Today’s Trending Bollywood News Updates: हॉलीवुड जगत से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है कि मशहूर अभिनेता जीन हैकमैन का निधन हो गया है। उनके साथ ही उनकी पत्नी बेट्सी, न्यू मैक्सिको स्थित अपने घर में मृत पाए गए हैं। 95 वर्षीय एक्टर जीन हैकमैन और उनकी पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
अमेरिकी एक्ट्रेस मिशेल ट्राचटेनबर्ग को लेकर खबर सामने आ रही है कि उनका 39 साल की उम्र में निधन हो गया है। न्यूयॉर्क पोस्ट ने सोर्स के हवाला से लिखा कि उन्हें बुधवार सुबह सेंट्रल पार्क साउथ पर स्थित एक लग्जरी अपार्टमेंट के वन कोलंबस प्लेस में पाया गया था। यह भी बताया गया कि हाल ही में उनका लिवर ट्रांसप्लांट हुआ था। पेज सिक्स ने कहा कि उनकी मौत को संदिग्ध नहीं माना जा रहा है। न्यूयॉर्क पोस्ट की मानें तो अभी तक एक्ट्रेस की मौत की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। मिशेल को Buffy the Vampire’ Slayer और ‘गॉसिप गर्ल’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। वहीं, श्रुति हासन जल्द ही हॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। वो ब्रिटिश साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘द आई’ के जरिए इंटरनेशनल सिनेमा में डेब्यू करेंगी। साथ ही उनकी इस फिल्म को फिल्म फेस्टिवल के लिए भी चुना गया है। ये फिल्म फेस्टिवल हॉरर, साइंस-फिक्शन और फैंटेसी जॉनर की मूवीज को समर्पित है। इसे 27 फरवरी से 2 मार्च, 2025 तक आयोजित किया जाएगा। ‘द आई’ का निर्देशन डैफने श्मोन ने किया है।
प्राजक्ता कोली ने हाल ही में शादी की है और इस दौरान उन्होंने ढेर सारी मस्ती भी की। संगीत के फंक्शन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो गर्ल्स गैंग के साथ सुनील ग्रोवर के ‘जिंदगी बर्बाद हो गया’ पर मजेदार डांस करती दिख रही हैं।
‘डब्बा कार्टल’ की रिलीज से पहले इसके स्क्रीनिंग पर शबाना आजमी, फरहान अख्तर, शिबानी डांडेकर और रेखा एक साथ नजर आए। पैपराजी बार-बार रेखा जी रेखा जी कहते दिखे तो पोज देते हुए शबाना बोलीं- आप तो सिर्फ रेखा जी बोल रहे हैं।
वरुण धवन ने ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग शुरू कर दी है और गुरुवार को वरुण वर्सोवा में नजर आए। वो शूट से लौटे थे और उनका चेहरा लाल नजर आ रहा था, जिसे देख फैंस घबरा गए। मगर ये शूट के बाद का वीडियो है।
जोया अख्तर और रितेश सिद्धवानी ने ऐलान किया है कि फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ और ‘दिल चाहता है’ थिएटर में एक बार फिर से रिलीज होंगी।
‘दम लगा के हइसा’ को 10 साल पूरे हो चुके हैं और इस मौके पर आयुष्मान खुराना ने अपने 10 साल पुराने वर्जन के लिए लेटर लिखा है। पढ़ें….
म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम के दफ्तर में उन्हीं के ऑफिस बॉय ने 40 लाख की चोरी की थी। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। अब प्रीतम ने पुलिस से मुलाकात कर उनका धन्यवाद किया है।
एसएस राजामौली के दोस्त ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शख्स ने एक वीडियो शेयर कर कहा है कि उसके पास आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है, क्योकिं राजामौली ने एक औरत के लिए उसका करियर बर्बाद कर दिया है।
आशुतोष राणा ने वृंदावन जाकर प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि अगर वो उनको आशीर्वाद दे दें, तो वो सैनेटाइज हो जाएंगे।
अभिनेता Ashutosh Rana और पूज्य महाराज जी के बीच में क्या वार्ता हुई ? Bhajan Marg pic.twitter.com/s2HE1zWIlY
— Bhajan Marg (@RadhaKeliKunj) February 27, 2025
महाकुंभ का समापन हो चुका है और इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज के संगम घाट पहुंचे और उन्होंने घाटों की सफाई की। सफाई करते हुए सीएम योगी की तमाम तस्वीरें वायरल हुईं, जिनमें वो मुंह पर मास्क लगाए और हाथों में दस्ताने पहने नजर आ रहे हैं। इसे लेकर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने उन पर तंज कसते हुए सवाल किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
तारा सुतारिया के एक्स बॉयफ्रेंड आजर जैन ने हाल ही में अलेखा आडवाणी से शादी की। जो तारा सुतारिया की भी दोस्त रह चुकी हैं। अपनी शादी में आदर ने कहा था कि उन्होंने 20 सालों तक टाइमपास किया, उन्हें प्यार सिर्फ अलेखा से हुआ। इस बयान के बाद तारा सुतारिया की मां ने बिना नाम लिए एक पोस्ट लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था।
तारा की मां टीना सुतारिया ने लिखा, “अगर आपका बॉयफ्रेंड/पति कभी भी आपके प्रति असम्मानजनक कुछ भी कहता है, तो उससे कहें कि वह इसे एक कागज के टुकड़े पर लिख ले, उसकी कार में बैठे, ड्राइव करे और उसे अपनी मां को दे दे, या फिर उसे अपनी बेटी को सौंप दे। अगर वह यह बात अपनी मां से नहीं कह सकता या नहीं चाहता कि कोई दूसरा आदमी उसकी बेटी से यह बात कहे, तो उसे आपसे यह बात नहीं कहनी चाहिए थी।”
हॉलीवुड जगत से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है कि मशहूर अभिनेता जीन हैकमैन का निधन हो गया है। उनके साथ ही उनकी पत्नी बेट्सी, न्यू मैक्सिको स्थित अपने घर में मृत पाए गए हैं। 95 वर्षीय एक्टर जीन हैकमैन और उनकी पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को ईद 2025 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में अब इस मूवी के टीजर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। साजिद नाडियाडवाला ने पोस्ट शेयर करके जानकारी दी है कि इसका टीजर आज यानी कि अभी कुछ ही देर में जारी किया जाएगा। इसके लिए 3.33 का समय तय किया गया है।
The wait is almost over. Set your reminders to see the Film Teaser of Sikandar tomorrow at 3:33 PM! ?#SikandarTeaser L O A D I N G ⏳ #SajidNadiadwala’s #Sikandar
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) February 26, 2025
Directed by @ARMurugadoss
@BeingSalmanKhan @iamRashmika @DOP_Tirru @ipritamofficial @Music_Santhosh… pic.twitter.com/qLqRAHw61c
भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव की एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें एक्टर को बिहार के बाहुबल से धमकी मिल रही है। इसमें उनसे कहा जाता है कि वो उनके मुंह पर गोली मारेगा। यहां पढ़िए पूरी खबर।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन को लेकर हाल ही में खबर सामने आई कि उन्होंने अमिताभ बच्चन के ओसिवारा फ्लैट में किराए पर रहती हैं। ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि वो इस फ्लैट के लिए महीने का लाखों रुपए किराया देती हैं। विरल बयानी की पोस्ट की मानें तो एक्ट्रेस इस फ्लैट के लिए हर महीने 16-17 लाख रुपए किराया देती हैं।
तेलुगु के मशहूर फिल्म अभिनेता और लेखक पोसानी कृष्ण मुरली को लेकर खबर सामने आ रही है कि उन्हें हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्नामय्या जिले के पुलिस अधीक्षक बी कृष्ण राव ने पीटीआई से बताया कि कृष्ण मुरली को हैदराबाद में रात 8.45 बजे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभिनेता को हैदराबाद के येलारेड्डीगुडा में न्यू साइंस कॉलोनी के पास उनके आवास से हिरासत में लिया है। हालांकि, उनकी गिरफ्तारी के कारण के बारे में पुलिस से अभी स्पष्टीकरण आना बाकी है।
प्राजक्ता कोली ने 25 फरवरी को लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड से शादी रचा ली। उनकी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आईं, जिसमें उनके लुक की जमकर तारीफ हुई। एक्ट्रेस ने वृषांक के साथ शादी रचाई है, जो कि नेपाल से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में अब शादी के बाद ससुराल में वेलकम की तस्वीरों को प्राजक्ता ने शेयर किया है, जिसमें देख सकते हैं कि उनका वहां पर परिवार और दोस्तों ने ग्रैंड वेलकम किया है।
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने पिछले साल इंटरफेथ मैरिज की थी, जिसके बाद उनके धर्म परिवर्तन की चर्चा खूब रही थी। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने इस पर दो टूक जवाब दिया है। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा। पढ़िए पूरी खबर।
‘फ्रेंड्स’ एक्टर Matthew Perry की मौत को लेकर खुलासा हुआ है कि उनके निधन से पहले उन्हें केटामाइन इंजेक्शन के 27 शॉट्स दिए गए थे। मैथ्यू का निधन अक्टूबर 2023 में हुआ था। ऐसे में अब उनकी मौत को लेकर बड़ा खुलासा उनकी डॉक्यूमेंट्री में हुआ है।
विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म देश ही नहीं दुनियाभर में कमाल का प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में महाशिवरात्रि पर फिल्म की कमाई मे उछाल दर्ज की गई है। चलिए बताते हैं इसकी 13वें दिन की कमाई के बारे में।
छत्रपति संभाजी पर बनी फिल्म ‘छावा’ इन दिनों सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने बवाल काट दिया है। ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि दिल्ली में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली के साकेत में स्थित सेलेक्ट सिटी मॉल के पीवीआर ऑडी-3 सिनेमाघर की स्क्रीन में आग लग गई। जैसे ही इस घटना की सूचना मिली तुरंत आग को बुझाने के लिए छह फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
अमेरिकी एक्ट्रेस मिशेल ट्राचटेनबर्ग को लेकर खबर सामने आ रही है कि उनका निधन हो गया है। न्यूयॉर्क पोस्ट ने सोर्स के हवाले से बताया कि 39 साल की उम्र में मिशेल का निधन हे गया। उन्होंने हाल ही में लीवर ट्रांसप्लांट करवाया था। पढ़िए पूरी खबर।
शाहरुख खान को लेकर खबर सामने आ रही है कि वो मन्नत के फ्लोर को बढ़ा रहे हैं और इसका काम शुरू हो गया है। ऐसे में अब एक्टर परिवार के साथ किराए के घर में शिफ्ट हो गए हैं। कोईमोई की रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने पाली हिल्स के इलाके में एक लग्जरी अपार्टमेंट किराए पर लिया है। ऐसे में अब इस घर के लिए वो कितना पैसा चुका रहे हैं इसकी भी जानकारी सामने आ रही है। कोईमोई की रिपोर्ट की मानें तो वो इसके लिए 24 लाख रुपए महीना किराया दे रहे हैं। हालांकि, इसे लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है।
इरफान खान आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन, उन्हें उनके अभिनय के लिए जाना जाता है। ऐसे में अब उन्हें लेकर खबर सामने आ रही है कि उन्हें महाराष्ट्र के एक गांव ने अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि दी है। एक वीडियो में दावा किया गया है कि इगतपुरी इलाके के ग्रामीण इरफान खान की फिल्में देखने के लिए 30 किलोमीटर की यात्रा करते थे। ऐसे में अब इस गांव की ओर से खुद ही इसका री-नेम किया गया और इसे बदलकर हीरो ची वाड़ी कर दिया गया है।
श्रुति हासन जल्द ही हॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। वो ब्रिटिश साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘द आई’ के जरिए इंटरनेशनल सिनेमा में डेब्यू करेंगी। साथ ही उनकी इस फिल्म को फिल्म फेस्टिवल के लिए भी चुना गया है। ये फिल्म फेस्टिवल हॉरर, साइंस-फिक्शन और फैंटेसी जॉनर की मूवीज को समर्पित है। इसे 27 फरवरी से 2 मार्च, 2025 तक आयोजित किया जाएगा। ‘द आई’ का निर्देशन डैफने श्मोन ने किया है।
अमेरिकी एक्ट्रेस मिशेल ट्राचटेनबर्ग को लेकर खबर सामने आ रही है कि उनका 39 साल की उम्र में निधन हो गया है। न्यूयॉर्क पोस्ट ने सोर्स के हवाला से लिखा कि उन्हें बुधवार सुबह सेंट्रल पार्क साउथ पर स्थित एक लग्जरी अपार्टमेंट के वन कोलंबस प्लेस में पाया गया था। यह भी बताया गया कि हाल ही में उनका लिवर ट्रांसप्लांट हुआ था। पेज सिक्स ने कहा कि उनकी मौत को संदिग्ध नहीं माना जा रहा है। न्यूयॉर्क पोस्ट की मानें तो अभी तक एक्ट्रेस की मौत की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। मिशेल को Buffy the Vampire’ Slayer और ‘गॉसिप गर्ल’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।