बॉलीवुड इंडस्ट्री की लोकप्रिय अदाकाराओं में से एक लीजा हेडन (Lisa Haydon) आज अपना 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका पूरा नाम एलिजाबेथ मेरी हेडन है। एक्ट्रेस का जन्मदिन 17 जून, 1986 को चेन्नई तमिलनाडु में हुआ था। भारत में आकर मॉडलिंग शुरू करने से पहले लीजा अफगानिस्तान और अमेरिका में रह चुकी हैं। लीजा हेडन ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया है। लीजा ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत काफी छोटी उम्र से ही कर दी थी। बहुत कम लोग जानते हैं कि वरुण धवन भी लीजा हेडन को दिल दे बैठे थे।
16 साल की उम्र में लीजा से शादी करना चाहते थे वरुण धवन: एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने खुलासा किया था कि 16 साल की उम्र में ही उनका दिल एक्ट्रेस और मॉडल लीजा हेडन पर आ गया था। उन्होंने कहा था कि जब वो महज 16 साल के थे तब उन्होंने एक पार्टी में लीजा हेडन को देखा था। तब तक लीजा हेडन कुछ खास मशहूर नहीं हुई थी।
हालांकि वो एक अच्छी मॉडल थीं। वरुण उनसे शादी करना चाहते थे। और उन्होंने यह बात जाकर लीजा को बताई भी थी। लेकिन क्योंकि वरुण लीजा से उम्र में छोटे थे इसलिए लीजा ने उनकी बात पर ज्यादा ध्यान ही नहीं दिया था
किंगफिशर कैलेंडर में आईं थीं नजर: बता दें एक्टिंग से पहले लीजा विज्ञापन की दुनिया में बहुत फेमस थीं। भारत में उनका पहला विज्ञापन हुंडई i20 कार के लिए था जबकि ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने स्ट्रेच मार्क क्रीम का पहला एड किया था। लीजा हेडन साल 2011 में विजय माल्या के किंगफिशर कैलेंडर के लिए भी फोटोशूट करवा चुकी हैं।
इन फिल्मों आ चुकी हैं नजर: लीजा बॉलीवुड में ‘आयशा’, ‘रास्कल’, ‘क्वीन’, ‘द शौकीन्स’,’संता बंता प्राइवेट लिमिटेड’, ‘हाउसफुल-3’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा लीजा का ऋतिक रोशन के साथ वोग मैग्जीन के जनवरी 2017 एडिशन के लिए कराया गया फोटोशूट काफी चर्चा में रहा था। बता दें 29 अक्टूबर 2016 को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड डिनो लालवानी से शादी की थी। दोनों थाईलैंड के फुकेट में स्थित अमनपुरी बीच रिजॉर्ट में शादी के बंधन में बंधे थे। लीजा के पति पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश एंटरप्रेन्योर गुल्लू ललवानी के बेटे हैं।