Today’s Trending Bollywood News Updates: मशहूर थियेटर एक्टर आलोक चटर्जी का निधन हो गया है। Squid Game Season 2 को 26 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया गया। ऐसे में अब इस सीरीज को लेकर खबर सामने आ रही है कि ये 93 देशों में से 92 देशों में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है। इसमें इंडिया, साउथ कोरिया, अमेरिका, ब्राजील, फ्रांस और अन्य देश शामिल हैं। इसी के साथ ही न्यूजीलैंड में ये दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है। वहीं, बोनी कपूर ने श्रीदेवी की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें दिवंगत एक्ट्रेस को ब्लैक आउटफिट में देखा जा सकता है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने वाइफ को ‘True Queen’ बताया है।

अदिवी शेष की अपकमिंग फिल्म ‘G2’ से एक्ट्रेस वामिका गब्बी का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया है। इसके साथ ही अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग में हुई भगदड़ में घायल हुए बच्चे से एक महीने बाद मुलाकात की है।

अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ऐसे में रिलीज के बाद से ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल ही कर दिया। फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। वर्ल्डवाइड 1831 करोड़ रुपए कमा चुकी फिल्म ने ‘बाहुबली 2’ (1788.06 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और ‘दंगल’ (2070.3 करोड़) के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। ऐसे में अब इस मूवी ने एक बार फिर से नया रिकॉर्ड बना दिया है। ये 30 सालों में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली तीसरी फिल्म बन गई है। इसके साथ ही शोबिज छोड़ चुकीं एक्ट्रेस सना खान के फैंस के लिए खुशखबरी है कि वो दूसरी बार मां बन गई हैं। अभिनेत्री ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फैंस को ये जानकारी दी है। उन्होंने पोस्ट के जरिए बताया कि सना खान ने बेटे को जन्म दिया है।

Live Updates
13:55 (IST) 7 Jan 2025
Bollywood News LIVE: प्रभास ने 'उई अम्मा' के लिए की राशा थडानी की तारीफ

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अपनी अपकमिंग फिल्म 'आजाद' को लेकर चर्चा में हैं। इससे वो अजय देवगन के भांजे अमन देवगन के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। ऐसे में हाल ही में फिल्म से एक्ट्रेस का फर्स्ट सिंगल सॉन्ग रिलीज किया गया, जिसके बोल 'उई अम्मा' हैं। इसमें अपनी परफॉर्मेंस से उन्होंने सारी लाइमलाइट ही चुरा ली। ऐसे में अब प्रभास ने उनकी तारीफ की है और कहा कि उन्होंने पूरा शो ही चुरा लिया है। राशा का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

13:52 (IST) 7 Jan 2025
Bollywood News LIVE: 'कहो ना प्यार है' 25 साल बाद फिर होगी रिलीज

ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की डेब्यू फिल्म 'कहो ना प्यार है' की रिलीज को 25 साल पूरे होने जा रहे हैं। ऐसे में 25 साल पूरे होने की खुशी में मेकर्स ने इसकी री-रिलीज का ऐलान किया है। फिल्म का ट्रेलर भी जारी किया गया है। इसे 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया जाएगा।

13:31 (IST) 7 Jan 2025
Bollywood News LIVE: Salman Khan के घर पर लगे बुलेटप्रूफ शीशे

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से खतरे की वजह से सलमान खान की सुरक्षा में उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी में बुलेटप्रूफ शीशे लगा दिए गए हैं, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं। पढ़िए पूरी खबर...

12:45 (IST) 7 Jan 2025
Bollywood News LIVE: मिल गया चाहत पांडे का बॉयफ्रेंड?

'बिग बॉस 18' के फैमिली वीक में चाहत पांडे की मां घर में आई थीं और उन्होंने मेकर्स को उनकी बेटी का बॉयफ्रेंड ढूंढने का चैलेंज दिया था और 21 लाख देने का भी ऐलान किया था। ऐसे में अब इस चैलेंज को बॉलीवुड एक्टर ने पूरा कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर...

12:15 (IST) 7 Jan 2025
भगदड़ में घायल हुए बच्चे से 1 महीने बाद मिले अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन ने 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग में हुई भगदड़ में घायल हुए बच्चे से एक महीने बाद मुलाकात की है। आपको बता दें कि ये स्क्रीनिंग फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले हैदराबाद के संध्या थिएटर में रखी गई थी, जिसमें भगदड़ मच गई थी और एक महिला की जान चली गई थी। वहीं, एक बच्चा घायल हो गया था। इस पर काफी बवाल हुआ था। 'पुष्पा 2' को सिनेमाघरों में 5 दिसंबर, 2024 को रिलीज किया गया था।

12:07 (IST) 7 Jan 2025
Bollywood News LIVE: अदिवी शेष की G2 से सामने आया वामिका का फर्स्ट लुक

'मेजर' फेम एक्टर अदिवी शेष अपनी अपकमिंग फिल्म 'G2' को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में अब इस मूवी से एक्ट्रेस वामिका गब्बी का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें वो अदिवी शेष के साथ नजर आ रही हैं। इसे खुद एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।

11:45 (IST) 7 Jan 2025
Bollywood News LIVE: ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखीं माहिरा शर्मा

'बिग बॉस 13' फेम माहिरा शर्मा का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वो ब्लैक कलर की ड्रेस में कहर ढाती हुई नजर आ रही हैं। इसमें उनका लुक देखते ही बन रहा है।

10:59 (IST) 7 Jan 2025
Bollywood News LIVE: संगीता बिजलानी का एयरपोर्ट लुक वायरल

90 के दशक की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस संगीता बिजलानी का एयरपोर्ट लुक वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान उन्होंने जीन्स और टॉप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था। 64 साल की अभिनेत्री के इस लुक ने फैंस को काफी प्रभावित किया है। उनके लुक की काफी चर्चा हो रही है।

10:20 (IST) 7 Jan 2025
Bollywood News LIVE: नहीं रहे डॉक्टर रुस्तम सूनावाला

बॉलीवुड सेलिब्रिटी के पसंदीदा गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर रुस्तम सूनावाला का निधन हो गया है। उन्होंने 95 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली। वो करीना कपूर खान से लेकर आलिया भट्ट तक की डिलीवरी करवा चुके हैं। यहां तक कि करीना का भी जन्म उन्होंने ही करवाया था।

10:09 (IST) 7 Jan 2025
Bollywood News LIVE: सलमान खान को लेकर क्या बोले टीवी एक्टर राम

टीवी एक्टर राम ने एक यूट्यूब चैनल से बात की और इस दौरान उन्होंने सलमान खान के काम के लेकर डेडिकेशन पर बात की और कहा कि वो रात में 12 बजे तक शूट करते हैं और घर रात में 1 बजे आकर फिर 3 बजे तक एक्सरसाइज करते हैं। राम कहते हैं कि उन्होंने सलमान को पार्टी और ड्रिंक करते देखा है लेकिन, जब वो काम करते हैं तो लगन के साथ करते हैं।

10:07 (IST) 7 Jan 2025
Spider Man कपल ने की सगाई

हॉलीवुड की टॉप सीरीज 'स्पाईडर मैन' फेम कपल Tom Holland और Zendaya ने सगाई कर ली है। दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। बताया जा रहा है कि इस फंक्शन को दोनों की फैमिली ने अटेंड नहीं किया था। हालांकि, इसे लेकर कोई ऑफिशिल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।

09:53 (IST) 7 Jan 2025
Bollywood News LIVE: बोनी कपूर ने श्रीदेवी की फोटो शेयर कहा- True Queen

बोनी कपूर ने श्रीदेवी की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें दिवंगत एक्ट्रेस को ब्लैक आउटफिट में देखा जा सकता है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने वाइफ को ‘True Queen’ बताया है।

09:46 (IST) 7 Jan 2025
Bollywood News LIVE: 33 साल बाद गौरी खान ने धर्म बदल कुबूला इस्लाम?

सुपरस्टार शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसके बाद उनके धर्म परिवर्तन की चर्चा होने लगी है। चलिए बताते हैं इस वायरल फोटो को सच। पढ़िए पूरी खबर...

08:49 (IST) 7 Jan 2025
Bollywood News LIVE: 92 देशों में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही Squid Game Season 2

Squid Game Season 2 को 26 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया गया। ऐसे में अब इस सीरीज को लेकर खबर सामने आ रही है कि ये 93 देशों में से 92 देशों में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है। इसमें इंडिया, साउथ कोरिया, अमेरिका, ब्राजील, फ्रांस और अन्य देश शामिल हैं। इसी के साथ ही न्यूजीलैंड में ये दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है।

08:23 (IST) 7 Jan 2025
Bollywood News LIVE: अक्षय कुमार की 'स्त्री 3' में हुई एंट्री

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को लेकर खबर सामने आ रही है कि उनकी एंट्री 'स्त्री 3' में हो चुकी है। इसके पहले एक्टर को दूसरे सीक्वल में कैमियो रोल में देखा गया था। निर्माता दिनेश विजन ने कन्फर्म किया है कि अक्षय 'स्त्री 3' में खलनायक के रोल में नजर आएंगे। 5 जनवरी को 'स्काई फोर्स' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय ने इस पर इशारा किया। इतना ही नहीं, विजन ने उन्हें स्त्री हॉरर यूनिवर्स का 'थानोस' बताया। मैडॉक फिल्म्स की इस हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में 'स्त्री', 'भेड़िया', 'मुंज्या' और 'रूही' जैसी फिल्में शामिल हैं. 'स्त्री 3' के साथ, स्टूडियो ने आने वाले सालों में आठ नई फिल्मों की भी अनाउंसमेंट की है।

08:20 (IST) 7 Jan 2025
Bollywood News LIVE: 30 सालों में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली तीसरी फिल्म बनी ‘पुष्पा 2’

अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ऐसे में रिलीज के बाद से ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल ही कर दिया। फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। वर्ल्डवाइड 1831 करोड़ रुपए कमा चुकी फिल्म ने ‘बाहुबली 2’ (1788.06 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और ‘दंगल’ (2070.3 करोड़) के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। ऐसे में अब इस मूवी ने एक बार फिर से नया रिकॉर्ड बना दिया है। ये 30 सालों में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली तीसरी फिल्म बन गई है।

08:03 (IST) 7 Jan 2025
Bollywood News LIVE: शोबिज से दूर एक्ट्रेस सना खान दूसरी बार बनीं मां

शोबिज छोड़ चुकीं एक्ट्रेस सना खान के फैंस के लिए खुशखबरी है कि वो दूसरी बार मां बन गई हैं। अभिनेत्री ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फैंस को ये जानकारी दी है। उन्होंने पोस्ट के जरिए बताया कि सना खान ने बेटे को जन्म दिया है।