोपड़ा, फरहान अख्तर, राकेश ओम प्रकाश मेहरा और सुशांत सिंह जैसे स्टार और सेलेब्स इस प्रोटेस्ट में उतरते भी दिखे।

ऐसे में सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज सामने आ रहे हैं जिसमें फरहान अख्तर से CAA के बारे में पूछा जा रहा है कि आखिर ये CAA का मुद्दा है क्या? इस सवाल का जवाब फरहान अख्तर नहीं दे पा रहे हैं। वहीं राकेश ओमप्रकाश मेहरा से भी इस बाबत सवाल किया गया तो उन्हें भी CCA के बारे कुछ खास जानकारी नहीं थी।

नागरिकता (संशोधन) कानून और उस पर विरोध को लेकर जब कुछ पत्रकारों ने मेहरा से सवाल दागा तो उन्होंने कहा, “नहीं, मुझे इस बिल के बारे में नहीं मालूम है। मैंने इसे अभी पढ़ा नहीं है।”

इसके अलावा फरहान अख्तर से भी यही सवाल किया गया। डियो में पत्रकार उनसे सवाल करते दिखे जिसमें फरहान अख्तर ने कहा- ‘सर इस वक्त मैं इस पॉइंट पर कुछ भी डिसकस करना नहीं चाहता क्योंकि अभी बहुत शोर है । मैं आपसे इस बारे में बात करूंगा डीटेल में।’

https://twitter.com/5Aneja/status/1207674697955053568

पत्रकार इस बीच फरहान से ये भी सवाल करते हैं कि अमित शाह ने कहा है कि देश के किसी नागरिक को इससे दिक्कत नहीं आएगी? तो आप क्यों प्रोटेस्ट कर रहे हो? इस सवाल पर फरहान जवाब देते हैं- सर फिर यहां आप क्यों खबर कर रहे हैं?

फिर से सवाल को दोहराया जाता है कि ‘इससे किसी समुदाय को परेशानी नहीं होगी’- इस पर फरहान कहते हैं- ‘लेकिन आप देखें उन डीटेल्स को तो ऐसा लग रहा है कि हो सकता है कुछ। उसमें कुछ ऐसा है जिससे शायद परेशानी आ सकती है तभी तो, नहीं तो लोग यहां क्यों आते, दिल्ली यूपी, हैदराबाद, बैंगलुरू में क्यों प्रदर्शन होते।’

फरहान के इस जवाब को सुन कर सोशल मीडिया पर लोग रिएक्शन दे रहे हैं। यूजर्स कह रहे हैं- यहां आने से पहले एक बार मामले के बारे में जांच तो कर ली होती। तो किसी ने इस पोस्ट को ट्वीट कर कहा- ‘यह सड़कों पर आ गए हैं लेकिन इन्हें जरा भी अंदाजा नहीं, स्कूल में न सही यहां तो कुछ पढ़कर आते।’ तो किसी ने फरहान को ट्रोलकरते हुए कहा- ‘इस आदमी को देखो तो इन्हें पब्लिक फिगर भी कहते हैं। यह जिस के लिए प्रोटेस्ट कर रहे हैं उस बारे में ही नहीं जानते।’