Today’s Trending Bollywood News Updates: सलमान खान और रश्मिका मंदाना इन दिनों फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। इसे 30 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में इसके ट्रेलर रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। अब फैंस का ये इंतजार खत्म होने वाला है। इसे आज यानी कि 23 मार्च को 4 बजे रिलीज किया जाएगा। ट्रेलर रिलीज इवेंट मुंबई में रखा गया है।

‘पुष्पा 2’ की रिलीज के बाद से अल्लू अर्जुन की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ है। फिल्ममेकर्स की लाइन लगी हुई है। हर कोई उनके साथ काम करना चाहते हैं। ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि वो इंडिया के हाईएस्ट पेड एक्टर बन चुके हैं। वो एटली कुमार के साथ फिल्म A6 को लेकर चर्चा में हैं। बताया जा रहा है कि इसके लिए उन्होंने इस फिल्म के लिए मोटी रकम चार्ज की है। इंस्टेंट बॉलीवुड की पोस्ट की मानें तो अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म के लिए 175 करोड़ चार्ज किए हैं। इसी के साथ ही वो इंडियन सिनेमा के हाईएस्ट पेड एक्टर बन चुके हैं। अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। ई-टाइम्स के अनुसार, अक्षय कुमार ने इस फिल्म की रिलीज का ऑफिशियल ऐलान किया है। 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म के सीक्वल को 18 अप्रैल 2025 को रिलीज किया जाएगा। साथ ही फिल्म का टीजर 24 मार्च को जारी किया जाएगा।

Live Updates
19:11 (IST) 23 Mar 2025
Bollywood News LIVE: अक्षय कुमार ने नहीं ली कोई फीस

पिंकविला से बात करते हुए पृथ्वीराज ने अक्षय के बारे में कहा कि मैंने अक्षय कुमार के साथ एक फिल्म बनाई है, सर। उन्होंने एक भी रुपया नहीं लिया। उन्होंने केवल इतना कहा, 'अगर फिल्म पैसा कमाती है, तो मैं अपना मेहनताना लूंगा।' फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, और उन्होंने कोई पैसा नहीं लिया।"

19:10 (IST) 23 Mar 2025
Bollywood News LIVE: हनी सिंह ने यश को बताया बड़ा भाई

हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर यश के साथ अपनी बातचीत का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें केजीएफ स्टार का परिचय देते हुए कहते हैं सुना जा सकता है कि मैं तुमसे प्यार करता हूं भाई। हमारी एक ही कहानी है। जब हम एक-दूसरे के साथ शेयर कर रहे थे, तो यह एक सच्चे भाईचारे के पल की तरह लगा। मुझे कर्नाटक में अपना पल मिल गया है।

18:11 (IST) 23 Mar 2025
Bollywood News LIVE: 'सिकंदर' का ट्रेलर हुआ रिलीज

एआर मुरुगादॉस द्वारा लिखित, निर्देशित और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘सिकंदर’ को लेकर लोगों के बीच अच्छा खासा क्रेज बना हुआ है। इस मूवी में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी फैंस को देखने को मिलने वाली हैं और ऐसा पहली बार होगा, जब लोगों को पहली बार बड़े पर्दे पर इनकी केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। ऐसे में हर कोई उन्हें देखने के लिए उत्साहित है और अब दर्शकों की इसी एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

15:38 (IST) 23 Mar 2025
LIVE: 50 पार बोल्ड सीन्स देकर छा गईं ये एक्ट्रेसेस

आज के समय में फिल्मों और सीरीज में बोल्ड सीन्स का होना आम बात हो गई है। इंडस्ट्री की सीनियर एक्ट्रेसेस भी इसे करने से नहीं हिचकिचाती। ऐसे में आज आपको 50 से ज्यादा उन अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने बवाल ही काट दिया था। इसमें काजोल और तब्बू जैसी अभिनेत्रियों के नाम शामिल हैं। पढ़िए पूरी खबर।

13:53 (IST) 23 Mar 2025
LIVE: थोड़ी देर में खत्म होगा 'सिकंदर' के ट्रेलर का इंतजार

सलमान खान और रश्मिका मंदाना इन दिनों फिल्म 'सिकंदर' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। इसे 30 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में इसके ट्रेलर रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। अब फैंस का ये इंतजार खत्म होने वाला है। इसे आज यानी कि 23 मार्च को 4 बजे रिलीज किया जाएगा। ट्रेलर रिलीज इवेंट मुंबई में रखा गया है।

13:33 (IST) 23 Mar 2025
LIVE: तलाक के बाद बुरी तरह टूट गए थे आमिर खान

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा किया है कि उन्हें पहली शादी टूटने के बाद शराब की लत लग गई थी। वो डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। पढ़िए पूरी खबर।

12:16 (IST) 23 Mar 2025
LIVE: कब रिलीज होगी अनुष्का शर्मा की 'चकदा एक्सप्रेस'?

अनुष्का शर्मा अपने कमबैक को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं। चर्चा थी कि एक्ट्रेस फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' से वापसी करने वाली हैं। फिल्म बन चुकी है। हालांकि, ये अभी तक रिलीज नहीं की गई है। एक्टर दिब्येंदु भट्टाचार्य ने इस पर बात की है। पढ़िए पूरी खबर।

11:09 (IST) 23 Mar 2025
LIVE: 'मडगांव एक्सप्रेस' को हुए एक साल

प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी और दिव्येंदु शर्मा स्टारर फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' की रिलीज को एक साल का वक्त हो गया है। ये एक कॉमेडी ड्रामा मूवी थी। इस खास मौके पर अविनाश तिवारी ने फिल्म के सेट से इनसाइड फोटोज को शेयर किया है।

09:07 (IST) 23 Mar 2025
LIVE: सलमान खान को हीरो नहीं समझते थे सूरज बड़जात्या

सूरज बड़जात्या ने सलमान खान के साथ अपनी पहली मुलाकात की जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि पहली मुलाकात में वो सलमान को हीरो मैटेरियल नहीं समझते थे। वजह थी कि उनकी हाइट छोटी थी और एक्टर का डांस भी नहीं आता था। लेकिन फिर भी उन्होंने 'मैंने प्यार किया' में साइन किया। पढ़िए पूरी खबर।

08:12 (IST) 23 Mar 2025
LIVE: सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े 2 केस बंद

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती को क्लीन चीट मिल गई है। सीबीआई की ओर से क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की गई है, जिसमें बताया गया है कि ये हत्या नहीं नहीं सुसाइड है। एक्टर की मौत के मामले में 2 केस भी बंद कर दिए गए हैं। पढ़िए पूरी खबर।

08:12 (IST) 23 Mar 2025
LIVE: रिया चक्रवर्ती ने वकील का CBI को धन्यवाद

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में रिया चक्रवर्ती को बड़ी राहत मिली है। दिवंगत एक्टर के पिता का आरोप था कि रिया ने उनके बेटे को मौत के लिए उकसाया और अकाउंट से 15 करोड़ रुपए भी लिए। इस केस में एक्ट्रेस को सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट में क्लीन चीट मिली है। साथ ही इस मामले में दो केस भी बंद किए गए हैं, जिसके बाद एक्ट्स के वकील ने सीबीआई का धन्यवाद किया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

07:06 (IST) 23 Mar 2025
LIVE: महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे के साथ मंच शेयर करते दिखे सलमान खान

सलमान खान का 'सिकंदर' की रिलीज के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखने के लिए मिला कि वो महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के साथ मंच साझा करते हुए नजर आ रहे हैं। एकनाथ शिंदे, सलमान का हाथ पकड़कर उनके साथ पोज देते हुए भी नजर आते हैं।

07:04 (IST) 23 Mar 2025
LIVE: अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ की रिलीज का ऐलान

अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। ई-टाइम्स के अनुसार, अक्षय कुमार ने इस फिल्म की रिलीज का ऑफिशियल ऐलान किया है। 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म के सीक्वल को 18 अप्रैल 2025 को रिलीज किया जाएगा। साथ ही फिल्म का टीजर 24 मार्च को जारी किया जाएगा।

07:04 (IST) 23 Mar 2025
LIVE: अल्लू अर्जुन बने इंडिया के हाईएस्ट पेड एक्टर

‘पुष्पा 2’ की रिलीज के बाद से अल्लू अर्जुन की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ है। फिल्ममेकर्स की लाइन लगी हुई है। हर कोई उनके साथ काम करना चाहते हैं। ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि वो इंडिया के हाईएस्ट पेड एक्टर बन चुके हैं। वो एटली कुमार के साथ फिल्म A6 को लेकर चर्चा में हैं। बताया जा रहा है कि इसके लिए उन्होंने इस फिल्म के लिए मोटी रकम चार्ज की है। इंस्टेंट बॉलीवुड की पोस्ट की मानें तो अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म के लिए 175 करोड़ चार्ज किए हैं। इसी के साथ ही वो इंडियन सिनेमा के हाईएस्ट पेड एक्टर बन चुके हैं।