बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश दौरे को लेकर तंज कसा है। उन्होंने दावा किया कि राहुल अपनी पार्टी के नेताओं से ही नहीं मिलते हैं। उनकी प्राथमिकताएं अलग हैं। सिमी ने ट्विटर हैंडल पर लिखा,”राहुल गांधी हर महीने विदेश चले जाते हैं। वो भारत में पार्टी के लोगों से मिलने से इनकार क्यों कर देते हैं? मैं कई लोगों को जानती हूं जिन्होंने उनसे मिलने के लिए महीनों तक मिन्नते कीं लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।’

सिमी ग्रेवाल ने आगे लिखा, ‘मौजूदा परिस्थितियों और हावभाव को देखकर नहीं लगता कि ये जीत की रणनीति है? और लोग अभी भी उनसे (राहुल गांधी) से उम्मीदें लगाए बैठे हैं।” सिमी ग्रेवाल के इस ट्वीट पर तमाम यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया देने लगे।

सिमरन नाम के यूजर ने लिखा,”क्या आपमें नरेंद्र मोदी से यही सवाल पूछने की हिम्मत है?” जिसपर सिमी ने जवाब देते हुए लिखा,”क्या बेमतलब का सवाल है।” नारायण कनन ने लिखा,”उन्हें (कांग्रेस को) अपनी दुकान बंद करके आम आदमी पार्टी से हाथ मिला लेना चाहिए। ये खत्म हो चुके हैं।” पी. उदय शंकर ने लिखा,”बात ये है कि पार्टी के कार्यकर्ता भी वंशवाद से परेशान हो चुके हैं। पार्टी के मालिक खुद ही अड़ियल रवैया दिखा रहे हैं।”

वॉन्डरर नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया,”वो टाइम पास की तरह राजनीति कर रहे हैं, कोई दिलचस्पी नहीं है। ये जरूरी नहीं है कि अगर आपका परिवार बस चलाता है तो आप भी बस चलाएंगे। ये साफ दिखता है कि वो सामान्य जीवन जीना चाहते हैं। इसलिए वो कभी-कभी हर बात को ही नजरअंदाज कर देते हैं।”

डॉक्टर राज ने लिखा,”बिल्कुल सच। राहुल गांधी ने बार-बार साबित किया है कि वो एक अनिच्छुक राजनेता, भ्रमित संचारक हैं और उनकी कोई स्पष्ट दृष्टि नहीं है। इन गुणों के साथ एक नेता के सफल होने की उम्मीद कैसे की जा सकती है?” इनके अलावा कई यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं।

आपको बता दें कि सिमी ग्रेवाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने विचारों को खुलकर रखती हैं। एक्ट्रेस और टीवी होस्ट होने के साथ-साथ सिमी एक अच्छी लेखिका, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं। सिमी को उनकी एक्टिंग से ज्यादा उन्हें स्टार प्लस के टॉक शो ‘Rendezvous with Simi Garewal’ के लिए जाना जाता है। उन्होंने साल 1962 में फिरोज खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था।