SCREEN: स्क्रीन लाइव के लेटेस्ट एडिशन में खुशी कपूर और जुनैद खान नजर आए। दोनों ने अपनी आने वाली फिल्म ‘लवयापा’ से जुड़ी दिलचस्प बातें बताई, इसके साथ ही दोनों ने अपने-अपने पिता यानी आमिर खान और बोनी कपूर से जुड़े किस्से भी सुनाए। खुशी ने अपने पिता बोनी कपूर को रियल डिवा कहा और जुनैद खान ने कहा कि उनके पिता आमिर खान के प्लान आखिरी पल में बनते हैं।
खुशी ने अपनी ब्यूटी सर्जरी के बारे में स्वीकार किया और बताया कि उन्हें बचपन में खूब ट्रोल किया गया, उनके नाम रखे गए, जिससे उनके आत्म सम्मान को ठेस पहुंची। वहीं जुनैद ने कहा कि अगर उन्हें खुद को कास्ट करना होता तो वो कभी लवयापा के लिए कास्ट नहीं करते। इस इवेंट में हुई दिलचस्प बातों के लिए जुड़े रहिए।
जुनैद खान की बहन आइरा खान मेंटल हेल्थ एडवोकेट हैं, वो खुद मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम से गुजर चुकी हैं। अब वो दूसरों को इसके बारे में अवेयर करती हैं। जब जुनैद से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लोग हर चीज पर ध्यान देते हैं, लेकिन अपनी मेंटल हेल्थ पर नहीं। उन्होंने बताया कि बहन के अलावा उनकी आंटी भी इस दिक्कत से गुजर चुकी हैं। उन्होंने करीब से मेंटल हेल्थ इश्य़ू को देखा है।
खुशी ने ब्यूटी सर्जरी को लेकर बात की। उन्होंने कहा “मैं ये नहीं कह रही कि ये कुछ ऐसा है जो लोगों को करना चाहिए या नहीं करना चाहिए। मैंने सौ चीजें नहीं की हैं जो लोगों ने कहा है कि मैंने किया है लेकिन ये कभी-कभी अपना ख्याल रखने का एक तरीका होता है। स्किन की देखभाल, फिलर्स, मुझे नहीं लगता कि ये ऐसी चीजें हैं जिनके लिए किसी व्यक्ति को जज किया जाना चाहिए।”
जुनैद खान से पूछा गया कि उन्हें किरण राव और अपने पिता आमिर खान की दूसरी शादी के बारे में अपनी मां से कैसे पता चला था। इस पर उन्होंने बताया कि उनकी मां रीना दत्ता और किरण राव की अच्छी अंडरस्टैडिंग रही है, इसलिए कोई दिक्कत नहीं हुई।
खुशी ने अपनी कजिन सिस्टर एक्ट्रेस सोनम कपूर को सबसे स्टाइलिश बताया और कहा कि उन्हें सोनम का फैशन सेंस बहुत पसंद है। वह हमेशा खुद को मेनटेन कर के रखती हैं।
स्क्रीन पर खुशी से अर्जुन कपूर के साथ उनके बॉन्ड के बारे में सवाल किया गया। जिसपर खुशी ने अर्जुन की तारीफों के पुल बांध दिए। खुशी ने उन्हें परिवार का स्ट्रॉन्ग पिलर बताया और कहा कि वो खुद से पहले सबके बारे में सोचते हैं। और केवल वो ही हैं जो खुशी की टांग खींचते हैं।
जुनैद खान ने स्क्रीन लाइव में कहा कि वो आमिर खान के बेट हैं, ये बात कई लोगों को हैरान करती है। जुनैद ने कहा कि उनके पिता काफी यंग लगते हैं और उनसे साइज में भी डबल हैं, तो लोगों को हैरानी होती है कि वो उनके बेटे हैं।
स्क्रीन लाइव में जुनैद खान ने बताया कि वो कॉलेज में बहुत शर्मीले थे और दूसरों को देखकर सोचते थे कि कैसे वो सबके सामने परफॉर्म करते थे। तभी उन्होंने सोचा था कि वो भी एक्टर बनना चाहते हैं।
खुशी कपूर फिल्म 'लवयापा' के साथ अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान के बेटे जुनैद खान हैं। दोनों मंगलवार को दिल्ली में हुए Screen लाइव इवेंट में शामिल हुए, जहां दोनों ने अपनी फिल्म के बारे में ढेर सारी बातें की। इस दौरान खुशी ने अपने पिता फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर के बारे में भी कई सारी बातें बताईं। खुशी ने अपने पिता को सबसे बड़ी डिवा कहा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने साल 2024 में नेटफ्लिक्स फिल्म ‘महाराजा’ से अपने अभिनय की शुरुआत की। अब, वह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘लवयापा’ में बड़े पर्दे पर नज़र आने के लिए तैयार हैं, जिसमें ख़ुशी कपूर भी लीड रोल में हैं। मंगलवार को नई दिल्ली में हुए स्क्रीन लाइव कार्यक्रम में जुनैद ने बताया कि जब उन्हें लवयापा का ऑफर मिला था, तब वे इसे लेकर डाउट में थे। जुनैद और खुशी दोनों ने इस फिल्म के तमिल फिल्म लव टुडे की रीमेक होने के बारे में भी बात की। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
हाल ही में खुशी कपूर ने खुद आगे बढ़कर बताया था कि उन्होंने ब्यूटी ट्रीटमेंट लिए हैं। इसके साथ ही कहा था कि एक्टर्स को ये मानना चाहिए और इसे लेकर ट्रांसपेरेंट रहना चाहिए कि उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी कराई है। अब एक बार फिर खुशी कपूर ने Screen लाइव में अपने लुक्स और ब्यूटी सर्जरी को लेकर खुलकर बात की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
फिल्म 'सनम तेरी कसम' एक बार फिर से रिलीज होने वाली है और इससे पहले फिल्म की एक्ट्रेस मावरा हुसैन ने शादी कर ली है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीरें शेयर की हैं।
प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा, नीलम उपाध्याय से शादी कर रहे हैं। दोनों की शादी की रस्में चल रही हैं, इसी बीच उनकी हल्दी का वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रियंका घरवालों के साथ मस्ती करती दिख रही हैं।
बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म 'वेलकम टू जंगल' का टीजर आउट हो गया है। इस टीजर में कलाकारों की पूरी फौज एक फ्रेम में गाती नजर आ रही है, जिसमें अक्षय कुमार से लेकर सुनील शेट्टी, दिशा पाटनी, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज, परेश रावल, अरशद वारसी, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, दलेर मेहंदी और मीका सिंह जैसे तमाम सितारे नजर आ रहे हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पहाड़ों में अपने बचपन का सपना पूरा कर लिया है। उन्होंने नया रेस्टोरेंट खोला है। एक्ट्रेस ने अपने नए रेस्त्रां की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और इस सपने के पूरा होने की खुशी जाहिर की है।
कन्नड़ एक्टर यश की फिल्म 'केजीएफ' में उनकी गर्लफ्रेंड का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी प्रयागराज महाकुंभ के लिए पहुंची हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर किया है। इसे शेयर करने का साथ ही लिखा, 'ऐसा लगता है कि मुझे प्रयाग ने बुलाया है क्योंकि मुझे शुरू में कोई आइडिया नहीं था या कोई प्लानिंग नहीं थी। मैं काम में बिजी थी और फिर एक के बाद एक चीजें होती गईं। मैंने फ्लाइट बुक की और रुकने के लिए जगह ली फिर बैक पैक किया और मैं चली आई।'
जुनैद खान और खुशी कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लवयापा' जल्द ही थिएटर्स में धमाल मचाने वाली है। जबरदस्त ट्रेलर और सुपरहिट गानों ने पहले ही लोगों का दिल जीत लिया है, जिससे फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। अब जब सबको बेसब्री से फिल्म का इंतजार है तो इंतजार करने की जरूरत नहीं, क्योंकि 'लवयापा' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है!
विक्की कौशल फिल्म 'छावा' में नजर आने वाले हैं। इसके ट्रेलर में एक्टर की दमदार परफॉर्मेंस ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। लेकिन, क्या आपको पता है फिल्म में शेर जैसे दिखने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी? यहां पढ़िए पूरी खबर।
सूरज पंचोली को लेकर एक खबर चल रही है कि वो फिल्म 'केसरी वीर' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए और हॉस्पिटल में एडमिट हैं। ऐसे में अब इस पर उनकी ओर से सफाई आई है कि ये खबर दो महीने पुरानी है। वो घायल जरूर हुए थे लेकिन, दो महीने पहले।
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ब्लैक ड्रैस में नजर आ रही हैं। इसमें उनका लुक देखते ही बन रहा है। इसमें एक्ट्रेस के साथ एक शख्स भी दिखाई दे रहा है। वीडियो सामने आने के बाद वो ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गई हैं।
विक्की कौशल इन दिनों फिल्म 'छावा' को लेकर चर्चा में हैं। इसे 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में बीते दिन ही वो फिल्म के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे जहां पर उन्हें एक वीडियो में देखा जा सकता है कि वो फैंस के बीच भीड़ में उतर जाते हैं। इनके इस व्यवहार की लोग तारीफ कर रहे हैं।
कार्तिक आर्यन का फैन के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनका फैन के साथ ट्रीट करना लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वो लेडी फैन से मिलते हैं और उनसे बाते करते हुए नजर आते हैं। इसमें उन्हें बड़ी दाढ़ी और चश्मे में देखा जा सकता है।
आमिर खान के बेटे की अपकमिंग फिल्म ‘लवयापा’ की बीते दिन स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें रेखा और धर्मेंद्र समेत कई सितारों ने शिरकत की थी। इस दौरान रेखा और धर्मेंद्र सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बने रहे। उनकी जोड़ी ने सारी लाइमलाइट ही चुरा ली।
अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ काफी चर्चा में है। फिल्म की कमाई को लेकर कहा जा रहा है कि इसकी कमाई के जो आंकड़े दिखाए जा रहे हैं वो सही नहीं हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जहां 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है, वहीं ट्रेड एक्सपर्ट कोमल न्हाटा कुछ और कहानी बता रहे हैं। उनका कहना है कि फिल्म ने फर्स्ट वीक में 80 करोड़ नहीं बल्कि 40 करोड़ का बिजनेस किया था। ऐसा नहीं बिक पाई टिकटों की भारी मात्रा में ब्लॉक बुकिंग की वजह से हो रहा है। उनका कहना है कि पहले हफ्ते में हर दिन भारी मात्रा में सीटों को ब्लॉक किया गया ताकि ऐसा लगे कि फिल्म टिकट काउंटर पर गजब का परफॉर्मेंस दे रही है। हालांकि, इसे लेकर ना तो मेकर्स और ना ही स्टार कास्ट की ओर से कोई रिएक्शन सामने आया है।