सनी देओल और अमीषा पटेल की अपकमिंग फिल्म गदर 2 इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई है। फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसे काफी पसंद किया जा रह है। फिल्म में इस बार कई नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे।

इस बार फिल्म में विलेन काा किरदार रोहित चौधरी निभा रहे हैं। उनकी एक्टिंग लोगों को ट्रेलर में काफी पसंद आई है। इसी बीच रोहित चौधरी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रोहित की सोसायटी में दिन-दहाड़े फायरिंग होने की घटना सामने आई है। एक्टर ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दी है।

रोहित चौधरी की सोसायटी में हुई फायरिंग

रोहित ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक सीसीटीवी वीडियो शेयर किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि बाइक सवाल 3 युवक एक घर के बाहर दिन दहाड़े फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए रोहित ने लिखा कि ‘यह है दिल्ली की सेफ्टी।’ वहीं रोहित ने आज तक से बात करते हुए बताया कि ‘ मैं द्वारका सेक्टर 10, गोल्डन विला में रहते हैं। हमारी सोसाइटी में दिन दहाड़े फायरिंग हो गई है। मैं फिलहाल दिल्ली में नहीं हूं। मैं इन दिनों गदर 2 का प्रमोशन कर रहा हूं। इसी बीच मुझे इस घटना के बारे में पता चला।

रोहित ने आगे कहा कि यह घटना मेरे बंगले से सटे घर पर हुई है। रोहित ने आगे बताया कि जिनके घर पर फायरिंग हुई है उन्हें जनवरी में भी धमकी भरे कॉल्स आए थे। दिल्ली शहर में खुलेआम कुछ भी चल रहा है। पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। मेरा परिवार दिल्ली में रहता है, मैं काफी परेशान हूं।’ बता दें कि रोहित चौधरी ने गदर 2 में पाकिस्तानी मेजर का किरदार निभाया है।

कब रिलीज हो रही है फिल्म

बता दें कि ‘गदर 2’ का फैंस बेस्ब्री से इंतजार कर रहे हैं। 11 अगस्त के दिन यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म गदर का सीक्वल है। इसमें सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा भी अहम भूमिका में दिखे हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म की टक्कर अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ से होने वाली है।