Today’s Trending Bollywood News Updates: राम चरण आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। बर्थडे के इस खास मौके पर एक्टर ने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आर सी 16’ से फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है, जिसमें उनका डैशिंग अवतार देखने के लिए मिल रहा है। आपको बता दें कि बीते दिन ही उन्होंने फैंस के लिए ऐलान कर दिया था कि उनके जन्मदिन के मौके पर फिल्म से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया जाएगा। फिल्म में एक्टर पेड्डी के रोल में दिखाई देने वाले हैं।

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ की शूटिंग में बिजी हैं। इसकी शूटिंग ऋषिकेश में की जा रही है। ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि एक्टर की इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ऋषिकेश में चोटिल हो गए हैं। इस बात की जानकारी एक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी है। वहीं, संजय दत्त की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ के ट्रेलर रिलीज का ऐलान कर दिया गया है। बॉलीवुड.मोबी के अनुसार, इसका ट्रेलर सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज के साथ बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा। जबकि 29 मार्च को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया जाएगा। फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Live Updates
22:27 (IST) 27 Mar 2025
Entertainment LIVE News: बॉलीवुड में नेपोटिज्म के सवाल पर सलमान खान ने दिया ये जवाब

सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। प्रमोशन के सिलसिले में सलमान ने गुरुवार को मुंबई मीडिया से बातचीत की। इस दौरान सुपरस्टार ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बहस के बारे में भी बात की। उन्होंने ये भी बताया कि कोई भी व्यक्ति वास्तव में खुद से नहीं बना है और उन्होंने अपने करियर के लिए अपने पिता सलीम खान की भूमिका को भी अहम बताया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

21:44 (IST) 27 Mar 2025
Entertainment LIVE News: पिता सैफ पर हुआ हमला तो ऐसा था सारा अली खान का हाल

16 जनवरी को अभिनेता सैफ अली खान पर बांद्रा स्थित उनके घर में बेरहमी से चाकू से हमला किया गया था। हमले के बाद उनकी कई सर्जरी की गई और 21 जनवरी को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। करीब तीन महीने बाद, सैफ की बेटी सारा अली खान ने इस घटना के बारे में जानने के बाद अपनी भावनात्मक उथल-पुथल के बारे में खुलकर बात की।

हाल ही में टाइम्स नाउ से बातचीत में सारा ने उस समय को याद करते हुए कहा कि वह पूरी तरह से सुन्न हो गई थीं। "मैं चुप हो गई। मुझे ज़्यादा कुछ याद नहीं है - यह एक तरह का ठहराव था। मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है। हम भाग्यशाली थे कि यह गंभीर नहीं था। अस्पताल से लेकर अपडेट मिलने तक, वे 15-20 मिनट जीवन भर के जैसे लगे। लेकिन मैं बहुत जल्दी राहत महसूस करने लगी।"

19:34 (IST) 27 Mar 2025
Entertainment LIVE News: बीजेपी सांसद ने की Bigg Boss को बैन करने की मांग

बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया ने लोकसभा में बिग बॉस शो को समाज के लिए खतरा बताते हुए इसे बैन करने की मांग की है। उन्होंने कहा, "बिग बॉस एक ऐसा शो है जिसे भारतीय टीवी पर बड़े पैमाने पर प्रसारित किया जाता है और इसके करोड़ों दर्शक है। शुरुआत में यह एक सामान्य रियलिटी शो था, लेकिन बाद में इसमें अश्लीलता और विवादों का स्तर बढ़ गया जो न सिर्फ इसे देखने वालों के लिए, बल्कि समाज के लिए खतरनाक हो सकता है।"

18:11 (IST) 27 Mar 2025
Entertainment LIVE News: मेलबर्न कॉन्सर्ट बवाल पर नेहा कक्कड़ का बयान

नेहा कक्कड़ ने मेलबर्न कॉन्सर्ट में देरी से पहुंचे का कारण बताते हुए लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है और बताया कि क्यों ऐसा हुआ। साथ ही बताया कि उन्होंने मुफ्त में परफॉर्म किया।

18:05 (IST) 27 Mar 2025
Entertainment LIVE News: सलमान खान ने इंजरी को लेकर बोली ये बात

सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। फिल्म का डायरेक्शन एआर मुरुगादास ने किया है। फिल्म में भाईजान के जमकर एक्शन सीन दिए है। फिल्म की रिलीज से पहले मीडिया से बात करते हुए सलमान ने अपने वजन पर बात की और ये भी बताया कि अब तक उन्होंने जितनी भी बार एक्शन सीन किए हैं, उनमें उन्हें काफी चोट आई। सलमान की मानें तो उनके शरीर की हर हड्डी टूटी हुई है। इसके साथ ही सलमान ने बताया कि वो अपनी फिल्म को ईद पर ही क्यों रिलीज करते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

16:30 (IST) 27 Mar 2025
LIVE: एक बार फिर अनुराग कश्यप ने गिनवाईं बॉलीवुड की कमियां.

अनुराग कश्यप ने एक बार फिर इंडियन सिनेमा के हालातों पर निराशा जताई है। वो बीते कई महीनों से बॉलीवुड के कल्चर को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं। अब उन्होंने पैन इंडिया फिल्म के बारे में बात की है और कहा है कि ‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी की ग्लोबल सक्सेस के बाद से एसएस राजामौली लगातार ब्लॉकबस्टर फिल्में दे रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

16:11 (IST) 27 Mar 2025
LIVE: कल ओटीटी पर रिलीज होगी शाहिद कपूर की 'देवा'

शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' का दर्शकों को ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में अब वो इंतजार खत्म होने जा रहा है। फिल्म को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। ये 28 मार्च, 2025 को रिलीज की जाएगी।

14:42 (IST) 27 Mar 2025
LIVE: 'द भूतनी' से जारी हुई मौनी रॉय का लुक

हॉरर कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' से एक के बाद एक कई स्टार्स के फर्स्ट लुक जारी किए जा चुके हैं। फिल्म से पहले ही संजय दत्त और पलक तिवारी लुक सामने आया था। ऐसे में अब मौनी रॉय का भी फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया है।

14:39 (IST) 27 Mar 2025
LIVE: 'द भूतनी' से जारी हुई पलक तिवारी का फर्स्ट लुक

संजय दत्त की हॉरर फिल्म ' द भूतनी' को 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा और 29 मार्च को इसका ट्रेलर आएगा। ऐसे में अब संजय दत्त के बाद फिल्म से एक्ट्रेस पलक तिवारी का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें वो डर से सहमी नजर आ रही हैं। वहीं, इसमें मौनी रॉय और सन्नी सिंह भी लीड रोल में हैं।

14:35 (IST) 27 Mar 2025
LIVE: संजय दत्त की 'द भूतनी' का नया पोस्टर जारी, इस दिन आएगा ट्रेलर

संजय दत्त अपकमिंग फिल्म 'द भूतनी' को लेकर चर्चा में हैं। इसे 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में अब फिल्म का नया पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें संजय को एक्शन अवतार में देखा जा सकता है। इस पोस्टर को शेयर करने के साथ ही ट्रेलर रिलीज का ऐलान किया गया है। इसके ट्रेलर को 29 मार्च, 2025 को रिलीज किया जाएगा।

12:50 (IST) 27 Mar 2025
LIVE: 40 साल के हुए राम चरण, देखिए करियर ग्राफ

साउथ सिनेमा के मेगास्टार राम चरण (Ram charan) आज अपना बर्थडे मना रहे हैं। वो 40 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर उन्होंने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। अपकमिंग फिल्म 'आर सी 16' से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है, जिसमें उनका डैशिंग अवतार देखने के लिए मिल रहा है। ऐसे में उनके बर्थडे के मौके पर उनका करियर ग्राफ के बारे में बता रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर।

12:18 (IST) 27 Mar 2025
LIVE: इमरान हाशमी का 'ग्राउंड जीरो' से फर्स्ट लुक आउट

इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) इन दिनों फिल्म 'ग्राउंड जीरो' को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में अब इस मूवी से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया गया है। इसमें देख सकते हैं कि वो हाथ में एके47 लेकर डैशिंग अंदाज में खड़े हैं। इसके अलावा उनके सामने कश्मीर की वादियां देखने के लिए मिल रही है। इसकी कहानी कश्मीर पर आधारित है। फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर को शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, 'कश्मीर में बदलाव की अनकही कहानी।'

11:59 (IST) 27 Mar 2025
LIVE: आमिर खान ने 60 की उम्र में लॉन्च किया यूट्यूब चैनल

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान तीन दशकों से फिल्मों में काम कर रहे हैं। साल 2025 में उनके पास कई फिल्में हैं, जिसमें वो नजर आने वाले हैं। 60 साल की उम्र में भी एक्टर फिल्मों मे एक्टिव हैं। आमिर का 60 की उम्र में सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है लेकिन, उनके प्रोडक्शन का खुद का सोशल मीडिया हैंडल है। जहां पर वो खुद से जुड़े अपडेट्स शेयर करते रहते हैं। ऐसे में अब उन्होंने 60 की उम्र में अपने करियर का अहम कदम उठाया है। आमिर खान ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है।

11:32 (IST) 27 Mar 2025
LIVE: मोहनलाल-पृथ्वीराज सुकुमार की Empuraan को लोगों ने बताया- मास मसाला

पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बनी फिल्म L2:Empuraan को सिनेमाघरों में 27 मार्च को रिलीज कर दिया गया है। इसमें मोहनलाल लीड रोल में हैं। फिल्म रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गई है। एक्स यानी कि ट्विटर पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं। फैंस ने फिल्म को इंटरनेशनल मसाला बताया है।

10:15 (IST) 27 Mar 2025
LIVE: RC16 से जारी हुआ राम चरण का फर्स्ट लुक

राम चरण आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। बर्थडे के इस खास मौके पर एक्टर ने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'आर सी 16' से फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है, जिसमें उनका डैशिंग अवतार देखने के लिए मिल रहा है। आपको बता दें कि बीते दिन ही उन्होंने फैंस के लिए ऐलान कर दिया था कि उनके जन्मदिन के मौके पर फिल्म से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया जाएगा। इसमें वो पेड्डी के रोल में दिखाई देने वाले हैं।

10:04 (IST) 27 Mar 2025
LIVE: हिना खान को हुआ ब्रेस्ट कैंसर तो संजय दत्त ने किया था कॉल

हिना खान को जब ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चला तो ये पल उनके लिए असहनीय था। लेकिन, वो हार नहीं मानीं और इसके आगे डटकर खड़ी रहीं। उन्हें स्टेज 3 का कैंसर था। उनकी जर्नी भी काफी खतरनाक थी। उनके ट्रीटमेंट को लेकर खूब सारी बातें हुईं। वहीं, उस समय संजय दत्त स्टेज 4 कैंसर से जूझ रहे थे। पढ़िए पूरी खबर।

09:23 (IST) 27 Mar 2025
LIVE: 'सिकंदर' की रिलीज के बीच सलमान खान की लुक वायरल

सलमान खान अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। इसे 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसी बीच अब एक्टर की एक फोटो सामने आई है, जिसमें उनका नया लुक देखने के लिए मिल रहा है। इसमें वो क्लीन शेव और छोटे बालों में नजर आ रहे हैं। फोटोज को शेयर कर सलमान ने लिखा, 'ईद पर थिएटर में मिलते हैं।'

09:12 (IST) 27 Mar 2025
LIVE: लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी

सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मीडिया के सामने बड़ा बयान दिया है। पढ़िए पूरी खबर।

08:14 (IST) 27 Mar 2025
LIVE: दिल्ली हाईकोर्ट ने हनी सिंह के ‘मैनियाक’ गाने में अश्लीलता की याचिका की खारिज

फेमस रैपर और गायक हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) पिछले कुछ समय से अपने भोजपुरी सॉन्ग 'मैनियाक (Maniac Song) को लेकर चर्चा में हैं। गाने को लेकर विवाद था कि इसके जरिए अश्लीलता को परोसा गया है। इसके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई थी, जिस पर फैसला आ चुका है और सिंगर को बड़ी राहत मिली है। पढ़िए पूरी खबर।

07:20 (IST) 27 Mar 2025
LIVE: पर्दे पर एक साथ दिखेंगे संजय दत्त और सलमान खान

संजय दत्त और सलमान खान एक बार फिर से स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। इंडिया टुडे ने Anita Britto की रिपोर्ट के हवाले से लिखा कि इनकी जोड़ी लंबे समय के बाद स्क्रीन पर अपकमिंग फिल्म के जरिए साथ दिखाई देने वाली है। आपको बता दें कि दोनों 'साजन' और 'चल मेरे भाई' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

07:17 (IST) 27 Mar 2025
LIVE: 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' में डबल रोल प्ले करेंगी शनाया कपूर

संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर की बॉलीवुड में एंट्री हो चुकी है। ऐसे में अब वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्मफेयर की मानें तो शनाया कपूर इस फिल्म में डबल रोल में नजर आने वाली हैं।

07:14 (IST) 27 Mar 2025
LIVE: विक्की कौशल संग रोमांस करेंगी अनन्या पांडे

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल को हाल ही में रिलीज हुई 'छावा' में देखा गया। इसमें उनके अभिनय को खूब सराहा गया। साथ ही फिल्म ने भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि वो अपनी अपकमिंग फिल्म में अनन्या पांडे के साथ रोमांस करते हुए नजर आने वाले हैं। बॉलीवुड.मोबी की मानें तो दोनों की जोड़ी फिल्म 'गली बॉय 2' में नजर आने वाली है। हालांकि, इसे लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है।

07:11 (IST) 27 Mar 2025
LIVE: ‘सिकंदर’ की रिलीज के साथ आएगा संजय दत्त की ‘भूतनी’ का ट्रेलर

संजय दत्त की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ के ट्रेलर रिलीज का ऐलान कर दिया गया है। बॉलीवुड.मोबी के अनुसार, इसका ट्रेलर सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज के साथ बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा। जबकि 29 मार्च को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया जाएगा। फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

07:11 (IST) 27 Mar 2025
LIVE: ऋषिकेश में शूटिंग के दौरान घायल हुए वरुण धवन

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ की शूटिंग में बिजी हैं। इसकी शूटिंग ऋषिकेश में की जा रही है। ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि एक्टर की इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ऋषिकेश में चोटिल हो गए हैं। इस बात की जानकारी एक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी है।