Today’s Trending Bollywood News Updates: अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म ‘केसरी 2’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। ऐसे में इसकी रिलीज के बीच एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपना कथकली वाला लुक शेयर किया है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा कि सी शंकरन नायर ( C Sankaran Nair) ने हथियार के साथ नहीं लड़ा था बल्कि वो ब्रिटिश सरकार के खिलाफ कानून की लड़ाई लड़े थे। एक्टर का कथक वाला लुक काफी जंच रहा है। इसमें वो पहचान में भी नहीं आ रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी पहली तेलुगु फिल्म ‘जटाधारा’ की शूटिंग को पूरा कर लिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म की टीम के साथ फोटो शेयर की है। इसे शेयर करने का साथ ही लिखा, ‘मेरी पहली तेलुगु फिल्म जटाधारा की शूटिंग पूरी। बहुत मजा आया बहुत धमाल किया। अब और इंतजार नहीं कर सकती। एक शानदार अनुभव रहा।’

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे को लेकर चर्चा हो रही है कि ये जोड़ी जल्द ही अपकमिंग फिल्म में रोमांस करते हुए नजर आने वाली है। इंस्टेंट बॉलीवुड की मानें तो दोनों ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ के जरिए स्क्रीन पर रोमांस करते हुए दिख सकते हैं। हालांकि, इस रोमांटिक ड्रामा में दोनों स्टार की कास्टिंग को लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है। आपको बता दें कि इसके पहले इनकी जोड़ी फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ में नजर आ चुकी है। इसकी शूटिंग के दौरान कार्तिक और अनन्या के डेटिंग की खबरें मीडिया में खूब रही थीं हालांकि, बाद में ब्रेकअप की खबरें भी काफी रही हैं। वहीं, सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है। फिल्म ने 10 दिन में वर्ल्डवाइड 200 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। जबकि, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 150 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पाई है।

Live Updates
22:27 (IST) 9 Apr 2025
LIVE: जानें सनी देओल की 'जाट' को लेकर क्या कहते हैं ट्रेड एनालिस्ट

सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को रिलीज हुए 11 दिन पूरे हो चुके हैं और बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन खास नहीं रहा। फिल्म ने अब तक कुल 106.63 करोड़ का बिजनेस किया है। इसी बीच सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ भी रिलीज के लिए तैयार है, ऐसे में सबके मन में ये सवाल है कि सलमान खान स्टारर के बॉक्स ऑफिस पर पस्त होने के बाद क्या सनी देओल की ये फिल्म बॉलीवुड के लिए वरदान साबित हो पाएगी। ‘जाट’ 10 अप्रैल यानी कल रिलीज हो रही है और इसे लेकर ट्रेड एनालिस्ट अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। आइये जानें क्या कहती हैं उनकी रिपोर्ट… पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

21:25 (IST) 9 Apr 2025
Entertainment LIVE News: आरजे महवश ने युजवेंद्र चहल संग शेयर की नई तस्वीर

हाल ही में आरजे महवश ने अपने और युजवेंद्र के अफेयर की खबरों पर कहा था कि वो सिंगल हैं। अब एक बार फिर उन्होंने युजवेंद्र के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है। र आरजे महवश ने अपने युजवेंद्र चहल और उनकी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम, पंजाब किंग्स को समर्पित सोशल मीडिया पर एक नया पोस्ट शेयर किया है। हालांकि इस पूरे पोस्ट ने तुरंत ही नेटिज़न्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया, लेकिन एक तस्वीर खास तौर पर सामने आई, जिसमें महवश चहल के साथ सेल्फी लेती हुई दिखाई दे रही हैं।

21:18 (IST) 9 Apr 2025
Entertainment LIVE News: मनोज पहवा को नहीं पड़ता बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से फर्क

स्क्रीन से बात करते हुए, मनोज ने जिगरा में अपनी भूमिका के बारे में बात की, और कैसे यह उनकी सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस में से एक होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में विफल रही। “यह पहली बार नहीं है। मेरे साथ ऐसा कई बार हुआ है। कई बार, वास्तव में अद्भुत प्रदर्शन वाली फिल्में कभी दिन की रोशनी नहीं देख पाती हैं। वो रिलीज ही नहीं होती। कई बार ऐसा होता है कि कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काम नहीं करती हैं। मैं जो अप्रभावित रहता हूं, वह यह है कि मैं उस विशेष भूमिका को पूरा करने के बाद परवाह करना बंद कर देता हूं। मुझे परवाह नहीं है कि फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया है या नहीं।” उन्होंने कहा, “मैंने कई फिल्मों में अभिनय किया है जहां मुझे लगा कि मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन दुर्भाग्य से वे कभी रिलीज नहीं हुईं। ऐसा बहुत होता है। यह बहुत आम है।”

21:10 (IST) 9 Apr 2025
Entertainment LIVE News: IGL विवाद के बाद सामने आया अपूर्वा मुखीजा का वीडियो

अपूर्वा मुखीजा उर्फ ​​द रिबेल किड, जो समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के उस एपिसोड के दौरान पैनल में जजों में से एक थीं, जिसे लेकर लंबा विवाद चला। अपूर्वा ने बुधवार शाम को यूट्यूब पर उस विवादित एपिसोड के बारे में बात की और इस दौरान वो रोते हुए भी नजर आईं। उन्होंने बताया कि विवाद के बाद हालात कैसे हो गए थे, कैसे वो उससे बाहर आई हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

19:03 (IST) 9 Apr 2025
Entertainment LIVE News: 'रेड 2' में इलियाना डिक्रूज़ की जगह वाणी कपूर को देख फैंस ने किया सवाल

'रेड 2' के ट्रेलर में दिखाया गया है कि वाणी कपूर अजय देवगन की पत्नी हैं, लेकिन रेड में इलियाना डिक्रूज को उनके साथ दिखाया गया है। अब इसे लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर काफी सवाल किए हैं। अब ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान, जब अजय देवगन से सीक्वल में उनके किरदार की 'नई पत्नी' के बारे में पूछा गया और उन्होंने कहा, "आप इसे बहुत सारी हॉलीवुड फिल्मों में भी देखते हैं। फिर भी, शॉन कॉनरी अकेले जेम्स बॉन्ड नहीं हैं। यह वह किरदार है जिसका आप अनुसरण करते हैं, और फिर नए लोग आते रहते हैं।"

17:45 (IST) 9 Apr 2025
Entertainment LIVE News: चटोरी रजनी ने दिया था बेटे की अर्थी को कंधा

फूड व्लॉगर चटोरी रजनी के ऊपर 16 फरवरी को दुखों का पहाड़ टूट गया था, जब रोड एक्सीडेंट में उनके इकलौते बेटे का निधन हो गया। इसके बाद लंबे समय तक चटोरी रजनी ने सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी, लेकिन अब वो लाइव आकर फैंस के साथ अपने दिल का हाल शेयर कर रही हैं। कुछ दिन पहले रजनी ने बताया था कि वो बेटे के जाने के बाद खुद भी सुसाइड करना चाहती थीं। अब उन्होंने अपने दूसरे लाइव में बताया कि उन्होंने अपने पति के साथ मिलकर बेटे की चिता को मुखाग्नि दी और कंधा भी उन्होंने ही दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

16:59 (IST) 9 Apr 2025
LIVE: 'रेड 2' से लीक हुआ तमन्ना भाटिया का लुक

फिल्म 'रेड 2' से तमन्ना भाटिया का लुक लीक हो गया है। ये वीडियो उनके आइटम सॉन्ग का है, जिसे अब फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

14:48 (IST) 9 Apr 2025
LIVE: 77 साल की हुईं जया बच्चन

जया बच्चन आज 77 साल की हो चुकी हैं। जबलपुर में 9 अप्रैल 1948 को जन्मीं जया आज शुरू से ही अमिताभ बच्चन के साथ खड़ी रही हैं, फिर चाहे वो मुश्किल दौर रहा या फिर खुशी का माहौल। वह उनके हर उतार-चढ़ाव में साथ रहीं। ऐसे में आपको 70 के दशक का शुरुआती दिनों का किस्सा बता रहे हैं, जब अमिताभ का सभी ने साथ छोड़ दिया था तो कैसे जया बच्चन उनके साथ खड़ी रही थीं। पढ़िए पूरी खबर।

13:48 (IST) 9 Apr 2025
LIVE: लंदन में लगेगा शाहरुख खान और काजोल की फिल्म का स्टैच्यू

शाहरुख खान और काजोल की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' इंडियन सिनेमा के इतिहास की पहली फिल्म है, जिसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है। ऐसे में ये पहली भारतीय फिल्म होगी, जिसका स्टैच्यू लंदन में लगेगा। लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर पर शाहरुख खान और काजोल का कांस्य स्टैच्यू लगाया जाएगा। इसका ऐलान 2020 में किया गया था। फिल्म को ये सम्मान इसके 30 साल पूरे होने पर दिया जाएगा। आपको बता दें कि इस फिल्म से आदित्य चोपड़ा ने बतौर डायरेक्टर फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था।

13:30 (IST) 9 Apr 2025
LIVE: 22 अप्रैल से प्रशांत नील की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे जूनियर एनटीआर

जूनियर एटीआर को आखिरी बार फिल्म 'देवरा पार्ट 1' में देखा गया था। इसकी रिलीज के बाद वो प्रशांत नील के साथ अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में थे। ऐसे में अब वो घड़ी आ गई है, जब एक्टर इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। मेकर्स की ओर से एक्स यानी कि ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर करके जानकारी दी गई है कि 22 अप्रैल से जूनियर एनटीआर, प्रशांत नील की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।

13:08 (IST) 9 Apr 2025
LIVE: राम चरण के लिए लकी चार्म हैं साउथ की ये एक्ट्रेस

राम चरण इन दिनों फिल्म 'पेड्डी' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वह जान्हवी कपूर के साथ लीड रोल में नजर आने वाले हैं। ऐसे में देखना होगा कि ये नई जोड़ी स्क्रीन पर कमाल दिखा पाती है या नहीं। आप इस जोड़ी को पर्दे पर देखें इससे पहले आपको राम की उस हीरोइन के बारे में बताते हैं, जिसके साथ उन्होंने जब भी काम किया तो ब्लॉकबस्टर फिल्म दी। यहां तक कि उन्होंने जब पहली बार साथ में काम किया तो वो कल्ट फिल्म साबित हुई, जिसे लोग आज तक पसंद करते हैं। वो हिंदी में अजय देवगन के साथ भी रोमांस कर चुकी हैं। चलिए बताते हैं राम चरण की लकी चार्म मानी जाने वाली एक्ट्रेस और उनके साथ दी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में...

12:14 (IST) 9 Apr 2025
LIVE: 11 अप्रैल को इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें हॉरर फिल्म 'छोरी 2'

नुसरत भरूचा इन दिनों फिल्म 'छोरी 2' को लेकर चर्चा में हैं। ये एक हॉरर ड्रामा फिल्म है, जिसमें नुसरत के साथ एक्ट्रेस सोहा अली खान भी अहम रोल में हैं। ये फिल्म 11 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। इसे आप घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

11:32 (IST) 9 Apr 2025
LIVE: सोनाक्षी सिन्हा ने पूरी की तेलुगु फिल्म 'जटाधारा' की शूटिंग

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी पहली तेलुगु फिल्म 'जटाधारा' की शूटिंग को पूरा कर लिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म की टीम के साथ फोटो शेयर की है। इसे शेयर करने का साथ ही लिखा, 'मेरी पहली तेलुगु फिल्म जटाधारा की शूटिंग पूरी। बहुत मजा आया बहुत धमाल किया। अब और इंतजार नहीं कर सकती। एक शानदार अनुभव रहा।'

11:29 (IST) 9 Apr 2025
LIVE: पवन सिंह से ब्रेकअप पर बोलीं अक्षरा सिंह

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने एक बार फिर से पवन सिंह के साथ अपने रिश्ते और ब्रेकअप को लेकर बात की है। उन्होंने ब्रेकअप के बाद पावरस्टार से दोबारा मुलाकात को लेकर मुंहतोड़ जवाब दिया है। पढ़िए पूरी खबर।

11:02 (IST) 9 Apr 2025
LIVE: अक्षय कुमार ने 'केसरी 2' की रिलीज के बीच शेयर किया कथक वाला लुक

अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म 'केसरी 2' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। ऐसे में इसकी रिलीज के बीच एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपना कथकली वाला लुक शेयर किया है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा कि सी शंकरन नायर (C Sankaran Nair) ने हथियार के साथ नहीं लड़ा था बल्कि वो ब्रिटिश सरकार के खिलाफ कानून की लड़ाई लड़े थे। एक्टर का कथक वाला लुक काफी जंच रहा है। इसमें वो पहचान में भी नहीं आ रहे हैं।

09:57 (IST) 9 Apr 2025
LIVE: तंत्र विद्या से किस पर 'विजय' पाना चाहती हैं तमन्ना भाटिया? दिया जवाब

तमन्ना भाटिया इन दिनों फिल्म 'ओडेला 2' को लेकर चर्चा में हैं। यह एक हॉरर ड्रामा फिल्म है। फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में एक्ट्रेस से सवाल किया गया कि वो अपनी तंत्र मंत्र की विद्या से किस पर 'विजय' पाना चाहती हैं? इस 'विजय' वाले सवाल पर उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया कि अगर वो पैपराजी को अपने कंट्रोल में कर लें तो कैसा रहेगा। सारे पैपराजी को मुट्ठी में करना चाहती हैं। इस जवाब के बाद हंसने लगती हैं लेकिन, 'विजय' के सवाल को एक्टर विजय वर्मा के साथ जोड़ा जा रहा है, जिससे हाल ही में एक्ट्रेस का ब्रेकअप हुआ है।

09:51 (IST) 9 Apr 2025
LIVE: साड़ी में कहर बरपाती दिखीं कंगना शर्मा

एक्ट्रेस कंगना शर्मा इन दिनों पैपराजी के बीच काफी पॉपुलर हैं। वो कहीं भी जाती हैं तो पैपराजी उनको स्पॉट कर ही लेते हैं। ऐसे में अब उन्हें एक इवेंट में स्पॉट किया गया, जिसमें उनका साड़ी वाला अवतार देख फैंस दीवाने हो गए हैं। वायरल वीडियो में पैपराजी उनसे बैक टू फ्रंट फोटो और वीडियो क्लिक कराने के लिए कहते हैं तो वो कहती हैं, 'इसमें भी बैक टू फ्रंट चाहिए।' हालांकि, बाद में वो पोज देती भी हैं।

09:43 (IST) 9 Apr 2025
LIVE: 36 साल की हुईं स्वरा भास्कर, पढ़िए लव स्टोरी

स्वरा भास्कर आज 36 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 9 अप्रैल 1988 को हुआ था। साल 2009 में उन्होंने करियर की शुरुआत की। लेकिन, 'तनु वेड्स मनु' से उन्हें पहचान मिली थी। स्वरा फिल्मों के ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं। ऐसे में चलिए आपको उनकी लव स्टोरी के बारे में बताते हैं। पढ़िए पूरी खबर।

08:47 (IST) 9 Apr 2025
LIVE: विवाद के बाद अपूर्वा मखीजा को मिली ऐसी धमकियां

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर 'द रिबेल किड' अपूर्वा मखीजा ने इंस्टाग्राम पर कमबैक किया है। पहली पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें विवाद के दौरान कैसी-कैसी धमकियां मिली हैं। पढ़िए पूरी खबर।

08:09 (IST) 9 Apr 2025
LIVE: स्वरा भास्कर ने फिलिस्तीन का किया समर्थन

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर एक बार फिर से अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इजराइल के हमलों की निंदा की है और फिलिस्तीन का समर्थन किया है। पढ़िए पूरी खबर।

07:06 (IST) 9 Apr 2025
LIVE: पति के साथ यूं दिखीं तापसी पन्नू

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू को बीती शाम मुंबई में स्पॉट किया गया। इस दौरान अभिनेत्री अपने पति मैथियास बो के साथ दिखीं। तापसी को शॉर्ट ड्रेस में दिखा गया। एक्ट्रेस के ग्लैम को देख फैंस खूब रिएक्शन दे रहे हैं और उनके लुक को देख वो दिल हार गए हैं।

06:59 (IST) 9 Apr 2025
LIVE: कंगना रनौत को मिला 1 लाख का बिजली बिल, सरकार पर निकाला गुस्सा

बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हिमाचल सरकार पर गुस्सा निकाला है। उन्होंने हिमाचल वाले घर का एक लाख का बिजली बिल आने पर गुस्सा निकाला है। अभिनेत्री ने दावा किया कि वो इस रेसिडेंस पर नहीं रहती हैं, उसके बावजूद भी उन्हें एक लाख का बिल भेजा गया है।

06:57 (IST) 9 Apr 2025
LIVE: ‘सिकंदर’ ने 200 करोड़ के क्लब में मारी एंट्री

सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है। फिल्म ने 10 दिन में वर्ल्डवाइड 200 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। जबकि, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 150 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पाई है।

06:56 (IST) 9 Apr 2025
LIVE: कार्तिक आर्यन संग अपकमिंग फिल्म में रोमांस करेंगी अनन्या पांडे?

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे को लेकर चर्चा हो रही है कि ये जोड़ी जल्द ही अपकमिंग फिल्म में रोमांस करते हुए नजर आने वाली है। इंस्टेंट बॉलीवुड की मानें तो दोनों ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ के जरिए स्क्रीन पर रोमांस करते हुए दिख सकते हैं। हालांकि, इस रोमांटिक ड्रामा में दोनों स्टार की कास्टिंग को लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है। आपको बता दें कि इसके पहले इनकी जोड़ी फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ में नजर आ चुकी है। इसकी शूटिंग के दौरान कार्तिक और अनन्या के डेटिंग की खबरें मीडिया में खूब रही थीं हालांकि, बाद में ब्रेकअप की खबरें भी काफी रही हैं।