बॉलीवुड फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अशोक पंडित बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। इस बार अशोक पंडित ने ट्वीट कर आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) पर निशाना साधा है। अशोक पंडित ने संजय सिंह द्वारा दिए गए एक बयान को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पहले केजरीवाल जी को सच बोलना सिखाइये बाक़ी हम देख लेंगे संजय जी !’
दरअसल न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में संजय सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘पहले कहा गया कि हमारे 3 जवान शहीद हुए फिर बताया गया कि 20 जवान शहीद हुए हैं। फिर बताया गया कि हमारा कोई जवान चीन के कब्जे में नहीं है कल जानकारी मिली कि 10 जवानों को चीन से छुड़ाया गया है। ऐसे गंभीर मसले पर केंद्र की भाजपा सरकार देश से झूठ क्यों बोल रही है?’
पहले केजरीवाल जी को सच बोलना सिखाइये बाक़ी हम देख लेंगे संजय जी ! https://t.co/aSqzyu3NRx
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) June 19, 2020
इस ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘पहले केजरीवाल ने कहा कि वह राजनीति में नहीं आएंगे और फिर उन्होंने पार्टी बनाई। फिर उन्होंने कहा कि मैं बच्चों की कसम खाता हूं कि कांग्रेस का समर्थन नहीं लूंगा, फिर उन्होंने कांग्रेस का समर्थन लिया। उन्होंने कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने का वादा किया, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।’
First Kejriwal said he won’t enter politics then he formed party.
Then he said I won’t take Congress support swearing on children then he took congress support.
He promised to take action on Congress corruption, still no action.
He said I won’t take car and house then he took it.— Neo (@Neo86477095) June 19, 2020
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘दिल्ली संभल नही रही हैं इन लोगों से और ये बात चीन की कर रहे हैं।’ ऐसा पहली बार नही है कि अशोक पंडित अपने ट्वीट के जरिए सुर्खियों में आए हों इससे पहले फिल्ममेकर का एक ट्वीट काफी वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसा था।
अशोक पंडित ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए लिखा था कि, ”महिलाओं के खिलाफ हिंसा से लड़ने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने ट्रिपल तलाक को समाप्त कर दिया, जिसका आपने और आपकी पार्टी ने विरोध किया था। इसे ही पाखंड कहाजाता है। कभी कभी हैरानी होती है उन लोगों पर जिनको इस शख्स में प्रधानमंत्री दिखता है।’