बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने पहुंची। इस दौरान सीएम ने उन्हें एक ‘जिला-एक उत्पाद’ महत्वाकांक्षी परियोजना से जुड़ा एक गिफ्ट हैंपर भी को दिया। मुख्यमंत्री के ऑफिशियल अकाउंट से कंगना रनौत से मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर साझा की गई है।
सीएम योगी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया कि ‘मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज से आज लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर सुविख्यात फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत जी ने शिष्टाचार भेंट की।’ कंगना और सीएम योगी की मुलाकात वाली तस्वीर पर लोग अपनी राय दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: रिम्पी नाम की यूजर ने लिखा कि ‘माननीय मुख्यमंत्री जी, आप अभिनेत्री कंगना रानौत जी से भेंट कर रहे हैं, मगर 6800 पीड़ित शिक्षक 4 महीने से आपसे निवेदन कर रहे हैं। बेटियों को सड़क पर पीटा जा रहा है। थोड़ा सा ध्यान शोषित, पिछड़ी, दलित बेटियों पर भी दीजिये।’ जय सिंह यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यूपी में आज कल शिष्टाचार भेंट किया जा रहा है, न तो रोजगार की बात हो रही है ना तो किसानों की बात हो रही है और ना महंगाई की बात हो रही है।’
अभिषेक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बढ़िया है, मुख्यमंत्री जी से मिलने के लिए पिछले 3 साल से गुहार लगा रहा हूं लेकिन एक बार भी नहीं मिल पाया। आम आदमी सरकार बनवाता है, बस उसका इतना ही योगदान है क्या सरकार में?’ नीरज पाण्डेय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कभी रोजगार की बात पर भी शिष्टाचार कर लिया करो, मुख्यमंत्री जी।’
दिनेश पाण्डेय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘योगी, हम भी आपसे मिलना चाहते हैं, कैसे मुलाकात हो सकती है बतायेंगे?’ राकेश सहाय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जब प्रदेश बाहरी समस्याओं से जूझ रहा है! तब नौटंकी करके धन कमाने वाले प्रतिनिधियों से मिलना कितना उचित है आदरणीय! यह सरकारी अकाउंट है, इसकी कुछ मर्यादाएं होनी चाहिए!’
अंकित यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बस यही सब होगा कि कुछ विकास भी होगा उत्तर प्रदेश का?’ सुनील यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मुझे खुशी है कि भारत जल्द ही हिमालय की चोटी पर होगा।’ इमरान खान नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कंगना जी अपने असली अवतार में नहीं थी।’