Trending Bollywood Celebrity News updates: मिथुन चक्रवर्ती को लेकर बीते दिन खबर सामने आई थी कि उन्हें अस्पताल में सीने में दर्द के बाद भर्ती कराया गया था। ऐसे में अब उनकी हेल्थ को लेकर एक स्टेटमेंट जारी किया गया है कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया था। उन्हें Ischemic Cerebrovascular Accident (Stroke) आया था। अभी वो अस्पताल में ही एडमिट हैं। उनका इलाज जारी है। वो डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर चांदनी मिमिक को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि उन्होंने अक्षय कुमार का फ्लैट खरीद लिया है। उनके गृह प्रवेश की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें उन्हें सिर पर कलश लिए देखा जा सकता है। उन्होंने पूजा-पाठ भी करवाया। चांदनी अभी 24 साल की हैं और उनका घर का सपना पूरा हो गया है। वहीं, कार्तिक आर्यन के जबरा फैन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। एक्टर से मिलने के लिए फैन ने साइकिल से 1000 किमी का सफर तय किया और उनसे मुलाकात किया।
शाहरुख खान की कतर यात्रा के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा गई हैं। कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी ने किंग खान का स्वागत किया है।
Qatar Prime Minister HE Sheikh Mohammed bin Abdulrahman bin Jassim Al Thani welcomes Bollywood Superstar Shah Rukh Khan as he attends AFC Final in Doha as Special Guest of Honor.
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) February 11, 2024
World’s biggest star for a reason ?@iamsrk #Qatar #ShahRukhKhan #Doha #Bollywood #SRK… pic.twitter.com/f5JcsDDZk2
पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार ने मिथुन चक्रवर्ती से अस्पताल में मुलाकात की।
शकुन बत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गहराइयां’ की रिलीज के दो साल पूरे हो गए हैं। इस खास अवसर पर सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे ने पोस्ट शेयर किया है।
90 के दशक की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने एक किस्सा सुनाया है। उन्होंने बताया कि डायरेक्टर ने उन्हें जब सेट पर देखा तो मुंह धोने की बात कह दी थी। इसे सुनने के बाद एक्ट्रेस शॉक्ड रह गई थीं। पढ़िए पूरी खबर…
This picture was taken on the first day on the set of Dil Se. I was so excited to be working with Mani Ratnam sir & Shah Rukh Khan. When Mani sir saw me he smiled and politely asked me to wash my face…. But sir… my make up will come off, I said smiling …. That’s exactly what I… pic.twitter.com/Lrr6CpSMFA
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) February 8, 2024
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बेटी राहा कपूर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें कपूर खानदान की लाडली दादाजी के साथ नजर आ रही हैं। इसे देख दोनों समधन इमोशनल नजर आ रही हैं।
मिथुन चक्रवर्ती के हेल्थ से जुड़ा अपडेट सामने आया है कि वो सेरेब्रोवास्कुलर स्ट्रोक से जूझ रहे हैं। ये ब्रेन से संबंधित है। ऐसे में चलिए आपको इस स्ट्रोक के बारे में बता रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर…
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर चांदनी भाभड़ा उर्फ चांदनी मिमिक ने अक्षय कुमार का फ्लैट खरीद लिया है। उन्होंने गृह प्रवेश और पूजा-अर्चना की तस्वीरें भी शेयर की हैं। उनका बरसों पुराना सपना सच हो गया है। ऐसे में आपको चांदनी मिमिक के बारे में बता रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर…
साउथ के सुपरस्टार एक्टर रजनीकांत (Rajinikanth) इन दिनों रिलीज हुई फिल्म ‘लाल सलाम’ को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उन्होंने अपनी बेटी के साथ काम किया है। इसी बीच उनका सनातन धर्म पर स्टेटमेंट वायरल हुआ। अब इस पर कंगना रनौत ने रिएक्शन दिया है। पढ़िए पूरी खबर…
शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन रफ्तार धीमी देखने के लिए मिली थी। लेकिन, दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आने के बाद लग रहा है कि ये धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है। चलिए बताते हैं मूवी ने कितनी कमाई कर ली है। पढ़िए पूरी खबर…
बॉलीवुड एक्ट्रेस आहाना कुमार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो फैंस के साथ खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं। ऐसे में अब उन्होंने अपना बोल्ड फोटोशूट शेयर किया है। उनकी तस्वीर वायरल हो रही है।
अरबाज खान और शूरा खान इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ को इन्जॉय कर रहे हैं। एक्टर की शादी से ठीक पहले एक्स जॉर्जिया ने ब्रेकअप को लेकर एक इंटरव्यू में कुछ बातें कहीं, जो अरबाज को बिल्कुल पसंद नहीं आईं। इस पर उन्होंने रिएक्शन दिया है। पढ़िए पूरी खबर…
कार्तिक आर्यन के जबरा फैन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। एक्टर से मिलने के लिए फैन ने साइकिल से 1000 किमी का सफर तय किया और उनसे मुलाकात किया। शख्स झांसी का रहने वाला है।
सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर चांदनी मिमिक को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि उन्होंने अक्षय कुमार का फ्लैट खरीद लिया है। उनके गृह प्रवेश की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें उन्हें सिर पर कलश लिए देखा जा सकता है। उन्होंने पूजा-पाठ भी करवाया। चांदनी अभी 24 साल की हैं और उनका घर का सपना पूरा हो गया है।
मिथुन चक्रवर्ती को लेकर बीते दिन खबर सामने आई थी कि उन्हें अस्पताल में सीने में दर्द के बाद भर्ती कराया गया था। ऐसे में अब उनकी हेल्थ को लेकर एक स्टेटमेंट जारी किया गया है कि उन्हें ब्रेन स्ट्रॉक आया था। उन्हें Ischemic Cerebrovascular Accident (Stroke) आया था। अभी वो अस्पताल में ही एडमिट हैं। उनका इलाज जारी है। वो डॉक्टर्स की निगरानी में हैं।