बॉलीवुड की चकाचौंध से भरी ये दुनिया बाहर से काफी हसीन लगती है। लोगों को लगता है कि एक्टर्स कितनी लग्जरी लाइफ जीते हैं। उन्हें ना किसी बात की चिंता होगी और ना ही किसी चीज की कमी। लेकिन, ये दुनिया बाहर जैसी दिखती है असल में उससे थोड़ी अलग-थलग है। स्टार्स भी चीजों से परेशान होते हैं। कई बार उनकी निजी जिंदगी की घज्जियां उड़ जाती है। इस लाइमलाइट वर्ल्ड में विवाद भी खूब रहे हैं। ऐसे में आज बॉलीवुड स्कैंडल में हम आपको प्रीति जिंटा से जुड़ा एक विवाद बता रहे हैं, जो कि उनके बॉयफ्रेंड नेस वाडिया से जुड़ा है। एक्ट्रेस उनके साथ कुछ समय तक रिलेशनशिप में रही थीं और बाद में बॉयफ्रेंड पर गंभीर आरोप लगाए थे।

रिपोर्ट्स की मानें तो प्रीति जिंटा ने साल 2005 में बिजनेसमैन नेस वाडिया को डेट करना शुरू किया था। दोनों ने साल 2009 में आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब बनाई। लेकिन इनका रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया। बताया जाता है कि लंबे समय तक डेटिंग के बाद उनका रिश्ता एक थप्पड़ के बाद खराब हो गया था। दरअसल, ये बात साल 2014 की है। उस समय मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में प्रीति और नेस की टीम किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जाना था। अब इस मैच को देखने के लिए नेस अपनी मां और भतीजे के साथ पहुंचे थे। लेकिन उन्हें देरी से पहुंचने के कारण वीआईपी बॉक्स में सीट नहीं मिली तो वेट करने के लिए कहा गया। नेस की रिजर्व सीटों पर प्रीति के दोस्त बैठे थे।

नेस ने प्रीति जिंटा को जड़ा थप्पड़

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जाता है कि नेस इसके बाद गुस्से से लाल-पीले हो गए थे। उन्होंने प्रीति जिंटा से अपनी रिजर्व सीटों के बारे में पूछा तो दोनों के बीच जमकर बहसबाजी हुई थी। फिर नेस वीआईपी बॉक्स से बाहर कॉरपोरेट ऑफिस में चले जाते हैं। बताया जाता है कि इस बीच दोनों के बीच बहसबाजी इस कदर बढ़ जाती है कि नेस सरेआम एक्ट्रेस को थप्पड़ जड़ देते हैं। इसके बाद प्रीति जिंटा उनसे अलग होने का फैसला कर लेती हैं। प्रीति ने नेस के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराया था।

प्रीति जिंटा ने क्या लगाए थे आरोप?

प्रीति जिंटा ने अपनी शिकायत में नेस पर हैसेरमेंट का आरोप लगाया था। उन्होंने बताया था कि साल 2014 में वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे मैच के दौरान नेस ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया था। एक्ट्रेस ने इस घटना के बारे में बताया था कि वीआईपी बॉक्स में नेस उनकी सेट से तीन-चार सीट पीछे बैठे थे। वो फ्रेजर कैस्टलीनो और तारा पर चिल्ला रहे थे। तभी एक्ट्रेस ने उन्हें शांत किया और फिर उन्होंने प्रीति को बुलाया और उनके साथ गाली-गलौच की। इसके बाद वो वापस से अपनी सीट पर आकर बैठ गई थीं। कुछ समय के बाद नेस उनके पास आकर उनकी बांहों को पकड़ते हुए अपनी तरफ खींचने लगे और गंदी गालियां देने लगे। उनके पास में बैठे दोस्त जीन ने एक्ट्रेस को छुड़ाया था।

इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि जब किंग्स इलेवन पंजाब मैच जीत गई थी तो वो उन्हें बधाई देने के लिए मैदान में गई थीं और वहां नेस भी पहुंचे थे। मैदान में उन्होंने एक बार फिर से एक्ट्रेस के साथ गाली-गलौच की और बदतमीजी की। प्रीति ने आरोप लगाया था कि नेस ने टीम की नीलामी के समय भी उनके साथ सरेआम बदतमीजी की थी। एक्ट्रेस ने बताया था कि वो पुलिस को इन सबके बारे में बताते हुए कांप रही थीं।