Border 2 Advance Booking: इस साल की सबसे बहुचर्चित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के लिए दर्शकों को बस कुछ घंटे का इंतजार और करना होगा। आखिरकार फिल्म कल यानी 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म निर्माता एक दमदार ओपनिंग की उम्मीद कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसकी टक्कर किसी और बड़ी फिल्म से नहीं हो रही है।
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, एडवांस बुकिंग रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। रिलीज से पहले ही अब तक फिल्म के 4.08 करोड़ रुपये के टिकट बिक चुके हैं। यानी एडवांस बुकिंग में ही ‘बॉर्डर 2’ ने ठीक-ठाक बिजनेस कर लिया है। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन शानदार ओपनिंग कर सकती है। इसका ओपनिंग डे कलेक्शन 40 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।
टिकटों की बिक्री अच्छी हो रही है और फिल्म अब तक 1.27 लाख टिकट बेच चुकी है। ब्लॉक सीटों को भी शामिल करें तो फिल्म अब तक 7.39 करोड़ रुपये कमा चुकी है, और यह आंकड़ा निश्चित रूप से बढ़ेगा। फिल्म के पहले दिन 10293 शो होंगे, जिससे प्रति स्क्रीन औसतन 12 दर्शक होंगे।
एडवांस बुकिंग में एनसीआर में सबसे ज्यादा टिकट बुक किए गए हैं। यहां 1.07 करोड़ रुपये के टिकट बिक चुके हैं। इसके बाद मुंबई में 32.65 लाख रुपये, गुजरात में 20.23 लाख रुपये और बेंगलुरु में 19.22 लाख रुपये की बिक्री हुई है।
यह भी पढ़ें: ‘मैं बख्शूंगा नहीं…’, बेटे अहान को किसी ने किया टारगेट तो चुप नहीं बैठेंगे पिता सुनील शेट्टी, बोले- ईमानदार और निडर…
‘बॉर्डर 2’ टिकट प्राइज
‘बॉर्डर 2‘ के टिकट की कीमतें 350 रुपये से लेकर 2100 रुपये तक हैं। लोग थिएटर में किस सीट को चुनते हैं, उसके हिसाब से टिकट की कीमत निर्भर करती है। एक साधारण सीट की कीमत 320 रुपये से 430 रुपये तक हो सकती है, जबकि निर्देशक के कट वाले शो के टिकट 2000 रुपये से अधिक के हैं।
इस फिल्म को बड़ा फायदा हो सकता है, क्योंकि लंबे समय से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही आदित्य धर की ‘धुरंधर’ की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर अब धीमी हो चुकी है। इसके साथ ही श्रीराम राघवन की दूसरी वॉर फिल्म ‘इक्कीस’ भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पा रही है, ऐसे में सनी देओल स्टारर इस फिल्म के लिए रास्ते साफ होते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Border 2 Advance Booking Report: रिलीज़ से पहले ही ‘बॉर्डर 2’ का जलवा, धुरंधर को दे पाएगी मात?
मल्टी स्टारर इस फिल्म के निर्माताओं को पहले वीकेंड में जबरदस्त कमाई की उम्मीद है। हालांकि, शुरुआती दिनों में फिल्म को मिलने वाले रिव्यू ही तय करेंगे कि यह अपनी रफ्तार बरकरार रख पाएगी या नहीं। अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ, सोनम बाजवा, मोना सिंह और मेधा राणा जैसे कलाकार शामिल हैं।
